Shuru
Apke Nagar Ki App…
Chintu Tiwari Kavi jee
- User4947Bhojpur, Bihar😡on 13 August
- User2630Chapra, Saran🙏on 13 August
More news from Patna and nearby areas
- मिस, मिसेज एंड किड्स इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दिखाया दम “मिस, मिसेज एंड किड्स इंडिया मंच से निखरी बिहार की प्रतिभाएं : मनीष वेद ससल्या” “नई प्रतिभाओं के लिए पहली सीढ़ी है मिस, मिसेज एंड किड्स इंडिया : अर्जुन यादव” बिहार की सकारात्मक तस्वीर देश दुनिया के सामने लाना हमारा उद्देश्य : मिस बिहार अंजू कुमारी फुलवारी शरीफ. अजित ; साई ग्लोरियस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की ओर से रविवार को पटना में फुलवारी शरीफ प्रखंड के भूपतीपुर में मिस, मिसेज एंड किड्स इंडिया प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश के कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर एवं अभिनेता मनीष वेद ससल्या, अभिनेता व मॉडल अर्जुन यादव, पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात रंजन, आई केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजेश मेहता सहित कई जाने-माने मॉडल्स और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संस्था की निदेशक अंजू कुमारी ने बताया कि इस मंच के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाता है.उनका उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बिहार की सकारात्मक तस्वीर को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट से नई और छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है. उन्होंने कहा कि हर प्रतिभागी को खुलकर अपनी क्षमता दिखानी चाहिए, क्योंकि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है. कार्यक्रम में पूर्व विजेता एवं पूर्व प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया और नए प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि बिना घबराए अपनी प्रतिभा को पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करें और आगे बढ़ें. हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता को नए थीम के साथ आयोजित किया गया. बच्चों के लिए “फेयरी टेल स्टोरी-2” और “इंडियन कल्चर हेरिटेज” थीम दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बन गया . मुख्य अतिथि मनीष वेद ससल्या ने कहा कि बिहार की प्रतिभाओं ने पूरी दुनिया को चौंकाया है और ऐसे मंच उन्हें और निखारने का काम कर रहे हैं. वहीं अभिनेता एवं मॉडल अर्जुन यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता नई प्रतिभाओं के लिए पहली सीढ़ी है, जहां से वे बड़े मंच तक पहुंच सकती हैं. उन्होंने बिहार की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती हैं. कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अवार्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.1
- जहानाबाद : अपराधियों का कहर: आभूषण व्यवसायी से डेढ़ लाख कैश व जेवरात लूटे।1
- NMMS EXAM 2026-271
- हसपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीसी सदस्यों की बैठक हुई1
- राशन डीलर अब नहीं चुरा पाएंगे अनाज जनवरी माह से राशन बढ़कर मिलेगा जिसमें चावल और गेहूं दोनों दिया जाएगा1
- चित्तौड़गढ़ जिले से अचंभित करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में निकले सांप को देव आगमन मानकर नाबालिग ने हाथ में पकड़ लिया. फिर रील बनाते हुए थानक ले जाते समय सांप नाबालिग को कई जगह काटता रहा और इधर लोग देव आगमन की खुशी में डीजे पर नाचते थे. आखिरकार युवक के शरीर में जहर फैला और उसकी मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि जिले रोलहेड़ा गांव निवासी मृतक मोहित 11वीं क्लास में पढ़ता था. शुक्रवार को उनके घर में सांप निकला. मोहित ने उसे पकड़ लिया और देव आगमन की प्रथा के साथ उसे देवता के थान ले जाने लगा. इस दौरान सांप ने उसके हाथ में कई जगह काट लिया. सांप के डसने के बाद परिजन उसे देवताओं के थान पर ले गए. लेकिन जब हालात बिगड़ी तो हॉस्पिटल लेकर गए.. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में नई प्रथा देव आगमन शुरू हुई जिस सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है. घर में निकले सांप को देवता का रूप मान लिया जाता है.1
- 150 साल राष्ट्रगीत का साथ1
- जिन लोगों ने वोट खरीदने का गुनाह किया, उन्हें हिसाब देना ही होगा।1
- बक्सर के स्थानीय मठिया मोहल्ला में प्रिय मित्र विष्णु जी के घर की खुशियों में स्थानीय साईं वाटिका में सहभागी बनने का अवसर मिला💐💐4