Shuru
Apke Nagar Ki App…
राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, वे 60% भारतीयों के प्रतिनिधि हैं, जो मोदी को वोट देने वालों की संख्या से भी ज़्यादा है। अगर वे मतदाता वृद्धि के बारे में कुछ कह रहे हैं, तो चुनाव आयोग को इसकी जाँच करनी चाहिए और बिंदुवार खंडन करना चाहिए। ~ प्रशांत किशोर
MAKKI TV NEWS
राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, वे 60% भारतीयों के प्रतिनिधि हैं, जो मोदी को वोट देने वालों की संख्या से भी ज़्यादा है। अगर वे मतदाता वृद्धि के बारे में कुछ कह रहे हैं, तो चुनाव आयोग को इसकी जाँच करनी चाहिए और बिंदुवार खंडन करना चाहिए। ~ प्रशांत किशोर
More news from Betul and nearby areas
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट का गौरव सम्मान समारोह हुआ संपन्न। खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहाँ क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौरव सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. यादव एवं पूर्व सैनिकों द्वारा माँ ताप्ती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गणेश साहू तथा समाजसेवी उपेंद्र पाठक की उपस्थिति रही। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाजसेवा, राष्ट्रसेवा और जनहित के कार्यों में जुटे लोगों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सीबीआई ट्रस्ट द्वारा पूर्व सैनिकों, समाजसेवी डॉक्टरों, शिक्षकों एवं पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी सम्मानितजनों ने इसे अपने कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह में बड़ी संख्या में सीबीआई ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।1
- सोनकच्छ करणी सेना के द्वारा समान अधिकार यात्रा के साथ विशाल आमसभा हुआ आयोजन, 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- *चंद्रप्रभु एवं पार्श्वनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक पर महाशांति धारा कर अर्ध्य चढ़ा आरती हुई, आर्यिकारत्न आराधना श्रीजी का सासंघ हुआ नगर प्रवेश* सूर्योदय के साथ जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु भगवान एवं तेईसवें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव नगर सहित क्षेत्र के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना।श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर गंज में प्रातः सात बजे पश्चात दोनों भगवान के अभिषेक कर महाशांति धारा श्रावकों ने भक्ति भाव के साथ कीl आचार्य विभव सागर मुनिराज की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिकारत्न आराधना श्रीजी माता जी ससंघ की मंगल आगवानी इंदौर नाका अलीपुर पर कर एक जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से प्रवेश कराकर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पहुंचे। विदित रहे रविवार 14 दिसंबर को आचार्य श्री श्रेयांश सागर जी मुनिराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुदृष्टि मति माता जी का मंगल नगर प्रवेश कराया गया था। सोमवार 15 दिसम्बर को देवाधिदेव मूलनायक 1008 श्री चन्द्रप्रभु भगवान एवं 1008 श्री चेतन्य चमत्कारी पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव पर गंज मंदिर में समाज के राजेन्द्र गंगवाल एवं अंकित जैन द्वारा महाशांति बोलकर धर्म आराधना कराई गई। किला मंदिर में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान का वहीं अन्य जिनालयों में दोनों भगवानों के जन्मोत्सव एवं तप कल्याणक महामहोत्सव मनाने का सौभाग्य समाजजनों को मिला । अरिहंतपुरम अलीपुर चंदप्रभ मंदिर में भगवान के पालना झुलाने का कार्यक्रम सोमवार शाम को किया गया।1
- छिंदवाड़ा -परासिया में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण1
- chhindwara News1
- * *आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना को साकार कर रहे हैं मुख्यमंत्री* पिछड़ा वर्ग मंत्री मप्र शासन एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर जिला विकास सलाहकार सम्मेलन में l1
- सालमगढ नवीन सभागार भवन लेम्पस सालमगढ का केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन ग्राम पंचायत सालमगढ के लेम्प्स के नवीन सभागार भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदरणीय केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा पिपलखू, जिला महामंत्री आशीष जैन, जिला परिषद सदस्य सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष चुन्नी लाल मीणा, पूर्व प्रधान तेजराम मीणा , मोहनलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री शुभम जैन,ठा जयपालसिंह सिसोदिया, नाहर सिंह चौहान, श्यामसुंदर बैरागी, लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी, सभी सदस्य गण के करकमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा फिता काट कर किया गया सभी अतिथियों का लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी व शांतिलाल मीणा , दिलीप चौधरी,गोपाल माली , कमलेश कुमावत, जितेंद्र प्रजापत, कांतिलाल मीणा व सभी सदस्य गण द्वारा साफा पहनाकर कर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा मंत्री महोदय को लेम्पस के बारे में व सभागार भवन के बारे में अवगत कराया व उनसे नये होल के लिए 10 लाख रुपए राशी प्रदान करने के लिए आग्रह किया उसके बाद आदरणीय मंत्री महोदय ने सभी ग्रामीणों व सदस्यों को संबोधित किया व होल कि सीस्विकृती के आदेश का बोला सभा को पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा ने सभा को संबोधित किया व अच्छा कार्य करने पर लेम्प्स अध्यक्ष व सदस्य गणो का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शुभम जैन ने किया व आभार सुपर वाइजर नंदलाल रैदास द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भगवान लाल मीणा, लापरिया रुडी लेम्प्स अध्यक्ष बापूलाल मीणा, विनोद सुथार पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सरपंच रतनलाल मीणा, सतीश सोनावा,सोरभ जैन , राजेश टेलर रुपेश माली , महेश माली सभी सालमगढ मण्डल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे1
- Post by Habeeb Khan1