Shuru
Apke Nagar Ki App…
नए वर्ष की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन आभार
फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
नए वर्ष की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन आभार
More news from राजस्थान and nearby areas
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज के मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली चंदेरिया चित्तौरगढ़ राजस्थान में निवास करने वाले दुखियों का दुःख दूर करने वाले सुख संपत्ति आनंद वैभव खुशहाली बरसाने वाले आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- बाली की सरज़मीं पर ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स पर अज़ीमुशान नातिया जलसा आयोजित। बाली। पाली बाली। अजमेर शरीफ के ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स के मुबारक मौके पर बाली की सरज़मीं पर शनिवार रात नमाज़-ए-ईशा के बाद एक अज़ीमुशान नात, मनकबत व शेरो-शायरी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह भव्य आयोजन मौला अली कमेटी बाली की ओर से अकरम खांजी की गली, बाल उद्यान के पास रखा गया, जिसमें बड़ी शानो-शौकत के साथ श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। जलसे का आगाज़ जमा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना सिराजुद्दीन अशरफी ने कुरान-ए-पाक की तिलावत से किया। इसके पश्चात बाली के मशहूर नातख्वां सैयद इम्तियाज अली एवं सैयद इमरान अली ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में नात-ए-पाक पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी नातख्वानों ने शिरकत की। हिम्मतनगर (गुजरात) से आए महमूद-ए-मुस्तजाब साहब, जनाब मेहबूब साहब, बुलबुले मुस्तजाब जनाब मोईनुद्दीन साहब, गुजरात से नक़ीब-ए-हिंदोस्तान ज़ीशान बरकाती साहब तथा मुंबई से बुलबुले बाग़-ए-मदीना सलमान रज़ा अशरफी ने अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नातिया कलाम के माध्यम से हज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत, अली शेर-ए-ख़ुदा, गौस-ए-पाक एवं ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में बयान किया गया। नातों और मनकबत के दौरान मुस्लिम समाज के लोग झूम उठे। मौला अली कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में नारे-ए-तकबीर, नारे-ए-रिसालत और अली हैदर के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। आयोजन में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही और अंत में मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की गई।4
- राजस्थान की जीवन रेखा अरावली पर्वतमाला एवं मनरेगा योजना को समाप्त करने की साजिश को हमें एकजुट होकर रोकना है ---- विधायक परमार ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया खेरवाडा, 28 दिसम्बर। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जीवन रेखा अरावली पर्वतमाला खनन माफियाओं से एवं मनरेगा योजना को समाप्त करने की साजिश के विरोध में हमें एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने के साथ ही आम जनता तक यह बात पहुँचाने का आव्हान किया। डाक्टर परमार आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाडा के प्रांगण में महात्मा गॉंधी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आव्हान पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं गरीबों के अधिकार मनरेगा योजना को बचाने के लिए आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का अधिकतर भाग अरावली पर्वतमाला में आता है। जिसकी पर्यावरण, जलवायु, वर्षा एवं बढते हुए रेगिस्तान को रोकने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। डाक्टर परमार ने कहा कि केन्द्र सरकार का आदेश जनता को गुमराह करने के लिए है, जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं बदलेगा, अरावली पर्वतमाला पर खतरा बना रहेगा। इसके लिए हमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश - निर्देश के अनुसार आगे कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यालय पर झण्डा रोहण करने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाक्टर दयाराम परमार के नेतृत्व में अरावली पर्वतमाला बचाने के लिए आम जनता में जागरुकता लाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाडा से " जनजागरण " पैदल मार्च निकाला गया। कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस -------------------------------------- विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने देश को आजाद करवाने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी भारत का सबसे पुराना राजनीतिक दल है। इसकी स्थापना 28 दिसम्बर 1885 ई में मुम्बई में गोकुलदास तेजपाल संस्कृति महाविद्यालय के भवन में की गई थी। इसके संस्थापक ए. ओ. ह्रुम थे और प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी बनाये गए थे। वर्तमान कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे है। उन्होंने कहा कि हमें साथ मिलकर कांग्रेस की सोच और विचारधारा को जन - जन