Shuru
Apke Nagar Ki App…
खबर औरैया से रामलीला महोत्सव मे हुआ अद्भुत कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप मे रजनीश पांडे ( ब्लाक प्रमुख )अजीतमल उपस्थित रहे
आर. चंद्रा ब्यूरो चीफ
खबर औरैया से रामलीला महोत्सव मे हुआ अद्भुत कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप मे रजनीश पांडे ( ब्लाक प्रमुख )अजीतमल उपस्थित रहे
More news from Auraiya and nearby areas
- *थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा दी गयी बाईट ।*1
- प्रेस नोट कोतवाली जालौन जनपद जालौन दिनांक 19.12.2025 थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन क्षेत्र मे गुम हुये 03 अदद मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/- (पैतालीस हजार रुपये) बरामद। आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जालौन जनपद जालौन के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन जनपद जालौन के नेतृत्व मे दिनांक 19.12.2025 को कोतवाली जालौन जनपद जालौन पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से आनलाइन ट्रैस करके 03 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/-(पैतालीस हजार रुपये) को बरामद कर उक्त मोबाइल के मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया। खोये हुये नोबाइल पाकर आवेदको को चेहरो पर मुस्कान लौट आयी। आवेदको ने कोतवाली जालौन पुलिस का सहृदय से धन्यवाद दिया। नाम पता मोबाइल धारक व बरामदगी का विवरण 1. परमवीर भदौरिया नि० मुस्कान हास्पिटल के बगल मे कस्बा व थाना जालौन (Redmi 13 5G) 2. महेन्द्र कुमार पुत्र शिवराम नि० ग्राम बिरिया खुर्द थाना व जिला जालौन (Redmi 12 X) 3. धीरज साहू पुत्र महेश नि० मुहल्ला रापटगंज कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन (Oppo K 12 X 5G) बरामद करने वाली टीम ........ 1. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन। 2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 3.व0उ0नि0 श्री संजय कुमार यति थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 4. कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन1
- औरैया: फफूंद क्षेत्र के एक गांव में युवक को पेड़ में बांधने और जूतों की माला पहनाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Auraiya, Auraiya | Dec 18, 2025 फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को पेड़ में बढ़ने व जूते की माला पहनने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।1
- *प्रतिष्ठा द्वादशी का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी* अयोध्या। 18 दिसम्बर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी का पंचदिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया है। नियमित मानस पाठ, कथा के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम सायंकाल से रात नौ बजे तक होंगे। 29 दिसम्बर को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ,ढाई से साढ़े पांच बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य द्वारा कथा एवं सायंकाल साढ़े पांच से सात बजे तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा रामलीला की प्रस्तुति ।30 दिसम्बर को भी यही कार्यक्रम इसी समय रहेगा। इकतीस दिसम्बर को आठ से साढ़े बारह बजे तक मानस पाठ। दोपहर एक से तीन बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उद्घाटन सत्र कार्यक्रम तदोपरान्त कथा। शाम छह से साढ़े सात बजे तक कवि सम्मेलन । इसके बाद अंशिका सिंह वाराणसी द्वारा प्रस्तुति। पहली जनवरी को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ, फिर ढाई से साढ़े पांच बजे तक कथा। इसके पश्चात छह से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें अनूप जलोटा, तृप्त शाक्य के भजन के साथ ही फिरोजाबाद के मयूरी डांस ग्रुप द्वारा राम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। दो जनवरी को दिन के कार्यक्रम और उनका समय यथावत रहेगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेश वाडेकर व संजोली पांडेय के कार्यक्रम होंगे। साथ ही शालीना चतुर्वेदी ग्रुप दिल्ली की ओर से कथक नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा होगी।1
- जालौन खाद लेने लाइन में खड़े युवक से पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने वर्दीधारी सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइन से किया बाहर किसानों का आरोप: सिपाही अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने की कोशिश कर रहा था किसान युवक के विरोध करने पर हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।1
- बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान वऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बकेवर इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।वादिनी मंसूरी देवी पत्नी मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र घर से मेरा मोबाइल चलाने को लेकर डांटने पर गुस्सा होकर कहीं चला गया है।थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तभी खोये हुये बालक को थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक तथा उनकी टीम ने हाइवे के किनारे होटल,ढाबो,पैट्रोल पम्प तथा जंगल आदि मे रातभर तलाश किया। दिनांक 18-12-2025 को समय करीब 10.00 बजे खोये हुये बालक नितिन कुमार उर्फ छोटू उपरोक्त को बालाजी होटल के पास से फोटो देखकर थाना बकेवर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर सकुशल बरामद किया गया।थाना बकेवर पुलिस द्वारा नितिन कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं अपने पुत्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा बकेवर थाना प्रभारी विपिन मलिक,उपनिरीक्षक निर्मल कुमार,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल रवि पवार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोन प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा बकेवर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी।।2
- दिवसीय जालौन दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि ने जालौन के उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महिला संबंधी प्रकरण में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर आईजी ने तत्काल चौकी इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मामले के विवेचक/चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आईजी आकाश कुलहरि ने आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों की जांच की तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया। बताया गया कि आईजी रेंज झांसी वार्षिक निरीक्षण के तहत दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे हैं। स्थान : उरई, जनपद जालौन रिपोर्ट भूपसिंहः उरई जालौन।।।शाक्यसंदेश भारत दर्शन2
- । फोंटो : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपते किसान। संवाद जालौन। हरी मटर के व्यापारियों द्वारा हरी मटर की बोली शाम तीन बजे होने के निर्णय को लेकर किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और विरोध करते हुए सुबह बोली लगवाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे सदर विधायक को ज्ञान सौंपा जिसमें सदर विधायक ने सुबह बोली लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हरी मटर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था कि हरी मटर की बोली नगर में कोंच मंडी के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में नगर की मंडी में ही हरी मटर की बोली लगाई जाएगी और यह बोली शाम तीन बजे लगाई जाएगी। इसको लेकर किसानों में रोष था। गुरूवार को शाम के समय होने वाली बोली के विरोध में किसान एकत्रित हुए। किसान सौरभ सेंगर, बृजेंद्र सेंगर, कैलाश बाबू, अरविंद, ललित पाल आदि कहा कि शाम के समय मटर की तुड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसान माल लेकर जब मंडी में पहुंचेगा तो उसके पास माल बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तोड़ी गई मटर को रखा नहीं जा सकता है। मटर रखने पर वह मुरझा जाती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। यदि बोली सुबह होती है तो किसान के पास विकल्प होता है कि वह फली को तुड़वाए या नहीं। यदि बोली किसान के मुताबिक न हो तो वह तुड़ार्इ्र अगले दिन भी करा सकता है। शाम के समय बोली होने पर यह विकल्प किसान के पास बचेगा ही नहीं। इस दौरान मंडी परिसर में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्होंने मटर की झल्ली पर कटौती को कम किए जाने एवं 70 से 75 किग्रा भरती की झल्ली को शुरू कराने की मांग की। जिस सदर विधायक ने बोली को सुबह ही कराने का आश्वासन दिया साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात कही।1