Shuru
Apke Nagar Ki App…
बड़ी घटना-सड़क हादसे में दो की मौत,चार से पांच घायल* अमरपुर बरही मार्ग पर बड़ा हादसा होने की खबर है,इस घटना में दो लोगो की मौके पर मौत हो गई है,वही चार से पांच लोगों को 108 की मदद से बरही अस्पताल ले जाया जा रहा है,ईएमटी संग्राम सिंह ने बताया कि दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है,जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई है।मृतकों को अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है,घटना की खबर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी तफ्तीश कर रही है।दो मृतको में एक के पास आधार कार्ड होने की वजह से इन का नाम वीर दास पिता रवि राम कोल ग्राम मुंगवानी के रूप में शिनाख्त हुई है,वही दूसरे मृतक का नाम फिलहाल साफ नही हुआ है।घटना की खबर परिजनों को दी जा रही है,जिसके बाद एक दूसरे मृतक और घायलों के नाम साफ होंगे।
पत्रकारिता
बड़ी घटना-सड़क हादसे में दो की मौत,चार से पांच घायल* अमरपुर बरही मार्ग पर बड़ा हादसा होने की खबर है,इस घटना में दो लोगो की मौके पर मौत हो गई है,वही चार से पांच लोगों को 108 की मदद से बरही अस्पताल ले जाया जा रहा है,ईएमटी संग्राम सिंह ने बताया कि दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है,जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई है।मृतकों को अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है,घटना की खबर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी तफ्तीश कर रही है।दो मृतको में एक के पास आधार कार्ड होने की वजह से इन का नाम वीर दास पिता रवि राम कोल ग्राम मुंगवानी के रूप में शिनाख्त हुई है,वही दूसरे मृतक का नाम फिलहाल साफ नही हुआ है।घटना की खबर परिजनों को दी जा रही है,जिसके बाद एक दूसरे मृतक और घायलों के नाम साफ होंगे।
- Raj Kumar dubey Raj dubeySanganer, Jaipurकितनी बार कहां टू व्हीलर फोर व्हीलर के आगे मजबूत स्क्रीन लगाकर उसके ऊपर बड़ा चुंबक लगाओ जिससे जो है गाड़ी आपस में लड़े तो चिपक जाए और बड़ा हादसा ना हो इस पर टेक्निकल की ध्यान देना की जरूरत है और इस पर जरूर शोध करना होगा शोध अत्यधिक आवश्यक है और इस पर जो है यह करना अति आवश्यक है आगे के साइड में आगे की तरफ मजबूत बड़ा चुंबक लगाया जाए और किस पर लगाया जाए स्क्रीन दवे और चुंबक से आमने-सामने दोनों तरफ से चिपक जाएon 13 August
- SUअनीता अनीताDindori, Madhya Pradeshहे प्रभुon 12 August
- UUser6737Jalesar, Etah🙏on 18 August
- Rammilan dhiwarDharsiwa, Raipur👏on 17 August
- Ravidutt SharmaKashipur, Udam Singh Nagar😡on 17 August
- UUser8516Bilhaur, Kanpur Nagar🙏on 15 August
- UUser8952Baraily, Raisen👏on 14 August
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🔴 फिल्मी स्टाइल पुलिस चेज, शराब तस्कर की कार पकड़ी गई — VIDEO देखिए 》 📍 Navsari, Gujarat 📰 "सच तक पत्रिका न्यूज, ✒️ "संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, 《 जबलपुर 》 --- 🔴 घटना का पूरा विवरण गुजरात के नवसारी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और एक शराब तस्कर के बीच फिल्मी अंदाज़ में हाई-स्पीड चेज देखने को मिला। यह पूरी घटना किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 🚓 कैसे शुरू हुआ पीछा? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवसारी पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नजर में आई। 👉 पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह अचानक तेज रफ्तार में कार भगाकर फरार हो गया। 👉 स्थिति को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत उसका पीछा शुरू कर दिया। --- 💨 कई किलोमीटर तक चला हाई-स्पीड चेज पुलिस और तस्कर की कार के बीच यह पीछा कई किलोमीटर तक चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक— 🚗 तस्कर तेज रफ्तार में ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश करता रहा 🚓 पुलिस की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए उसके पीछे लगी रहीं इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए। --- 🏃♂️ कार छोड़कर भागा तस्कर लगातार पीछा होने और पुलिस के दबाव में आकर— 👉 तस्कर ने अचानक बीच सड़क पर कार रोक दी 👉 मौका पाकर वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल ही फरार हो गया हालांकि पुलिस ने तत्काल इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी मौके से निकलने में सफल रहा। --- 🍾 कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब जब पुलिस ने छोड़ी गई कार की तलाशी ली, तो उसमें से— ✔ बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियाँ बरामद की गईं ✔ आशंका है कि शराब को जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था पुलिस ने पूरी कार को जब्त कर लिया है और शराब तस्करी के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। --- 👮♂️ पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार— 🔎 फरार तस्कर की पहचान के लिए CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है 🔎 यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्कर किस गिरोह से जुड़ा है 🔎 शराब सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शराब तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं? ❓ क्या अवैध शराब के नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जरूरत है? ❓ क्या ऐसे मामलों में सजा और निगरानी और कड़ी होनी चाहिए? --- 📌 निष्कर्ष नवसारी की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि अवैध शराब तस्करी किस तरह कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। पुलिस की तत्परता से जहां बड़ी खेप पकड़ी गई, वहीं तस्कर का फरार होना चिंता का विषय भी है। 》 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ ✒️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 ↪️ "सच और ज़मीन से जुड़ी खबरों के लिए, हमें फॉलो करें: Instagram Facebook YouTube 👇 》 👉 @SachTakPatrikaNews 👉@deepak_vishwakarma_891
- Post by रवि Shank1
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- वाराणसी जिले के छावनी क्षेत्र के ओयो के होटल टाउन सिटी में देह व्यापार का बुधवार को कैंट पुलिस ने भंडाफोड़ किया. होटल के चार कमरों से चार युवतियां मिलीं. पुलिस ने आशंका जताई है कि दो रशियन युवतियां खिड़की से कूदकर दूसरे मकान के रास्ते भाग निकलीं. होटल संचालक दशमीत समेत अमन राय, पीयूष जायसवाल, उमेश यादव और ट्रैवल एजेंसी संचालक शिवम शर्मा पर कैंट पुलिस ने देह व्यापार समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है. कमरे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. #Varanasi1
- Post by Bablu Namdev1
- https://youtu.be/wjYCcq_9P3s?si=ZF2Pbj2PEFfF4TlL रीवा से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है… रीवा मैं जनता कॉलेज की समीप हुआ एक एक्सीडेंट वहां के आम जन बोलेरो में मादक पदार्थ ले जाने का हुआ शक जिसको रुको आने लगे तो बोलेरो सवार ने मारी टक्कर जिसमें एक व्यक्ति को जिस व्यक्ति को टक्कर मारी गई वह गायत्री नगर निवासी उत्कर्ष सिंह है बोलेरो का गाड़ी नंबर mp53 ca 2818 है. #breakingnews #latestnews #rewanews #viralvideo #hindinews #rewanews #Rewa #रीवा #RewaNews #रीवाखबर #RewaBreaking #RewaAccident #MPNews #MadhyaPradesh #MPBreaking #BoleroAccident #HitAndRun #RoadAccident #जनताकॉलेज #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP53ca 2818 #GayatriNagar #UtkarshSingh #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP532
- Post by रवि Shank1
- मंडला में महिष्मति घाट में बेशर्मी की सारे हदें पार, नर्मदा जी के किनारे खुलेआम करने लगे अश्लील हरकत, वीडियो वायरल #mandla #mp #love1
- https://youtube.com/shorts/zvAkKGS13zA?si=d0YuFu3AP_iY2YIr मनगवा में 'जीरो टॉलरेंस' फेल! थाने के सामने से गुजरती है शराब माफिया की अवैध खेप, पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप रीवा: रीवा रेंज के आईजी और जिले के एसपी के नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' के दावों की मनगवा थाना क्षेत्र में सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं. कुख्यात शराब माफिया 'लाल राही' इन तमाम प्रशासनिक आदेशों को खुलेआम जूते की नोक पर रखता नजर आ रहा है ठेकों से बाहर और कानून से परे, अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। गांव-गांव और गली-गली तक 'बिना नंबर की फरटिदार बाइकों' से शराब की पेटियां ढोई जा रही हैं. #breakingnews #news #rewanews #rewanews #rewapolice #viralvideo #Managwa. #Rewa #RewaNews #MPNews. #MadhyaPradesh #ZeroToleranceFail #IllegalLiquor #SharabMafia #LiquorMafia. #PoliceNexus. #PoliceCollusion #LawAndOrder. #CrimeNews. #Corruption #SystemFailure #GroundReport #BreakingNews #JantaKiAwaaz. #NashaMuktMP #Accountability1