तक पहुँचाना है। समारोह को ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा ने भी सम्बोधित किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश मीणा, विशिष्ट अतिथि देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के उपाध्यक्ष कान्ति लाल पटेल, संगठन महासचिव गजेन्द्र कोठारी, महासचिव पन्नालाल परमार, पूर्व प्रधान खेरवाडा पुष्पा मीणा, पूर्व प्रधान नयागांव कमला देवी परमार, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष फैज मोहम्मद मकरानी, अब्दुल रज्जाक मकरानी, कोषाध्यक्ष भरत जैन, महासचिव मोहन लाल औदिच्य, संगठन महासचिव प्रदीप भणात,राकेश जैन, नफीसा बानो, रतन लिम्बात, अमृतलाल सालवी, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, कांग्रेस नयागांव मण्डल अध्यक्ष बसन्त कुमार सोलवीया,ग्राम पंचायत असारीवाडा प्रशासक सुरेश अहारी, थाणा ग्राम पंचायत प्रशासक देवी सिंह गरासिया, ग्राम पंचायत बडला प्रशासक टीना मीणा, भोमटावाड ग्राम पंचायत प्रशासक अजय डामोर, ग्राम पंचायत जवास प्रशासक रमेश मीणा, ग्राम पंचायत परबीला के प्रशासक बदामी लाल मीणा, गोरी शंकर बोदर, कन्हैयालाल परमार, प्रभु लाल सोलवीया,रणजीत भगोरा,हींका प्रशासक बाबूलाल मीणा, नगर अध्यक्ष राजकुमार जैन, देहात जिला कांग्रेस ओ बी सी सचिव लोकेश बसरे, फिरोज खान, नितेश अग्रवाल, सरफराज , पंचायत कांग्रेस इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डोर, नान सिंह गरासिया,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी, राजेश उपाध्याय, शान्ति लाल बोडात, पूर्व सरपंच धनजी परमार, सुखलाल गरासिया, हीरालाल फनात, रामजी भाई पटेल,हुरमालसिंह बोडात, लक्ष्मण दरंगा,थावरचंद लट्टा,शंकर लाल डोडियार,सहीत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।7
- जालौर शहर के नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन हुआ तराना ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि महीने के हर अंतिम रविवार को नेहरू पार्क में संगीत में तराना कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी संगीत के माध्यम से तनाव मुक्त होते हैं आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों द्वारा धार्मिक भजन देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई डायरेक्टर भूतड़ा ने बताया कि नेहरू पार्क में रोजाना सवेरे योग का कार्यक्रम भी आयोजित होता है जिसमें शहर वासी योगाभ्यास करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि तनाव मुक्त रहने के लिए मनपसंद संगीत एक औषधि का कार्य करता है आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तराना ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे1
- अन्नपूर्णा माता मंदिर की कृषि भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, एव मोक्षधाम मार्ग पर विश्राम घाट का निर्माण कार्य की मांग को लेकर गांधी चौराहा पर धरना आज से शुरू होगा, छोटीसादडी, नगर के नीमच मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर की कृषि भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, एव मोक्षधाम मार्ग पर विश्राम घाट के निर्माण कार्य की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता माणक वैष्णव सोमवार को नगर के लोगों के साथ गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे, सामाजिक कार्यकर्ता वैष्णव ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे अन्नपूर्णा माता मंदिर से आशीर्वाद लेकर गांधी चौराहा नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठेंगे, वैष्णव ने नगर की दोनो समस्याओं पर नगर वासियों से धरने में समर्थन की अपील की,3
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के सुरपुरा बांध रोड़ नंदपुरी बस स्टैंड पर सांवरिया पानी पुरी भेलपुरी की लारी पर अब चाट भी मिलने लग गयी हैं ।1
- भीलवाड़ा में बैरवा दिवस का समापन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा में जिला बैरवा कर्मचारी - अधिकारी विकास संस्था द्वारा आयोजित बैरवा दिवस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समाज के प्रतिभाशाली जनों एवं विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।यह आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण, शिक्षा प्रोत्साहन तथा समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि संस्था द्वारा किए जा रहे ऐसे सकारात्मक प्रयास समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।सामाजिक जागृति वार्षिक कैलेंडर 2026 का प्रकाशन मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, उपमुख्यमंत्री - राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. लालाराम बैरवा, विधायक - शाहपुरा- बनेड़ा, राकेश पाठक - सभापति नगर निगम, भीलवाड़ा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखेराम बड़ोदिया, जिला बैरवा अधिकारी - कर्मचारी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नवरत्न बैरवा, पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार डॉ. श्यामसुंदर बैरवा, सामाजिक जागृति वार्षिक कैलेंडर के संपादक हीरालाल बैरवा पुर -भीलवाड़ा ,सभी आयोजकों को इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी [29/12, 11:14 am] Laxman Singh Peraliya: भीलवाड़ा में बैरवा दिवस का समापन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि3
