दिन रविवार को रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण से रूद्र महायज्ञ की शुरूआत किया जा रहा है! (जीतेन्द्र कुमार राय दैनिक अयोध्या टाइम अनुमण्डल ब्यूरो चीफ मुजफ्फरपुर) 18 जनवरी 2026-मुजफ्फरपुर साहेबगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत: हुस्सेपुर रति के पंचरुखिया ढाला से पक्षिम नरायणीग नदी घाट पर रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण का कार्य किया गया जिसमे सभी ग्राम पंचायत स्तर के ग्राम वासी का सहयोग और समर्थन के द्वारा किया जा रहा है! रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण किया गया आह्वान करना, उनकी कुप्य पाना और यजमान व समाज के लिए सुख -शांति समृद्धि संकट बधाओ से मुक्ति और नकारात्मक प्रभावो का नाश करना है ! जिसमें रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण से यज्ञ की शुरुआत होती हैं! और यह आयोजन की शुभता व भ्ब्यता का प्रतीक बनता है! साथ ही यह समाज में सकारत्मक उजा का संचार करता है! *ध्वजा देने का मुख कारण* यह है कि शुभ आरंभ ध्वजारोहण से रूद्र महायज्ञ का औपचारिक और मंगलमय शुभकामना होता है ! जिससे सभी पंचायत के बाधाए दूर होती हैं! *भगवान शिव का आवाहन ध्वजा के माध्यम से भगवान शिव को यज्ञ में आमंत्रित किया जाता है*! जिसको लेकर ग्राम पंचायत राज:- हुस्सेपुर रति के तमाम ग्राम वासी एव दूर दराज से आय सभी साधु संत भी *ग्राम पंचायत राज:- हुस्सेपुर रति मे भ्रमण शोभा यात्रा कर पंचायत में भ्रमण कर सभी ग्राम पंचायत वासी को जागरूक करने हेतु शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में हजारों हज़ारों की संख्या में लोग उपस्स्तित थे
दिन रविवार को रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण से रूद्र महायज्ञ की शुरूआत किया जा रहा है! (जीतेन्द्र कुमार राय दैनिक अयोध्या टाइम अनुमण्डल ब्यूरो चीफ मुजफ्फरपुर) 18 जनवरी 2026-मुजफ्फरपुर साहेबगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत: हुस्सेपुर रति के पंचरुखिया ढाला से पक्षिम नरायणीग नदी घाट पर रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण का कार्य किया गया जिसमे सभी ग्राम पंचायत स्तर के ग्राम वासी का सहयोग और समर्थन के द्वारा किया जा रहा है! रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण किया गया आह्वान करना, उनकी कुप्य पाना और यजमान व समाज के लिए सुख -शांति समृद्धि संकट बधाओ से मुक्ति और नकारात्मक प्रभावो का नाश करना है ! जिसमें रूद्र महायज्ञ का ध्वजारोहण से यज्ञ की शुरुआत होती हैं! और यह आयोजन की शुभता व
भ्ब्यता का प्रतीक बनता है! साथ ही यह समाज में सकारत्मक उजा का संचार करता है! *ध्वजा देने का मुख कारण* यह है कि शुभ आरंभ ध्वजारोहण से रूद्र महायज्ञ का औपचारिक और मंगलमय शुभकामना होता है ! जिससे सभी पंचायत के बाधाए दूर होती हैं! *भगवान शिव का आवाहन ध्वजा के माध्यम से भगवान शिव को यज्ञ में आमंत्रित किया जाता है*! जिसको लेकर ग्राम पंचायत राज:- हुस्सेपुर रति के तमाम ग्राम वासी एव दूर दराज से आय सभी साधु संत भी *ग्राम पंचायत राज:- हुस्सेपुर रति मे भ्रमण शोभा यात्रा कर पंचायत में भ्रमण कर सभी ग्राम पंचायत वासी को जागरूक करने हेतु शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में हजारों हज़ारों की संख्या में लोग उपस्स्तित थे
- Post by Shivlala Kumar1
- उद्घाटन के 4 महीने में ही टूटा 7 करोड़ की लागत से बना सीता कुंज पार्क,गुणवत्ता और मजबूती का दावा पूरी तरह से फेल वास्तविकता देखिए सामने !!! #park #sitamarhi #bihar #viralreeĺ1
- didi dar gay1
- नौतन थाना में एसपी का जनता दरबार, शिकायतों के त्वरित निष्पादन के निर्देश नौतन थाना परिसर में रविवार को बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने सबसे पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने थाना की सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों की स्थिति, लंबित मामलों और पुलिसकर्मियों के आचरण की भी समीक्षा की। उन्होंने जनशिकायतों के शीघ्र निष्पादन, अनुशासन बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में सक्रियता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान से उन्होंने थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। एसपी ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है। मौके पर सदर एसडीपीओ-2 रजनी कांत प्रियदर्शी, सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार शर्मा, नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी और थाना बल उपस्थित रहे।1
- आज बेतिया के जगजीवन नगर में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) बाल्मीकि नगर के माननीय सांसद श्री सुनील कुमार जी का सदस्यता अभियान को लेकर आगमन हुआ। 18.01.2026.1
- महुआव बाजर पर bathnaha1
- मंदिर बना, शिवलिंग स्थापित हुआ… लेकिन क्या सबसे पहले त्याग करने वालों की पहचान भी होगी? सवाल आस्था का नहीं व्यवस्था का है 🙏 #विराट_रामायण_मंदिर #विश्व_का_सबसे_बड़ा_शिवलिंग #भूमि_दान #पहला_त्याग #आस्था_और_न्याय #दान_की_पहचान #मंदिर_निर्माण #चंपारण #बिहार #निष्पक्ष_सवाल #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Shivlala Kumar1
- दरभंगा से शर्मनाक मामला सामने आया है। नाबालिग से यौन शोषण के गंभीर आरोप में कथावाचक श्रवण दास को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ अपराध किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। #Darbhanga #Arrest #exposesitamarhi #Justicia Expose Sitamarhi #news1