Shuru
Apke Nagar Ki App…
*नया साल के उपलक्ष में आज जुन्नारदेव के नवेगांव गूगली देव में मेला के साथ राम सप्ता का कार्यक्रम आयोजित* *लाइक ❤️* *शेयर ⤴️* *सब्सक्राइब करें* *जवल धुर्वे* 9️⃣7️⃣5️⃣3️⃣1️⃣3️⃣8️⃣0️⃣2️⃣6️⃣
जवल धुर्वे न्यूज चैनल रिपोर्टर
*नया साल के उपलक्ष में आज जुन्नारदेव के नवेगांव गूगली देव में मेला के साथ राम सप्ता का कार्यक्रम आयोजित* *लाइक ❤️* *शेयर ⤴️* *सब्सक्राइब करें* *जवल धुर्वे* 9️⃣7️⃣5️⃣3️⃣1️⃣3️⃣8️⃣0️⃣2️⃣6️⃣
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सालबर्डी पुलिया पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित बोलेरो वाहन नीचे गिरा ड्राइवर सुरक्षित बीती रात महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित शिवधाम सालबर्डी में पुलिया पर एक बड़ा हादसा हो गया। मुलताई। प्रभात पट्टन के शिवधाम सालबर्डी में कल एक बड़ा हादसा हो गया जहाँ पुलिया के नीचे बोलेरो सवारी वाहन गिर गया, स्थानीय निवासी ईश्वर नांदगांवकर एवं अन्य लोगों के अनुसार, बुधवार को रैयतवाड़ी से मजदूरों को लेकर एक बोलेरो वाहन महाराष्ट्र गया था। मजदूरों को सुरक्षित छोड़ने के बाद वाहन वापस लौट रहा था, इसी दौरान देर रात सालबर्डी पुलिया पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के समय वाहन में केवल चालक मौजूद था,चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना ने एक बार फिर रात के समय पुलिया पर सुरक्षा इंतज़ाम और सावधानी की आवश्यकता को रेखांकित किया है।1
- पिपरिया मंगलवारा क्षेत्र अंतर्गत तीन युवकों ने एक युवक की जमकर की पिटाई वीडियो वायरल।1
- गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर नगर परिषद सभागार में हुई बैठक सोहागपुर नगर पंचायत सभागार में बुधवार को आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का नेतृत्व, एसडीएम प्रियंका भल्लवी द्वारा किया गया यह बैठक दोपहर 2:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां दी गई वहीं पिछले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान की गई खामियों पर भी विचार किया गया वह उन्हें न दोहराने के निर्देश भी एसडीएम द्वारा सभी अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान बैठक में जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल जनपद उपाध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी मंडल अध्यक्ष अस्वनी सरोज सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।1
- बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के इटारसी रोड स्थित ओम मंगलम मैरिज गार्डन के सामने ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत एक की घटनास्थल पर ही मौत एक घायल बैतूल इटारसी रोड स्थित ओम मंगलम मेरिज गार्डन के जस्ट सामने ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई घटना बुधवार शाम लगभग शाम 6.40 बजे की है जहां बाइक चालक युवक सुखदेव विईके निवासी साबड़ी थाना साईखेड़ा का निवासी है जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं घायल युवक जो बाइक पर सवार पवन सीवानकर आमढाना खेड़ी सांवलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक और सवार दोनों अत्यधिक नशे में थे1
- https://youtu.be/iviLGBbSOfY?si=wQsEw5xfmOmcry0t Narsinghpur रैन बसेरा में मिली लावारिस नवजात बच्ची, पुलिस की तत्परता से मिली बच्ची को नई जिंदगी1
- साली चौका रेलवे नाका बंद होने पर बड़ी परेशानियां सामने । सांसद विधायक मंत्री ध्यान दें ओवर ब्रिज बने।1
- नई सोच हमारी कल्पना महिला मंडल के द्वारा स्वयं प्रदर्शनी का जनपद ग्राउंड में किया जाएगा आयोजन1
- छिंदवाड़ा हाइवे पर डहुआ के पास गन्ना भरी ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला मुलताई।छिंदवाड़ा हाइवे पर डहुआ गांव के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे गन्ने से भरी एक ट्रॉली पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बरखेड़ से गन्ना भरकर साईंखेड़ा मिल जा रही थी। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली सड़क पर पलट गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना परिवहन किया जा रहा था, उसका आरटीओ पंजीयन भी नहीं हुआ है और वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ाया जा रहा था। ऐसे अवैध रूप से चल रहे वाहनों के कारण आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिना पंजीयन और नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।1