*बहोरीबंद में अमानवीय कृत्य — दबंगों ने दलित युवक के साथ की मारपीट, मुंह पर किया मूत्र त्याग* कटनी – मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम मटवारा में स्वर्ण जाति के दबंगों द्वारा एक दलित युवक और उसकी मां के साथ की गई अमानवीय हरकत ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित दलित युवक राजकुमार चौधरी ने बताया कि उसके खेत के पास अवैध खनन चल रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो ग्राम सरपंच रामानुज पांडेय, सरपंच पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय सहित अन्य छह लोगों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि इसी दौरान सरपंच पुत्र ने उसके मुंह पर पेशाब किया। मारपीट के दौरान जब युवक की मां बीच-बचाव करने पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी बाल पकड़कर घसीटा और जातिसूचक गालियां देते हुए अपमानित किया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। भयभीत युवक अपनी मां के साथ घायल अवस्था में कटनी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका तीन दिन तक इलाज चला। आज पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। उसने आरोपियों से जान का खतरा बताया और सुरक्षा व न्याय की मांग की। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित थाने नहीं गया, सीधे SP ऑफिस पहुँच कर आवेदन दिया है, जांच की जा रही, जिसकी भी संलिप्तता पाई जायेगी, उस पर कार्यवाई होगी।
*बहोरीबंद में अमानवीय कृत्य — दबंगों ने दलित युवक के साथ की मारपीट, मुंह पर किया मूत्र त्याग* कटनी – मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम मटवारा में स्वर्ण जाति के दबंगों द्वारा एक दलित युवक और उसकी मां के साथ की गई अमानवीय हरकत ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित दलित युवक राजकुमार चौधरी ने बताया कि उसके खेत के पास अवैध खनन चल रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो ग्राम सरपंच रामानुज पांडेय, सरपंच पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय सहित अन्य छह लोगों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि इसी दौरान सरपंच पुत्र ने उसके मुंह पर पेशाब किया। मारपीट के दौरान जब युवक की मां बीच-बचाव करने पहुंचीं तो आरोपियों ने उन्हें भी बाल पकड़कर घसीटा और जातिसूचक गालियां देते हुए अपमानित किया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। भयभीत युवक अपनी मां के साथ घायल अवस्था में कटनी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका तीन दिन तक इलाज चला। आज पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। उसने आरोपियों से जान का खतरा बताया और सुरक्षा व न्याय की मांग की। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित थाने नहीं गया, सीधे SP ऑफिस पहुँच कर आवेदन दिया है, जांच की जा रही, जिसकी भी संलिप्तता पाई जायेगी, उस पर कार्यवाई होगी।
- 🛑सुमात्रा में अचानक आई बाढ़ के दौरान एक दुर्लभ और दिल को छू लेने वाली घटना कैमरे में कैद हुई। वीडियो में एक सुमात्रन हाथी तेज़ बहाव में बह रहे एक बाघ को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह दुर्लभ पल तुरंत इंडोनेशियाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ये जानवर आमतौर पर अलग-अलग जगहों पर रहते हैं, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के कारण इन दोनों जंगली जानवरों ने इंसानियत का एक हैरान करने वाला उदाहरण पेश किया। अचानक आई बाढ़ के बीच बाघ को बचाने के लिए सुमात्रन हाथी के इस बहादुरी भरे काम का पूरा वीडियो देखें।1
- कटनी। बरही में कृषि विभाग कि कार्यवाही1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4
- “हम मर जाएंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे” — दमोह के आदिवासियों की आख़िरी आवाज़1
- देखे बिजली की अवैध वसूली के प्रमाण पूरा यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं आप इस प्रकार उनकी अवैध वसूली रोकी जा सकती है1
- धान खरीदी केन्द्रों में तय मानक अधिक धान तौल1
- ख़बर ap tk1
- बरसों पुरानी सार्वजनिक रास्ता कचरा के डेरो में तब्दील शिकायतकर्ता महिला विद्या, पुरुष गुडडा रैकवार कलू रैकवार, महादेव बंटी टिकल नारायण रैकवार,जग्गी रैकवार, दुराई रैकवार,लोगों ने मांग की।1