बरखेड़ा चीनी मिल में गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान पर प्रशिक्षण शुरू पब्लिक की लहर पीलीभीत। गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, बरखेड़ा के सभागार में बुधवार को चीनी मिल के फील्ड स्टाफ एवं गन्ना विकास परिषद बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर व नवाबगंज के गन्ना पर्यवेक्षकों के लिए गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान विषयक प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस गन्ना किस्मों की शारीरिक संरचना, पत्ती, गांठ, आंख, तना एवं वृद्धि अवस्थाओं के आधार पर पहचान को लेकर एजीएम (गन्ना विकास) राहुल लोहान ने गहन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महाप्रबंधक (गन्ना) प्रदीप राठी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज साहू ने भी गन्ने की प्रचलित व नवीन किस्मों की पहचान से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साझा कीं। जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत खुशीराम भार्गव ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना विकास एवं आपूर्ति व्यवस्था में किस्मों की सही पहचान और सटीक अंकन अत्यंत आवश्यक है। इससे उपयुक्त किस्मों का विस्तार, उत्पादन क्षमता में वृद्धि तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध आंकड़ों का संधारण चीनी उद्योग और किसानों—दोनों के हित में है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से जनपद के गन्ना किसानों को वैज्ञानिक लाभ मिलेगा, क्योंकि क्षेत्र के अनुकूल उच्च उत्पादक एवं रोग-प्रतिरोधी किस्मों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गन्ना सर्वे, आपूर्ति एवं भुगतान प्रणाली और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ होगी। प्रशिक्षण सत्र में इकाई प्रमुख जितेंद्र सिंह जादौन, महाप्रबंधक (गन्ना) प्रदीप राठी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज साहू, सहकारी गन्ना समिति बीसलपुर के सचिव राजेश कुमार, एजीएम राहुल लोहान, गौरव तोमर, अतिरिक्त प्रबंधक डी.आर. सिंह सहित चीनी मिल का समस्त फील्ड स्टाफ एवं गन्ना विकास परिषदों के गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
बरखेड़ा चीनी मिल में गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान पर प्रशिक्षण शुरू पब्लिक की लहर पीलीभीत। गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, बरखेड़ा के सभागार में बुधवार को चीनी मिल के फील्ड स्टाफ एवं गन्ना विकास परिषद बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर व नवाबगंज के गन्ना पर्यवेक्षकों के लिए गन्ना किस्मों की वैज्ञानिक पहचान विषयक प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस गन्ना किस्मों की शारीरिक संरचना, पत्ती, गांठ, आंख, तना एवं वृद्धि अवस्थाओं के आधार पर पहचान को लेकर एजीएम (गन्ना विकास) राहुल लोहान ने गहन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महाप्रबंधक (गन्ना) प्रदीप राठी एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज साहू ने भी गन्ने की प्रचलित व नवीन किस्मों की पहचान से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साझा कीं। जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत खुशीराम भार्गव ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि
गन्ना विकास एवं आपूर्ति व्यवस्था में किस्मों की सही पहचान और सटीक अंकन अत्यंत आवश्यक है। इससे उपयुक्त किस्मों का विस्तार, उत्पादन क्षमता में वृद्धि तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध आंकड़ों का संधारण चीनी उद्योग और किसानों—दोनों के हित में है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से जनपद के गन्ना किसानों को वैज्ञानिक लाभ मिलेगा, क्योंकि क्षेत्र के अनुकूल उच्च उत्पादक एवं रोग-प्रतिरोधी किस्मों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गन्ना सर्वे, आपूर्ति एवं भुगतान प्रणाली और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ होगी। प्रशिक्षण सत्र में इकाई प्रमुख जितेंद्र सिंह जादौन, महाप्रबंधक (गन्ना) प्रदीप राठी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज साहू, सहकारी गन्ना समिति बीसलपुर के सचिव राजेश कुमार, एजीएम राहुल लोहान, गौरव तोमर, अतिरिक्त प्रबंधक डी.आर. सिंह सहित चीनी मिल का समस्त फील्ड स्टाफ एवं गन्ना विकास परिषदों के गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
