Shuru
Apke Nagar Ki App…
48 से अधिक भाषाओं में गाना गाकर हुआ था वायरल अब राजू कलाकार को कर रहा है कॉपी ▶️
Sindhu Devi
48 से अधिक भाषाओं में गाना गाकर हुआ था वायरल अब राजू कलाकार को कर रहा है कॉपी ▶️
- User8949Karchhana, Prayagraj😂2 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बलडीह गांव में प्रेमी से शादी की मांग को लेकर एक युवती टावर पर चढ़ गई। सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। पंचायत और बातचीत के बाद दोनों परिवार शादी को राजी हुए, तब युवती नीचे उतरी। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। #PrayagrajNews #Mauaima #LoveMarriage #UPNews1
- नई पहल...एसपी ने फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु किया ऑनलाइन संवाद ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS बलराम साहू कौशांबी...जनपद कौशाम्बी में फरियादियों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा एक अभिनव एवं सराहनीय पहल की जा रही है।इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर उपस्थित फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है।इस ऑनलाइन संवाद के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है तथा प्रत्येक प्रकरण का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण नियमानुसार हो तथा फरियादियों को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।1
- बारा–दशरथपुर लिंक मार्ग का तिराहा बना दुर्घटना जोन, ब्रेकर न होने से लगातार हो रहे हादसे* मेजा, प्रयागराज।परानीपुर–डोरवा–सोरांव मार्ग से जुड़े बारा–दशरथपुर लिंक मार्ग के तिराहे पर संबंधित विभाग की ओर से अब तक ब्रेकर का निर्माण नहीं कराया जा सका है। इसके चलते यह तिराहा क्षेत्र में गंभीर दुर्घटना जोन बन चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है। परानीपुर गांव के आदर्श मिश्र ने बताया कि तिराहे के आसपास सरपतों की घनी झाड़ियां लगी हुई हैं, जिससे सामने से आ रहे वाहनों की सही जानकारी समय पर नहीं मिल पाती। अचानक सामने वाहन आने से टक्कर हो जाती है और यात्री संभल भी नहीं पाते। दशरथपुर गांव के सुभाष तिवारी ने बताया कि करीब एक माह पहले इसी तिराहे पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें परानीपुर गांव के अंकित पटेल नामक युवक की मौत हो गई थी। इससे पहले करीब छह माह पूर्व इसी स्थान पर हुई एक अन्य दुर्घटना में बारा–दशरथपुर गांव के एक वृद्ध की भी जान चली गई थी। बनका डहिया गांव के सामने से बारा–दशरथपुर को जाने वाली सड़क का यह तिराहा अब लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोगों के लिए भय का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचे भी थे, लेकिन निरीक्षण के बाद भी आज तक कोई प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जा सकी है। क्षेत्रवासियों ने ब्रेकर निर्माण, सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।1
- कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार केवल तमाशा नहीं देख सकती और नरेंद्र मोदी को उच्च स्तर पर राजनयिक वार्ता करके स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसा और निर्मम हत्याओं के मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और भारत को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए।1
- नौकर का ज़ुल्म, बाप-बेटी को बना डाला कंकाल!1
- धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन1
- इंस्पेक्टर -- बांग्लादेश के तो नहीं हो !! ग़रीब आदमी -- नहीं नहीं!! इंस्पेक्टर -- झूठ बोल रहे हो, मशीन है मेरे पास झूठ पकड़ने वाली .. मशीन लगाओ भाई इनकी पीठ पे.. मशीन लगाओ.. (गरीब की पीठ पर मोबाइल फोन लगाया जाता है) इंस्पेक्टर -- बोलो कहां के हैं!! गरीब आदमी -- बिहार के.. इंस्पेक्टर -- मशीन तो बांग्लादेश बता रही है.. गरीब आदमी -- बिहार का अररिया जिला.. यहां सब अररिया के हैं.. डरे हुए गरीब आदमी के साथ ये मजाक कौशाम्बी थाना के इंस्पेक्टर अजय शर्मा कर रहे हैं.. झुग्गी-झोपड़ी में बांग्लादेशियों की पड़ताल करने गए इंस्पेक्टर लोगों की पीठ पर मोबाइल फोन लगाकर पहचान रहे हैं कि कौन बांग्लादेशी है कौन नहीं.. शायद उन्होंने कोई नया एप इजाद किया है बांग्लादेशों की पहचान करने का.. सच में यूपी पुलिस में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी है.. ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान भी कूट-कूट कर करना चाहिए.. #गाजियाबाद...1
- UP, ग़ाज़ियाबाद के SHO अजय शर्मा साहब के पास एक अद्भुत “नागरिकता स्कैनर” है। बस मोबाइल पीठ पर रखिए और सेकंडों में फैसला— “मशीन बता रही है: बांग्लादेशी!” भले ही सामने वाला खुद को बिहार के अररिया ज़िले का निवासी बता रहा हो, काग़ज़ दिखा रहा हो, पहचान बता रहा हो— लेकिन अब इन सब की ज़रूरत ही क्या है? के.चु.आ. जी SIR, काग़ज़, जाँच-पड़ताल, कानून, संविधान… सब रहने दीजिए। बस एक मोबाइल दीजिए, पीठ पर टिकाइए और न कोर्ट चाहिए, न सुनवाई—सीधे फैसला ऑन द स्पॉट! वाह! देश में नई टेक्नोलॉजी आ गई है— एक फोन और पूरा सिस्टम ऑन #नागरिकता_स्कैनर #मोबाइल_न्याय #संविधान_विराम_पर #कानून_की_नई_परिभाषा #व्यंग्य #सवाल_ज़रूरी_हैं #लोकतंत्र1
- डीएम डॉ अमित पाल एवं एसपी राजेश कुमार ने माघ मेला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण मेला अवधि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो... डीएम ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी...माघ मेला–2026 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी कौशाम्बी अमित पाल के साथ थाना कोखराज क्षेत्रांतर्गत कोखराज बाईपास एवं सकाड़ा तिराहा पर यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस बल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस सहायता केंद्र का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने, किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति न बनने देने तथा मेला अवधि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सिराथू सहित संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1