Shuru
Apke Nagar Ki App…
Aaryan K
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंड👌2 hrs ago
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- CITY NEWS: खेत में लहूलुहान अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी1
- Post by Mohabbat ali1
- किशनी के कई गावों में माइनर की सिल्ट सफाई न होने से सैकड़ों बीघा रवि की फसल हुई जलमग्न रिपोर्ट - रचित पाण्डेय मोब - 9458277577 किशनी। विकासखंड किशनी के चार गांव परतापुर,नगला रामजीत,बरुआ नद्दी तथा नगला हंसे के किसानों ने गुरुवार सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।कुरसंडा रजवाहा से निकलकर गांव परतापुर तक जाने वाली परतापुर माइनर की सिल्ट सफाई ठीक से न होने के कारण क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो बीघा रवि की फसल जलमग्न हो गई। नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। गांगसी रजवाहे की शाखा कुरसंडा रजवाह से निकलकर परतापुर तक एक माइनर जाता है। यह माइनर परतापुर मंदिर के पास खत्म हो जाता है। इस कारण प्रतिवर्ष किसानों की फसले जलमग्न हुआ करती थी। किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग द्वारा माइनर की लंबाई बढ़ाई गई और आगे अरिंद नदी तक पहुंचा दी गई। परंतु सिंचाई विभाग द्वारा की गई माइनर की गहराई कम होने से माइनर में आने वाला पानी उछाल मार गया और पटरिया तोड़कर पास पड़ोस के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को को डुबो दिया। जिससे किसानों की करीब तीन से चार सौ बीघा गेहूँ की फसल डूब गई। गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन कर बताया कि उन्होंने माइनर की गहराई बढ़ाने को कहा था इस पर जेई अवनीत मिश्रा ने इनकार कर दिया था। परिणाम स्वरूप उनका भारी नुकसान हुआ है।किसानों ने मुआवजे की मांग की है। दूसरी ओर जेई अवनीत मिश्रा का कहना है कि उन्होंने तीन बार जेसीबी मशीन माइनर की खुदाई के लिए भेजी थी परंतु कुछ किसानों ने उनका विरोध किया और मशीन चालक के साथ अभद्रता की। इस कारण मशीन वापस लौट गई यदि किसान माइनर की गहराई बढ़ाना चाहते हैं तो है शुक्रवार को वह दोबारा मशीन भेजेंगे और माइनर को और गहरा करा देंगे।1
- पीबीटी भारत न्यूज़ 71
- संत विवेकानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनाया क्रिसमस का त्यौहार करहल । संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी,पब्लिक स्कूल एवं किड्स स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ बहुत धूम -धाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 छात्र छात्राएं सेंटा क्लॉस के छद्म रूप में सजे एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने क्रिसमस को सजाया एवं चार्ट पेपर पर सेंटा क्लॉस के चित्र भी बनाए। विद्यालय प्रांगण में चार्ट, मॉडल की प्रदर्शनी लगाई इसके बाद सेंटा सेंटा क्लॉस बने बच्चों ने हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बैल आदि गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इसके बाद सभी छात्र तहसील परिसर पहुंचे और उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया । विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह ने स्वागत किया । विद्यालय के निदेशक डॉ. जे. पी. यादव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि क्रिसमस के दिन प्रभु ईशा मसीह का जन्म हुआ था इस दिवस को बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर महान संत सेंटा क्लॉस आते हैं और वे बच्चों को उपहार बांटते हैं एवं सभी की इच्छा को पूरा करते हैं ।क्रिसमस का त्यौहार भले ही ईसाइयों का है लेकिन पूरे विश्व में इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग बहुत ही उत्साह से मनाते हैं क्योंकि यह त्यौहार सभी को शांति, एकता,एवं सद्भाव बनाएं रखने का संदेश देता है और सभी को मानवता का संदेश देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, , बृजेंद्र, सुधीर, नजमा सैयद, गजाला, रुचि सोनी,, मनीषा, संकेत, दीक्षा, स्नेहा,शिल्पी,ट्विंकल,अर्चना, राधा, प्रीति, ज्योति,पूनम,सुरेंद्र,वीकेश,अंशुल, मोहित, मंजेश आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।2
- एटा में बिजली विभाग के बाबू बेलगाम, डीएम के निर्देशों की अनदेखी फरियादी किसान हुए परेशान एटा। जनपद एटा में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जलेसर स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात एसडीओ कार्यालय के बाबू नीरज कुमार की लापरवाही से किसान फरियादी घंटों परेशान होते रहे.. जानकारी के अनुसार किसान दो तीन दिनों से सुबह 10:00 बजे से ही बिल संशोधन के लिए कार्यालय पहुंच गए थे, जबकि विभागीय नियमों के अनुसार कार्यालय का समय भी सुबह 10:00 बजे निर्धारित है। इसके बावजूद संबंधित बाबू 11:20 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे कार्यालय के बाहर किसानों की लंबी लाइन लगी रही, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी किसानों का आरोप है कि बाबू नीरज कुमार ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि “फरवरी में बिल संशोधन होंगे जबकि मौके पर कोई ठोस समाधान नहीं दिया गया। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गौरतलब है कि हाल ही में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रेम रंजन सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर इन निर्देशों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के बाबू पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और आम जनता को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है। पीड़ित किसानों ने संबंधित बाबू को हटाने की मांग भी की है। अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, या फिर ऐसे ही लापरवाह बाबू कार्यालयों में जमे रहेंगे।3
- यूपी – गाजियाबाद में एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर प्रिया सिंह और हेड कांस्टेबल शाहिद को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दहेज एक्ट के केस में दो लोगों के नाम हटाने और कुछ धाराएं कम करने की एवज में ये घूस ली गई थी।1
- CITY NEWS कायमगंज में एनके एकेडमी में साइंस एक्सपो–2026 एवं एनुअल डे कार्यक्रम संपन्न1
- Post by Mohabbat ali1