Shuru
Apke Nagar Ki App…
Manoj Gupta Driver
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- पति ने की पत्नी की हत्या मामूली विवाद में हुआ झगड़ा पति बना कातिल1
- *लोकेशन व्यवहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश* *रिपोर्टर दुर्गेश कुमार गुप्ता *माननीय कलेक्टर श्री केदार सिंह जी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री उमेश धुर्वे जी, डी पी सी श्री अमरनाथ सिंह जिलाधिकारी जिला शहडोल के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उ माध्यमिक विद्यालय व्यवहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश में आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को विकासखंड स्तरीय विज्ञान गणित मॉडल प्रतियोगिता संपन्न हुई जनपद शिक्षा केंद्र व्यवहारी अंतर्गत कल 12 जन शिक्षा केदो से चयनित 190 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में अपने मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गणित विज्ञान भूगोल सामाजिक विज्ञान इत्यादि प्रश्न मंच सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से चयनित होकर के विकास स्तर के लिए उपलब्ध हुई तथा 190 में से प्रत्येक विद्या में 2-2 कुल 8 विधाओं में 16 मॉडलों प्रश्न मंच इत्यादि का चयन निर्णायक समिति के द्वारा किया गया विकासखंड स्तरीय निर्णायक समिति एवं कुशल संचालन मनोज कुमार केसरवानी समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र व्यवहारी, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्यवहारी , रीतेश श्रीवास्तव धर्मेंद्र पटेल बीएससी प्रभारी विज्ञान प्रदर्शनी श्री भानु पटेल शिव बहादुर सिंह , श्रीमती कुंती सिंह श्री विनोद मिश्रा एवं समस्त जन शिक्षक एवं संस्था प्रधान एवं मार्गदर्शी शिक्षक के माध्यम से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यवहारी के प्रांगण में श्री राम दुलारे प्रजापति प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यवहारी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न हुआ!*2
- बाजार चारभाठा धान शॉर्टेज के मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी निलंबित, डीएमओ को कारण बताओ नोटिस, मामले की जांच के लिए समिति गठित : कलेक्टर गोपाल वर्मा1
- दो नाबालिक बालिकाएं घर से भाग कर शादी के 1 महीने के बाद पतियों के छोड़ने के बाद रहा भटकते पहुंची हिर्री थाना क्षेत्र आज शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह 8:24 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की दो नाबालिक लड़की घर से भाग कर रहा भटक कर मोहदा मोड़ के पास पहुंची है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां दो नाबालिक बालिकाएं मिली जिसमें एक की उम्र 15 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 16 वर्ष थी दोनों सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जिन्होंने बताया कि दोनों बालिका है एक महीने पहले अपने प्रेमियों के साथ बिना घर में बताएं भाग कर मुंबई में अपने प्रेमियों से शादी कर ली है दोनो अपने पतियों के साथ मुंबई में किराए के मकान में रहती थी इस दौरान कुछ दिन पहले उन्हें ढूंढते पुलिस उनके पतियों का पता पूछते उनके घर पहुंची जिससे नाबालिक बालिकाओं के पति भयभीत हो गए और दोनों नाबालिक बालिकाओं को मुंबई से आधे रास्ते में छोड़ दिए इसके बाद दोनों बालिका मुंबई से ट्रैकों के माध्यम से लिफ्ट मांगते हुए आज सुबह 8:00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास उतरी है जो अपने घर जाने का पता पूछ रही थी तभी कुछ लोगों को शक हुआ तो एक कालर के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई दोनों नाबालिक बालिका सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं जिन्होंने अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग कर शादी कर ली थी और मुंबई में एक महीने से अपने पतियों के साथ रह रही थी दोनों नाबालिक बालिकाओं के घर से बिन बताएं भागने की वजह से दोनों नाबालिक के माता-पिता ने सराय पाली थाना क्षेत्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को ढूंढते हुए मुंबई पहुंची जिसे देखकर दोनों नाबालिक बालिकाओं के पतियों को डर लगने लगा कि हमें पुलिस पकड़ लेगी इसके बाद दोनों के पतियों ने उन्हें मुंबई से घर जाने के लिए रवाना किया लेकिन दोनों राह भटक कर बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास पहुंच गई पूछताछ पर दोनों नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि जिन दो लड़कों ने हमें भगाया था वह दोनों सगे भाई है जिसे हम प्यार करते थे और हम लोगों ने उन दोनों से शादी भी कर ली है पुलिस के डर से दोनों ने हमें घर वापस भेज दिया है और कहां है कि जब तुम दोनों 18 वर्ष की हो जाओगी तो हम तुम्हें फिर से लेने आएंगे फिलहाल दोनों नाबालिक बालिकाओं को हिर्री थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और दोनों नाबालिक बालिकाओं के परिजनों को फोन से सूचना दी गई है जिनके आने के बाद दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा उसके बाद सरायपाली पुलिस दोनों नाबालिक बालिकाओं को भगाने के जुर्म में उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी क्योंकि नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर शादी रचाने वालो को जेल की हवा खानी ही पड़ती है1
- Post by Laxminarayan namdev (UNA)2
- 🙏🙏🙏🙏🙏1
- *राज्य सरकार ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के SP की नियुक्ति की* *देर रात जारी आदेश में मनोज कुमार खिलारी को जिले का नया SP बनाया गया* *2014 बैच के IPS मनोज खिलारी अभी दूसरी वाहिनी बिलासपुर में कमांडेंट हैं* *स्वदेश न्यूज MP/CG(सबसे पहले देश)* *visite:www.sawdesnews.com* *गौरेला पेंड्रा मरवाही* *संवाददाता -प्रयास कैवर्त* *खबरे एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे* *मो.न.📲9755324209* *आप देख सकते है* *videocon d2h - 4087* *dish tv-4079* *free dish-115* *jio tv*1
- चिरमिरी क्षेत्र में यातायात नियम का पालन करने गुलाब देकर समझाइश दी गई1
- ग्राम राजाढार में दुकान के पास अज्ञात वाहन ने एक बच्ची को ठोकर मार कर हुआ फरार सिर और हाथ में आई गंभीर चोट अस्पताल में कराया भर्ती दरअसल घटना चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में स्थित ग्राम राजाढार का है जहां पर शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास ग्राम राजाढार में दुकान के पास बच्ची पार्वती पिता रितु उम्र 7 वर्ष जो की कुछ सामान लेने के लिए दुकान गई हुई थी तभी अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मार कर फरार हो गया हादसे में बच्ची के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है जिनको उपचार के लिए डायल 112 टीम की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिल्पी में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर के निगरानी में उपचार जारी है1