संजय राजेश ने कहा कि यदि मुझे टिकट मिलता है, तो वर्तमान विधायक इस बार पूर्व विधायक बन जाएंगे। विधायक बने तो करूंगा सेवा, न कि धन संचय ! नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी संजय राजेश ने वर्तमान जदयू विधायक पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस बार अस्थावां की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। मुझे पूरा विश्वास है कि महागठबंधन से मुझे टिकट मिलेगा और जैसे ही टिकट की घोषणा होगी, मैं पत्रकार बंधुओं को बुलाकर आधिकारिक जानकारी दूंगा। संजय राजेश ने कहा कि यदि मुझे टिकट मिलता है, तो वर्तमान विधायक इस बार पूर्व विधायक बन जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता एक बार हाथ से चली जाती है तो वापस लौटकर नहीं आती। वर्तमान विधायक ने पिछले 20 वर्षों में जनता को सिर्फ बरगलाने का काम किया है। जनता के सुख-दुख में उनकी कोई भागीदारी नहीं रही, केवल चुनाव आते ही वे उद्घाटन और आश्वासन की राजनीति करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच आज भी एक समाजसेवी के रूप में जाना जाता हूं। लोग मुझे बेटा, भाई और भतीजा मानते हैं। विधायक बनने के बाद भी मेरा लक्ष्य धन अर्जित करना नहीं होगा, बल्कि सेवा करना ही मेरा संकल्प रहेगा। उन्होंने दावा किया कि जहां-जहां वे जा रहे हैं, वहां जनता उनका समर्थन कर रही है और उनसे आग्रह कर रही है कि वे चुनाव लड़ें। संजय राजेश ने कल बिंद में हुई एनडीए की रैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली की भीड़ पैसों के बल पर जुटाई गई थी। मंच के आसपास शराब माफिया और अपराधी किस्म के लोग घूम रहे थे। उन्होंने कहा, “यह गरीबों की पार्टी नहीं बल्कि अपराधियों की पार्टी है। वहां मौजूद आधे लोग पैसे लेकर आए थे, लेकिन उनमें से भी आधे लोग मुझे ही वोट देंगे।” उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं की राजनीति केवल पैसे और डर के बल पर चल रही है। कल की रैली में मंच से ही वर्तमान विधायक का विरोध हुआ, क्योंकि लोग उनसे नाराज हैं। “आप पांच बार से विधायक हैं, लेकिन कभी जनता के बीच नहीं जाते। न ही किसी के दुख-सुख में शामिल होते हैं। बाढ़ जैसी आपदाओं के समय भी आपने जनता की सुध नहीं ली। ऐसे में विरोध तो होगा ही,” उन्होंने कहा। संजय राजेश ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक के करीबी प्रखंड अध्यक्ष नशे की हालत में जुआ खेलते पकड़े गए थे, और यही लोग विधायक के साथ रहते हैं। उन्होंने मंत्री विजय चौधरी के बयान पर भी कटाक्ष किया कि पार्टी में कोई दागी नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि मंच पर ही दागी लोग मौजूद थे। उन्होंने जदयू नेताओं पर शराब बेचने और पिलाने तक का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन को लोग “जंगलराज” कहते हैं, लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार में उससे भी बड़ा जंगलराज कायम है। अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है। नीतीश कुमार अब उम्रदराज हो चुके हैं और उन्हें स्वेच्छा से राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। वर्तमान सरकार अपराधियों को बैक डोर से सपोर्ट करती है और फिर दावा करती है कि हमारी पार्टी अपराधियों से दूर है। निष्कर्षतः, संजय राजेश ने साफ कहा कि वे अस्थावां की जनता की सेवा के लिए मैदान में हैं, और इस बार जनता विकास व परिवर्तन के नाम पर उनके साथ खड़ी है।
संजय राजेश ने कहा कि यदि मुझे टिकट मिलता है, तो वर्तमान विधायक इस बार पूर्व विधायक बन जाएंगे। विधायक बने तो करूंगा सेवा, न कि धन संचय ! नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी संजय राजेश ने वर्तमान जदयू विधायक पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस बार अस्थावां की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। मुझे पूरा विश्वास है कि महागठबंधन से मुझे टिकट मिलेगा और जैसे ही टिकट की घोषणा होगी, मैं पत्रकार बंधुओं को बुलाकर आधिकारिक जानकारी दूंगा। संजय राजेश ने कहा कि यदि मुझे टिकट मिलता है, तो वर्तमान विधायक इस बार पूर्व विधायक बन जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता एक बार हाथ से चली जाती है तो वापस लौटकर नहीं आती। वर्तमान विधायक ने पिछले 20 वर्षों में जनता को सिर्फ बरगलाने का काम किया है।
जनता के सुख-दुख में उनकी कोई भागीदारी नहीं रही, केवल चुनाव आते ही वे उद्घाटन और आश्वासन की राजनीति करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच आज भी एक समाजसेवी के रूप में जाना जाता हूं। लोग मुझे बेटा, भाई और भतीजा मानते हैं। विधायक बनने के बाद भी मेरा लक्ष्य धन अर्जित करना नहीं होगा, बल्कि सेवा करना ही मेरा संकल्प रहेगा। उन्होंने दावा किया कि जहां-जहां वे जा रहे हैं, वहां जनता उनका समर्थन कर रही है और उनसे आग्रह कर रही है कि वे चुनाव लड़ें। संजय राजेश ने कल बिंद में हुई एनडीए की रैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली की भीड़ पैसों के बल पर जुटाई गई थी। मंच के आसपास शराब माफिया और अपराधी किस्म के लोग घूम रहे थे। उन्होंने कहा, “यह गरीबों की पार्टी नहीं बल्कि अपराधियों
की पार्टी है। वहां मौजूद आधे लोग पैसे लेकर आए थे, लेकिन उनमें से भी आधे लोग मुझे ही वोट देंगे।” उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं की राजनीति केवल पैसे और डर के बल पर चल रही है। कल की रैली में मंच से ही वर्तमान विधायक का विरोध हुआ, क्योंकि लोग उनसे नाराज हैं। “आप पांच बार से विधायक हैं, लेकिन कभी जनता के बीच नहीं जाते। न ही किसी के दुख-सुख में शामिल होते हैं। बाढ़ जैसी आपदाओं के समय भी आपने जनता की सुध नहीं ली। ऐसे में विरोध तो होगा ही,” उन्होंने कहा। संजय राजेश ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक के करीबी प्रखंड अध्यक्ष नशे की हालत में जुआ खेलते पकड़े गए थे, और यही लोग विधायक के साथ रहते हैं। उन्होंने मंत्री विजय चौधरी के बयान पर भी कटाक्ष किया कि पार्टी में
कोई दागी नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि मंच पर ही दागी लोग मौजूद थे। उन्होंने जदयू नेताओं पर शराब बेचने और पिलाने तक का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन को लोग “जंगलराज” कहते हैं, लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार में उससे भी बड़ा जंगलराज कायम है। अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है। नीतीश कुमार अब उम्रदराज हो चुके हैं और उन्हें स्वेच्छा से राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। वर्तमान सरकार अपराधियों को बैक डोर से सपोर्ट करती है और फिर दावा करती है कि हमारी पार्टी अपराधियों से दूर है। निष्कर्षतः, संजय राजेश ने साफ कहा कि वे अस्थावां की जनता की सेवा के लिए मैदान में हैं, और इस बार जनता विकास व परिवर्तन के नाम पर उनके साथ खड़ी है।
- ‘यह हिंदुस्तान है पाकिस्तान नहीं!’ डॉन की धमकी पर मंत्री जमा खान का करारा जवाब देखे, #nationalnalandanews #nalandabiharnews #NalandaBiharlocalnews1
- कृष्णाएं वासुदेबाय्यः हराए 💫🌺🙏1
- अतहर हुसैन हुए हत्याकांड गगन दीवान मोहल्ले में मिलने पहुंचे, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और पप्पू खान।1
- करायपरसुराय के गालिमपुर गांव में घरेलू विवाद में नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली1
- आम जनता पार्टी इंडिया राष्ट्रीय सचिव सम्राट रंजीत चौधरी ने कहा पूरे देश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुका है सिर्फ मोटा-मोटा गबन करने में रहता है नालंदा जिला में आंगनबाड़ी है लेकिन स्थिति जर्जर है कभी भी अप्रिय घटना होने का संभावना लगा रहता है नालंदा जिला प्रशासन बिहार सरकार से मैं मांग करता हूं जल्द से जल्द आंगनबाड़ी को बनाया जाए नहीं तो इसका उग्र आंदोलन है संविधान रक्षक आम जनता पार्टी इंडिया राष्ट्रीय सचिव सम्राट रंजीत चौधरी 9204860331.6205258126 क्रांतिकारी नमो बुद्धाय जय भीम नीला सलाम जय भारत जय संविधान जय जवान जय किसान जय ज्ञान जय विज्ञान4
- नालंदा : मॉब लिचिंग़ में युवक की मौत के बाद पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान,कह दी बड़ी बात...1
- अतहर हुसैन हुए हत्याकांड गगन दीवान मोहल्ले में मिलने पहुंचे जमा खान और पप्पू खान1
- मेरे रघुबर तू ही सहारा है ♥️🙏1