आष्टा की बेटी डॉ. पूर्वा वोहरा ने विज्ञान संकाय में पीएच.डी. कर परिवार व नगर का नाम किया गौरवान्वित नगर के किला निवासी दिलीप - शीला वोहरा की सुपुत्री श्रीमती पूर्वा वोहरा ने विज्ञान संकाय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर परिवार एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित उपाधि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े द्वारा गुरु गोविंद ट्राइबल विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। डॉ. पूर्वा वोहरा वर्तमान में राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) के पद पर राजकीय सेवा में कार्यरत हैं। शिक्षण के साथ-साथ उन्होंने शोध के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त की। राजस्थान की बहू होने के साथ-साथ उन्होंने अपने परिश्रम, अनुशासन और संकल्प से यह सिद्ध कर दिया महिलाएं शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी उच्चतम शिखर तक पहुंच सकती हैं। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे आष्टा क्षेत्र, समाज और शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय। इस अवसर पर उनके परिवारजनों, गुरुजनों, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
आष्टा की बेटी डॉ. पूर्वा वोहरा ने विज्ञान संकाय में पीएच.डी. कर परिवार व नगर का नाम किया गौरवान्वित नगर के किला निवासी दिलीप - शीला वोहरा की सुपुत्री श्रीमती पूर्वा वोहरा ने विज्ञान संकाय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर परिवार एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित उपाधि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े द्वारा गुरु गोविंद ट्राइबल विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। डॉ. पूर्वा वोहरा वर्तमान में राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) के पद पर राजकीय सेवा में
कार्यरत हैं। शिक्षण के साथ-साथ उन्होंने शोध के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त की। राजस्थान की बहू होने के साथ-साथ उन्होंने अपने परिश्रम, अनुशासन और संकल्प से यह सिद्ध कर दिया महिलाएं शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी उच्चतम शिखर तक पहुंच सकती हैं। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे आष्टा क्षेत्र, समाज और शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय। इस अवसर पर उनके परिवारजनों, गुरुजनों, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
- समाधिस्थ परम पूज्य 108 श्री भूतबली सागर महाराज जी के शिष्य, परम पूज्य 108 श्री मुक्ति सागर महाराज जी दीर्घकाल से तप, त्याग, संयम एवं कठोर साधना द्वारा आत्मशुद्धि के पथ पर अग्रसर थे। तहसील पिड़ावा, जिला झालावाड़ में, निर्यापक मुनि परम पूज्य 108 श्री मुनि सागर महाराज के पावन सानिध्य में, विधिवत् मंत्रोच्चार एवं शास्त्रीय विधान के अनुसार यम संलेखना व्रत का प्रारंभ किया गया था। सोलह दिनों तक आपने आहार-पानी सहित सभी शारीरिक आवश्यकताओं का क्रमशः त्याग कर, समभाव, क्षमा और वैराग्य के साथ इस व्रत का पालन किया और अंततः सत्रहवें दिन समाधि को प्राप्त हुए।1
- मासूम बच्चे के जीवन बचाने की मां नर्मदा से की मन्नत पूरी होने पर 1008 लोहे की खिलो पर लेट कर दंडवत जा रहे हैं मां नर्मदा के तट नेमावर कन्नौद,जीवनदायनी मां नर्मदा पर जहां भक्तों का अटूट विश्वास है वहीं मां नर्मदा भी अपने प्रिय भक्तों को कभी निराशा नहीं करती हैं, जिसके चलते नित्य प्रतिदिन मां के चमत्कारों के सच्ची कहानियां हर किसी के सामने आती हैं। दो वर्ष पूर्व ऐसी ही एक विचित्र घटना तब घटी जब सन्नौद निवासी अंकुश नामक एक मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। मामले में इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी जवाब दे चुके थे कि अंकुश का बचाना मुश्किल है। तभी मां गायत्री पति महेश विनाक्या ने मां नर्मदा से अपनी झोली पसार कर अंकुश को बचाने की मन्नत की और संकल्प लिया कि अंकुश के सुरक्षित होने पर वह दंडवत करते हुए मां के तट तक पहुंचेगी। मां गायत्री ने बताया कि आज दो वर्ष बाद संकल्प पूरा करने का समय आ गया हैं। जिसके चलते वह अपने बेटे व परिवार के साथ 1008 खिलो के काटो पर लेट कर दंडवत करते हुए मां नर्मदा के तट नेमावर जा रहीं हैं। बाइट - गायत्री विनाक्या, अंकुश की मां3
- कोलार स्थित बोरदा गांव में सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मगनलाल झांझोट जी अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया1
- ब्रेकिंग रानी कमलापति ब्रिज से युवक ने लगाई तालाब में छलांग नगर निगम गोताखोरो की टीम मौके पर मौजूद नगर निगम गोताखोर और पुलिस द्वारा युवक को ढूंढने का रेस्क्यू जारी लगभग 2 घंटे पहले का मामला2
- अर्जुन सिंह भिलाला 💖💔💌💌🫵💓🔥1
- भोपाल आखिरकार कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे राजू ईरानी सूरत में हुआ गिरफ्तार कई गंभीर मामले हे दर्ज निशातपुरा पुलिस अपराधी को भोपाल लाई1
- केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश डाक परिमंडल को पीटीसी शिवपुरी के रूप में 111 करोड रुपए की सौगात दी1
- *इंदिरा कॉलोनी मुख्य मार्ग का कचरे का ढेर को समाप्त कर स्वच्छता संदेश दिया* नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए दशकों पुराने कचरे के ढेर को पूर्णतः हटाकर क्षेत्र को कचरा मुक्त किया। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर रायसिंह मेवाड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते की निगरानी में संपन्न हुआ। वार्ड दरोगा जितेंद्र सिंगन के नेतृत्व में नगर पालिका की सहयोगी संस्था यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, उज्जैन ने सफाई मित्रों के सहयोग से वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा कॉलोनी तथा शहर से लगे ग्राम बमुलिया भाटी, चनखल आदि ग्रामों के मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा कचरे के ढेर को जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से हटाया। अभियान के दौरान वार्ड पार्षद श्री तेजसिंह राठौर ने डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों से संवाद कर अपील की घर से निकलने वाले कचरे को गीला एवं सूखा अलग-अलग रखकर कचरा वाहन में ही डालें तथा इस स्थान को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि राजकुमार अकेला एवं विनय सिंह उपस्थित रहे। सफाई उपरांत क्षेत्रवासियों एवं वार्ड निवासियों में विशेष उत्साह देखा। जहां पूर्व में कचरे का अंबार था, वहां स्वच्छता स्लोगन लिखे गए, “स्वच्छ आष्टा – स्वस्थ आष्टा” का संदेश दिया । गांधीजी के चश्मे का प्रतीक चिन्ह बनाकर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो प्रदर्शित किया। कचरा फैलाने पर ₹500 जुर्माने के प्रावधान की जानकारी भी अंकित की गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के नागरिकों, युवाओं एवं मातृशक्ति ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। नगर पालिका द्वारा की गई इस पहल को क्षेत्र में स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।1