Shuru
Apke Nagar Ki App…
औरैया जनपद में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला व बच्चा घायल औरैया जनपद में आज सुबह करीब 11:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और उसके साथ मौजूद एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Sanjay Sharma
औरैया जनपद में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला व बच्चा घायल औरैया जनपद में आज सुबह करीब 11:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और उसके साथ मौजूद एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
More news from Jalaun and nearby areas
- Auraiya Road ki ghatna bahut Tej accident Hua) RamaUTR2
- सिकंदरा मुगल मार्ग पर बेखौफ दौड़ता ओवरलोड ई-रिक्शा, लोहे के एंगल लटकते देख सहमे राहगीर, जिम्मेदार बने तमाशबीन सिकंदरा तहसील क्षेत्र के मुगल मार्ग पर रविवार की शाम करीब 4 बजे यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी देखने को मिली। एक ई-रिक्शा चालक लोहे के भारी एंगल लादकर तेज गति से सड़क पर दौड़ता नजर आया। ई-रिक्शा में दोनों ओर लटकते लोहे के एंगल राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बने हुए थे। इस तरह ओवरलोडिंग कर ई-रिक्शा चलाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हैरानी की बात यह रही कि इस मार्ग पर जिम्मेदार विभागों और यातायात पुलिस की ओर से ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खाई में गिरी कार और टैक्टर घिसटता हुआ पेड़ से टकराया, हादसे में एयरबैग खुलने से बची कार सवार मां-बेटे की जान, हादसे में घायल हुए मां बेटे को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के तीतरा खलीलपुर गांव में नहर ये पास हुआ हादसा।1
- आज कदौरा ब्लॉक झूलूपुर मोड़ को जाते हुए एक बकरी को कुचल दिया ऐसा बताया जा रहा है1
- जिसको इज्जत हजम ना हो उसको हाजमोला दो उसके बाद भी हजम ना हो तो सेवा में 🥿👞👠#1
- भिंड धनवंती धर्मशाला में आज सर्राफा संघ की हुई मीटिंग* *जिसमें सर्राफा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया* *1
- जालौन: हरी मटर बेचने आए किसान पर जानलेवा हमला, 20–25 लोगों पर FIR की मांग जालौन। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हरी मटर बेचने आए किसान के साथ दबंगों द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर नामजद आरोपियों सहित 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित राजाभैया पुत्र राममिलन, निवासी ग्राम प्रतापपुरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:33 बजे वह चुंगी नंबर-4, औरैय्या रोड स्थित विष्णोई टैंक ग्राउंड में ट्रैक्टर से हरी मटर बेचने आया था। इसी दौरान सौदा लेने वह सावरिया कन्फेक्शनरी पर गया, जहां मौजूद सत्येन्द्र यादव और राघव मिश्रा ने बिना किसी कारण गाली-गलौज की और वहां से चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों आरोपी 2 चारपहिया वाहनों और 4 मोटरसाइकिलों से 20–25 साथियों के साथ मौके पर लौटे और एकराय होकर पीड़ित पर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए दुकानदार रवि विश्वकर्मा के साथ भी मारपीट की गई। हमले में पीड़ित को शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मुदित कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, रवि और रितिक (सभी निवासी ग्राम प्रतापपुरा) ने पूरी घटना देखी और पीड़ित को किसी तरह बचाया। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है और अज्ञात आरोपियों की पहचान सामने आने पर कराई जा सकती है। पीड़ित ने पुलिस से चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए सत्येन्द्र यादव, राघव मिश्रा और उनके 20–25 अज्ञात साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।1
- कानपुर देहात में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। 26/27 दिसंबर की रात पुलिस चेकिंग के दौरान सूचना पर खंडहर नहर कोठी शीतलपुर में दबिश दी गई, जहां आरोपी देशराज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और शस्त्र अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- आईफोन न दिलाने पर खाया जहर , मौत । उरई के पास कुसमिलिया गांव में 11वीं की एक छात्रा ने आईफोन के लिए जान दे दी। वह कई दिनों से आईफोन दिलाने की जिद कर रही थी। #आत्महत्या से पहले छात्रा ने अपने पिता को धमकी देते हुए कहा था- अगर दो दिन में आईफोन नहीं मिला तो देख लेना। उस वक्त पिता को उसकी धमकी समझ नहीं आई। शनिवार को जब माता-पिता काम पर चले गए, उसी दौरान छात्रा ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में उरई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छात्रा की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी की मौत से पूरा परिवार आहत है। पिता ने कहा- मैं गरीब किसान हूं। आईफोन के लिए पैसे नहीं थे। पूरा मामला जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के कुसमिलिया गांव का है। कुसमिलिया गांव निवासी तुलसीराम राजपूत किसान हैं। उन्होंने बताया- मेरी दो बेटियां संतोषी और माया व एक बेटा मानवेंद्र है। बड़ी बेटी संतोषी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी माया (18 साल) गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। बेटा मानवेंद्र भी पढ़ाई करता है। कुछ समय पहले माया का मोबाइल टूट गया था, जिसके बाद वह नया फोन दिलाने की मांग कर रही थी। वह कहती थी कि आपने बहन और भाई को मोबाइल दिला दिया है, अब मुझे भी नया मोबाइल चाहिए। माया एक पुराना आईफोन मांग रही थी, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए थी। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे। मेरी अपनी खेती नहीं है, बटाई पर जमीन लेकर खेती करता हूं और साथ ही ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चलाता हूं। गरीबी के कारण बेटी की आईफोन की मांग पूरी नहीं कर सका। मैंने उससे कहा था कि 15 दिन बाद मटर की फसल बिक जाएगी, तब उसे पुराना आईफोन दिला दूंगा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। पिता तुलसीराम राजपूत ने आगे बताया- बेटी माया काफी जिद्दी स्वभाव की थी। पहले उसने घड़ी की मांग की थी, जिसे मैंने पूरा कर दिया था। कुछ समय पहले वह सोने की झुमकी मांग रही थी, लेकिन बाद में कहने लगी कि झुमकी बाद में दिला देना, अभी मुझे आईफोन चाहिए। शुक्रवार को उसने मुझसे कहा कि अगर दो दिन में आईफोन नहीं दिलाया तो तुम्हें पता चल जाएगा। मैंने उससे पूछा कि क्या पता चल जाएगा, तो उसने कहा कि तुम खुद देख लेना। मैं उसकी बात का मतलब नहीं समझ पाया। शनिवार को मैं ऑटो चलाने चला गया था और मेरी पत्नी बबली खेत पर मटर तोड़ने गई हुई थी। उस समय बेटी माया घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने चूहा मारने की दवा खा ली।2