- प्रेस नोट जालौर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज रविवार सुबह 11.00 बजे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस पर झंडारोहण एवम "अरावली बचाओ जनआंदोलन और महात्मा गांधी नरेगा को निरस्त करने के विरोध में जन जागरण रैली पैदल मार्च कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल के नेतृव में राजीव गांधी भवन जालोर में आयोजित हुआ। जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि आज सुबह 11 बजे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय पर झंडारोहण कर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।विचार गोष्टी में कांग्रेसजन ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास एवम देश हेतु पार्टी द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो पर प्रकाश डाला। दोपहर 12.00 बजे समस्त कांग्रेसजन द्वारा अरावली बचाओ जन आंदोलन एवम महात्मा गांधी नरेगा को निरस्त करने के विरोध में जनजागरण रैली पैदल मार्च निकाला गया।पैदल मार्च राजीव गांधी भवन से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल चौराया,हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गांधी चौक मुख्य बाजार पंहुचा। गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल ने कहा कि अरावली पर्वतमाला ना सिर्फ राजस्थान प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि प्रदेश की जीवनरेखा भी है, जो ना सिर्फ प्रदेश में रेगिस्तान के विस्तार को रोकने में सहायक है, धूलभरी आंधियों से बचाव करती है और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक होने के साथ ही प्रदेशवासियों के लिए आस्था का केन्द्र है, अनेक देवालय इस पर्वतमाला पर स्थित है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा षड्यंत्र रचकर प्रदेश की पहचान अरावली पर्वतमाला को खनन माफियाओं के हवाले कर खनन पट्टे आवंटित कर समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की इस बहुमूल्य सम्पदा को नष्ट होने से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के समस्त नेता एवं कार्यकर्ता कृत संकल्प है। अरावली पर्वतमाला समाप्त ना हो और भाजपा द्वारा प्रदेश की सम्पदा को अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप कर लुटवाने के षड्यंत्र के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में जन-जागरण अभियान चलाने के साथ ही अरावली पर्वतमाला को बचाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के विरूद्ध व्यापक जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त करने के लिये एक विधेयक पेश कर अत्यन्त चिंताजनक और सुनियोजित कदम उठाया है। केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने के लिये महात्मा गाँधी का नाम हटाने, रोजगार गारंटी का विनाश करने, केन्द्र सरकार का जिम्मेदारी से पीछे हटने जैसे कार्य इस विधेयक के अन्तर्गत पारित करना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, नैन सिंह राजपुरोहित,सवाराम पटेल,ईशराराम विश्नोई,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत,वीरेन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष संतोष कंवर,जुल्फिकार अली, जितेन्द्र कसाना, भोमाराम मेघवाल, सवाई सिंह चंपावत,गजेन्द्र सिंह डोडियाली, मेवाराम देवासी सुरेंद्र दवे,रमेश सोलंकी,बसंत सुथार,लक्ष्मण सिंह सांखला, एस सी जिलाध्यक्ष खसाराम मेघवाल,दीपक थांवलाअल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जाकिर अली,मांगीलाल भील,पुखराज विश्नोई, आम सिंह परिहार, खुशाल सिंह राजपुरोहित, पीर सिंह मालपुरा,जवानाराम परिहार, नागेश जैन,खीमाराम चौधरी, सुरेश मेघवाल,अनिल पंडत, चतराराम सुथार, आलम खान,गीता श्री मेघवाल, इंदु परिहार, शीला चौधरी,विनय व्यास,हस्तीमल सुथार, किसनाराम चौधरी, रामाराम चौधरी, दीपाराम मेघवाल, भरत मेघवाल,मांगीलाल चौधरी, प्रकाश मेघवाल, मांगीलाल गर्ग,साकिर खान खोखर, आंसू खान, हनुमानाराम चौधरी,मिश्रीमल गहलोत, बस्तीमल चौहान, जुझाराम चौधरी, भवर सिंह बालावत,पुखराज निम्बला,महेन्द्र सोनगरा, जोगाराम सरगरा,अमीन मोयला, दिलीप गर्ग, उम्मेद सिंह चारण,जगदीश सरगरा,हमीराराम देवासी,अयूब खान,सद्दाम खान,इश्वर सिंह बालावत, मांगीलाल भील,रूपाराम मेघवाल, फकरुद्दीन मेहर,भोलाराम मेघवाल,छगन आर्य, देवाराम मेघवाल, मंगलाराम मेघवाल, सांवलाराम देवासी,कालूराम मेघवाल, गोपाल शर्मा,संभेलाराम माली सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे। सादर प्रकाशनार्थ। कार्यक्रम के फोटो संलग्न हैं। दिनांक-28/12/2025 योगेंद्र सिंह कुम्पावत प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी जालोर 8209113629 94145899952
- it's movie ko Dekhi aur bataiye yah kaun se movie ka seen hai aur aap logon mein se kitne logon Ne dekha Hai1