- बोगस जीएसटी फर्म गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार पब्लिक की लहर शाहजहांपुर। जनपदीय एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना रोजा की संयुक्त टीम ने बोगस जीएसटी फर्म बनाकर करीब 10.77 करोड़ रुपये की कर चोरी करने वाले गिरोह के दो वांछित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 90 फर्जी जीएसटी फर्मों के कूटरचित दस्तावेज, एक महंगी कार और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके आधार, पैन व अन्य दस्तावेज हासिल करते थे। फर्जी हस्ताक्षर कर रेंट एग्रीमेंट तैयार कर बोगस जीएसटी फर्म बनाते और बैंकों में करंट खाते खुलवाकर बड़े पैमाने पर फर्जी लेन-देन से टैक्स चोरी कराते थे। मुखबिर की सूचना पर टीम ने हथौड़ा चौराहे के पास हाईवे पर घेराबंदी कर काली महिंद्रा थार को रोककर संजीव गुप्ता और वरुण शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ थाना रोजा में पंजीकृत मुकदमे के तहत विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेशी की जा रही है।1
- बोगस जीएसटी फर्म बनाकर 10.77 करोड़ की कर चोरी, दो गिरफ्तार1
- gurde ki pathri ka gharelu upay1
- Post by MAHARAJ SINGH1
- हर गांव हर घर जन संपर्क सोमवीर कुशवाहा जी के साथ1
- शाहजहांपुर के तिलहर स्थित ग्राम रटा में गर्रा नदी से जम कर हो रहा है #बालू_का_खनन! मानक बिना, नदी से बालू खनन कर नदी को छलनी किया जा रहा है! बताया जा रहा है, खनन माफियाओं के बालू खनन करने का परमिट तो नहीं है लेकिन उसके बाद भी ग्राम रटा, आजमाबाद, बिहारीपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों से (जो नदी के करीब हैं) रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए अवैध रूप से बालू का खनन कर प्रतिदिन परिवहन किया जा रहा है! रात के अंधेरे में बालू भरे वाहनों की आवाज से क्षेत्र में खलल पड़ने से आसपास के ग्रामीण ऐतराज करते शिकायत करते लेकिन खनन माफियाओं पर जहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता तो वहीं तमाम शिकायते एवं खबरों के छपने के बाद, प्रशासन भी मूक दर्शक बना बैठा है!ऐसे उपकृत मामलों में जिलाधिकारी महोदय काफी सख्त है लेकिन निचले स्तर पर, DM के निर्देशों का असर न होते देख खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है!1
- बंडा । राशनकार्ड धारकों को राशन बांटने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा लगातार अथक प्रयास जारी हैं बावजूद इसके कई कोटेदार अपनी मनमानी कर राशनकार्ड धारकों को कम राशन देकर सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं । यहां गांव मुडिगवां में कोटेदार घटातौली तो कर ही रहा है, साथ ही कई धारकों के राशन कार्ड जमीन में डालकर छोड़ गया । जब मीडियाकर्मियों के द्वारा कोटेदार से राशन कम देने की जानकारी की गई तो कोटेदार दुकान बंद कर चला गया ।1
- कलेक्ट्रेट कर्मी अनूप सक्सेना के निधन पर शोकसभा, दो मिनट का मौन शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट शाहजहांपुर में वर्ष 1992 से कार्यरत प्रधान सहायक अनूप कुमार सक्सेना (59) के असामयिक निधन से कलेक्ट्रेट परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार देर रात्रि 12/13 जनवरी 2026 को उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अनूप कुमार सक्सेना का निधन कलेक्ट्रेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि दिवंगत कर्मचारी अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार और सरल स्वभाव के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। इस दुखद घड़ी में कलेक्ट्रेट परिवार पूरी मजबूती के साथ उनके परिजनों के साथ खड़ा है।1