*लोकेशन कटनी* *जिला कटनी* *दिनांक – 13 अक्टूबर 2025* *पुलिस द्वारा जब्त मादक पदार्थों का विधिवत किया गया विनष्टीकरण* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* कटनी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का आज विधिवत विनष्टीकरण (डिस्ट्रक्शन) किया गया। पिछले कई महीनों के दौरान जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा जब्त की गई थी, जिनका माननीय न्यायालय के आदेशानुसार नष्टिकरण किया गया। विनष्टीकरण की यह कार्रवाई जे.के. सीमेंट लिमिटेड, अमानगंज, जिला पन्ना के सीमेंट संयंत्र की भट्टी के भीतर की गई। भट्टी के अंदर उच्च तापमान पर एक-एक करके मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं दस्तावेजीकरण भी कराया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक कटनीअभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जितेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कटनी उमराव सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*लोकेशन कटनी* *जिला कटनी* *दिनांक – 13 अक्टूबर 2025* *पुलिस द्वारा जब्त मादक पदार्थों का विधिवत किया गया विनष्टीकरण* *कटनी से अभिमन्यु विश्वकर्मा की रिपोर्ट* कटनी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का आज विधिवत विनष्टीकरण (डिस्ट्रक्शन) किया गया। पिछले कई महीनों के दौरान जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा जब्त की गई थी, जिनका माननीय न्यायालय के आदेशानुसार नष्टिकरण किया गया। विनष्टीकरण की यह कार्रवाई जे.के. सीमेंट लिमिटेड, अमानगंज, जिला पन्ना
के सीमेंट संयंत्र की भट्टी के भीतर की गई। भट्टी के अंदर उच्च तापमान पर एक-एक करके मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं दस्तावेजीकरण भी कराया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक कटनीअभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जितेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कटनी उमराव सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले का पूरा वीडियो देखिए।1
- *ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण की अनूठी मिसाल* *राहत समर्पण सेवा समिति ने 300 बोरी श्रमदान बंधान बनाकर बचाया पानी, चलाया जनजागरूकता अभियान* विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण को लेकर एक अनुकरणीय पहल सामने आई है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित जल संचय अभियान के तहत सेक्टर 3 की नवांकुर संस्था राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नदी पुल क्षेत्र में विशेष श्रमदान करते हुए 300 बोरी का बंधान निर्माण किया गया। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की मजबूत मिसाल बनकर उभरा है। इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व नवांकुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में संचालित जल संचय अभियान की भावना के अनुरूप किया गया। गतिविधियों का सफल संचालन समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक आरती गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।विशेष श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत राहत समर्पण सेवा समिति नगर विकास प्रस्फुटन समिति विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय किसानों ने मिलकर पिपराहाई नदी के चिन्हित स्थल पर 300 बोरी का बंधान तैयार किया। इस कार्य को सफल बनाने में किसान श्री माधव प्रसाद पाठक एवं ग्राम सरपंच श्रीमती दीपा का विशेष सहयोग रहा। जल बचाओ जीवन बचाओ का दिया गया संदेश बंधान निर्माण के साथ-साथ ग्राम में जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों की सहभागिता से रैली निकाली गई जिसमें जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पंडाल बैठक में जल बचाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ जल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं समिति सदस्यों द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया गया। बंधान से बढ़ेगा भूजल स्तर समिति के उपाध्यक्ष श्री विपिन सिंह पटेल ने बोरी बंधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि होगी रबी फसलों की सिंचाई में सहायता मिलेगी तथा वन्य जीव जंतुओं एवं पक्षियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इनकी रही सक्रिय सहभागिता। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से डॉ. शारदा प्रसाद साहू कार्तिक तिवारी, विक्रम यादव विपिन सिंह पटेल नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष सतीश गुप्ता अभिजीत सिंह ठाकुर सचिव सचिन गुप्ता सत्यम पांडेय हर्ष नामदेव शुभम बारी रानू मिश्रा छवि ताम्रकार प्रिंस बर्मन राघव राजपूत मेंटर्स गर्ग जी पंकज प्रति छात्रछात्राएँ रिया साहू रेखा बर्मन शिवानी पांडे अलका पाल प्रतिमा पटेल प्रतिमा यादव हर्ष सोनी अभिषेक बर्मन सहित सीएमसीएलडीपी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।3
- Post by User36261
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- Post by रवि Shank7
- मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान .... दुर्भाग्य यहां के जन प्रतिनिधियों के कारण जनता का इस प्रकार हैं क्या1
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- *देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने धर दबोचा* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध रुप से हथियार रखन वालो एवं हथियारों से डराने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम देवरी हटाई में एक व्यक्ति को देसी कट्टा लहराते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 12.12.2025 को दौरान जुर्म जरायम पता साजी के सउनि विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी हटाई बछौली मोड़ में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा-लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मय हमराह स्टाफ के जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव पिता भोजू यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना एनकेजे जिला कटनी का एक देशी कट्टा लिये मोटरसायकल में बैठा मिला जिससे देशी कट्टा के संबंध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया है । देशी कट्टा चेक करने पर गरारी में 02 नग जिंदा कारतूस लगे पाये गये । मौके पर मय देशी कट्टा, जिदा कारतूस एवं मोटरसायकल के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया । यदि पुलिस द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही नही जाती तो कोई गंभीर घटना घटित कर शांति व्यवस्था भंग कर सकता था । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *विशेष भूमिका* - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।2