Shuru
Apke Nagar Ki App…
पुरनपुर पीलीभीत के ग्राम पिपरिया दुलई में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर परिवारों मे कोहराम। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा।
Upnewstv2 रिपोटर sarfraz ahmd khan
पुरनपुर पीलीभीत के ग्राम पिपरिया दुलई में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर परिवारों मे कोहराम। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा।
- User3110Pilibhit, Uttar Pradesh💣on 1 August
More news from Pilibhit and nearby areas
- पीलीभीत के घर में घुसकर एक युवक को बेरहमी से पीटा और मुकदमा हुआ दर्ज1
- बरेली में 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का बरेली में सफल शुभारंभ; अशीष खंडेलवाल यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए उत्तर प्रदेश1
- बरेली / ग्राम कलारी थाना इज्जत नगर जनपद बरेली के रहने वाले पीड़ित ओमकार पुत्र गेंदन लाल ने भाई को छत से पानी का टैंक हटाने को कहा तब पीड़ित ओमकार को उसके भाई ने बुरी तरह से पीटा तब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली और थाना प्रभारी इज्ज़तनगर को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार1
- सदा ए मदीना उमरा टूर एन ट्रैवल शक्कन भाई जोहिब रज़ा1
- रिपोर्ट सचिन मिश्रा की। जनपद बरेली के ब्लॉक मुख्यालय पर हुई सफाई कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक।1
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1
- आवारा पशुओं से सड़क हादसे, फसल नुकसान। चुर्रा सकतपुर क्षेत्र में किसान रखवाली को मजबूर।1
- शाहजहांपुर में चंगाई सभा का भंडाफोड़, चार हिरासत में; धर्म परिवर्तन के आरोप जनपद शाहजहांपुर में एक बार फिर कथित चंगाई सभा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। रोजा थाना क्षेत्र की कैलाशनगर कॉलोनी में एक मकान के भीतर चल रही चंगाई सभा का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करते हुए भंडाफोड़ किया। आरोप है कि सभा के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में शामिल कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका आरोप है कि मकान के अंदर करीब 200 लोग मौजूद थे और ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थनाएं की जा रही थीं। जब संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभा के उद्देश्य को लेकर सवाल किए, तो वहां मौजूद लोगों से उनकी तीखी बहस हो गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले कई महिलाएं मकान से निकल चुकी थीं। सिंगरहा गांव निवासी अशनील सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द कहे गए और हिंदू धर्म का अपमान किया गया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट का प्रयास भी किया गया। तहरीर में यह भी आरोप है कि सभा में मौजूद लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए रुपयों और विवाह कराने का लालच दिया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।1
- उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में गोरखपुर में होने जा रहे सीएम कप के लिए मंडलीय खोखो टीम चयन हेतु जिला ओलम्पिक संघ शाहजहांपुर के सचिव नरेंद्र कुमार त्यागी को बरेली मंडल का चयन कॉर्डिनेटर बनाया गया है जिला ओलम्पिक संघ की एक बैठक लेते हुए नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि गोरखपुर में 25 से 27 दिसंबर तक खो खो ओर हैंडबॉल की प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे उन्होंने बताया कि खो-खो की गोरखपुर मंडल, आजमगढ़ मंडल, वाराणसी मंडल , प्रयागराज मंडल , चित्रकूट मंडल , लखनऊ मंडल , आगरा मंडल , अलीगढ़ मंडल , झांसी मंडल ,मेरठ मंडल , बरेली मंडल , मुरादाबाद मंडल, सहारनपुर मंडल यूपी पुलिस सशस्त्र बल आदि की सीनियर बॉयज टीम हिस्सा लेंगी बरेली मंडल की टीम का चयन ट्रायल 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल रेलवे साइडिंग जमुही रोजा में किया जाएगा चयनित टीम 24 दिसंबर की शाम 7:00 बजे तक गोरखपुर पहुंचना सुनिश्चित करेंगी टीम में 14 खिलाड़ी + एक कोच/ मैनेजर कुल 15 सदस्य होंगे। अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि यह खेल ओर खिलाड़ियों के लिए बहुत गौरव की बात है स्वयं मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद खिलाड़ियों को प्राप्त होगा इस अवसर पर डॉ के डी सिंह विपिन अग्निहोत्री सचिनप्रेमी प्रमोद पाण्डेय राहुल तोमर आशू पंडित रविन्द्रसर मयंक मिश्रा अजयपाल पंकज सक्सेना आनंद कुमार प्रदीप मिश्रा गोपाल दीक्षित योगेन्द्र किशन त्यागी सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे2