*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से मृत हुए विवेक शर्मा के घर पहुंच अपनी शोक–संवेदना प्रकट किए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय व कांग्रेसजन* वाराणसी। कज्जाकपुरा निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे से गला कटने से मौत हो गई परिजनों की चीत्कार सुन सबकी आंखें नम हो गई है। विवेक के परिवार में नववर्ष को लेकर उत्साह था। मगर गुजरते साल ने कभी न भरनेवाला जख्म दिया।बता दे की विवेक शर्मा के पिता राजेश शर्मा की पहड़िया स्थित सुरभि होटल के सामने सैलून है। उसके बड़े भाई अभिषेक भी उसी में हाथ बंटाते हैं। विवेक कोनिया में ही प्रेमलता इंस्टीट्यूट से आईटीआई करने का कोर्स करने के साथ ही ऑर्डर पर साड़ी के डिब्बे की डिजाइन बनाने का काम करता था।चाइनीज मंझा के चपेट में आने नवयुवक विवेक शर्मा की मौत हो गई।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के घर आज बुधवार को पहुंच अपनी शोक–संवेदना व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की नवयुवक विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे हुई मौत असहनीय व हृदय विदारक पीड़ा है। केंद्र व युपी सरकार थोड़ा अपने विवेक का उपयोग करे नहीं तो आज एक विवेक की जान गई है अगर चाइनीज मंझे धरातल पर प्रतिबंधित नहीं हुए तो कई विवेक मौत की चपेट में आ जायेंगे।चाइनीज मंझा मतलब मौत का मंझा यह तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित होना चाहिए प्रतिबंधित सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर भी होना चाहिए।आज स्मार्ट सिटी काशी में हर गली,चौराहों,नुक्कड़,मोहल्लों में चाइनीज मंझे धड़ल्ले से बिक रहे है और जीरो टॉलरेंस की बात करनी वाली सरकार इस मुद्दे पर मानिए तो पूरी तरह अनभिज्ञ है आखिर यह सरकार क्या चाहती है? मंझे तक को रोकने में यह सरकार विफल है सिर्फ बड़ी बड़ी झूठी बाते भाजपा सरकार की पर्यायवाची बन चुकी है।चाइनीज मंझे की चपेट में सारा शहर परेशान है पशु पक्षी तक सुरक्षित नहीं है।प्रतिदिन चाइनीज मंझे के चपेट में पीड़ित होने वालो की खबरें सामने आ रही है।सरकार को कुछ तो संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए जिससे प्रदेशवासी अपने आप सुरक्षित महसूस करे पर खैर छोड़िए! यह सरकार तो असंवेदनशीलता की रेखाओं को भी पार चुकी है क्योंकि मृतक की बिना पुलिस अभिरक्षा मिले व बिना पोस्टमार्टम के परिवार के ऊपर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार करा दिया गया। मृतक नवयुवक विवेक शर्मा की मौत दुःखद व असहनीय है हम कांग्रेसजन परिजनों संग खड़े है व हर संभव लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाते हुये।बाबा विश्वनाथ जी मृतक को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिजनों व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे। *मृतक के आवास पर पहुंच शोक–संवेदना व्यक्त करने वालों में* – प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,रोहित दुबे,अनुभव राय, आशिष गुप्ता,परवेज खां,विनीत चौबे,रमेश कुमार, मतीन,शमसुद्दीन समेत कई लोग शामिल रहे।
*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से मृत हुए विवेक शर्मा के घर पहुंच अपनी शोक–संवेदना प्रकट किए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय व कांग्रेसजन* वाराणसी। कज्जाकपुरा निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे से गला कटने से मौत हो गई परिजनों की चीत्कार सुन सबकी आंखें नम हो गई है। विवेक के परिवार में नववर्ष को लेकर उत्साह था। मगर गुजरते साल ने कभी न भरनेवाला जख्म दिया।बता दे की विवेक शर्मा के पिता राजेश शर्मा की पहड़िया स्थित सुरभि होटल के सामने सैलून है। उसके बड़े भाई अभिषेक भी उसी में हाथ बंटाते हैं। विवेक कोनिया में ही प्रेमलता इंस्टीट्यूट से आईटीआई करने का कोर्स करने के साथ ही ऑर्डर पर साड़ी के डिब्बे की डिजाइन बनाने का काम करता था।चाइनीज मंझा के चपेट में आने नवयुवक विवेक शर्मा की मौत हो गई।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के घर आज बुधवार को पहुंच अपनी शोक–संवेदना व्यक्त किए।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की नवयुवक विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे हुई मौत असहनीय व हृदय विदारक पीड़ा है। केंद्र व युपी सरकार थोड़ा अपने विवेक का उपयोग करे नहीं तो आज एक विवेक की जान गई है अगर चाइनीज मंझे धरातल पर प्रतिबंधित नहीं हुए तो कई विवेक मौत की चपेट में आ जायेंगे।चाइनीज मंझा मतलब मौत का मंझा यह तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित होना चाहिए प्रतिबंधित सिर्फ
कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर भी होना चाहिए।आज स्मार्ट सिटी काशी में हर गली,चौराहों,नुक्कड़,मोहल्लों में चाइनीज मंझे धड़ल्ले से बिक रहे है और जीरो टॉलरेंस की बात करनी वाली सरकार इस मुद्दे पर मानिए तो पूरी तरह अनभिज्ञ है आखिर यह सरकार क्या चाहती है? मंझे तक को रोकने में यह सरकार विफल है सिर्फ बड़ी बड़ी झूठी बाते भाजपा सरकार की पर्यायवाची बन चुकी है।चाइनीज मंझे की चपेट में सारा शहर परेशान है पशु पक्षी तक सुरक्षित नहीं है।प्रतिदिन चाइनीज मंझे के चपेट में पीड़ित होने वालो की खबरें सामने आ रही है।सरकार को कुछ तो संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए जिससे प्रदेशवासी अपने आप सुरक्षित महसूस करे पर खैर छोड़िए! यह सरकार तो असंवेदनशीलता की रेखाओं को भी पार चुकी है क्योंकि मृतक की बिना पुलिस अभिरक्षा मिले व बिना पोस्टमार्टम के परिवार के ऊपर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार करा दिया गया। मृतक नवयुवक विवेक शर्मा की मौत दुःखद व असहनीय है हम कांग्रेसजन परिजनों संग खड़े है व हर संभव लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाते हुये।बाबा विश्वनाथ जी मृतक को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिजनों व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे। *मृतक के आवास पर पहुंच शोक–संवेदना व्यक्त करने वालों में* – प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,रोहित दुबे,अनुभव राय, आशिष गुप्ता,परवेज खां,विनीत चौबे,रमेश कुमार, मतीन,शमसुद्दीन समेत कई लोग शामिल रहे।
- *यूपी के जिला हमीरपुर में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने Video बनाकर पत्नी और सास पर उत्पीड़न के आरोप लगाए।* बोला– "प्रेम इस एंड में आ चुका है कि आपकी झोली खाली होने जा रही है। जितना बुरा से बुरा दंड हो, वो मेरी घरवाली और सास को मिलना चाहिए"1
- 15000 किलोग्राम (कीमती लगभग 1.5 करोड़ रूपये) जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित माँझा थाना सिगरा पुलिस द्वारा बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार । श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों/ प्रतिबंधित माँझा के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा दिनांक 03.01.2025 को 15000 किलोग्राम (कीमती लगभग 1.5 करोड़ रूपये) जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित माँझा अलग-अलग स्थानों से बरामद कर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र कुशवाहा उम्र-31 वर्ष पुत्र राधेश्याम कुशवाहा- 2. कुंदन कुशवाहा-उम्र-23 पुत्र राधेश्याम कुशवाहा निवासीगण हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी 3. मो0 आजम-उम्र-28 वर्ष पुत्र मो0 अशलम 4. मो0 अफजल-उम्र-33 वर्ष पुत्र मो0 अशलम निवासीगण माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का विवरणः- दिनांक 03.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक सिगरा की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा के अंतर्गत अभियुक्तगण जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने नीचे गोदाम से (लगभग 20 कुण्टल) तथा अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्तगण मो0 आजम व मो0 अफजल उपरोक्त के घर माताकुण्ड लल्लापुरा से (लगभग-130 कुण्टल) प्रतिबंधित माँझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया गया । जिसके संबंध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियोग का विवरणः- उक्त गिफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिगरा द्वारा अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । अभियुक्त का विवरण: - 1. जितेन्द्र कुशवाहा-उम्र-31 वर्ष पुत्र राधेश्याम कुशवाहा 2. कुंदन कुशवाहा उम्र-23 पुत्र राधेश्याम कुशवाहास- निवासीगण हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी 3. मो0 आजम-उम्र-28 वर्ष पुत्र मो0 अशलम 4. मो0 अफजल-उम्र-33 वर्ष पुत्र मो0 अशलम निवासीगण माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः- दिनांक-03-01-2025 को हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर थाना सिगरा व माताकुण्ड ललापुरा से बरामदगी का विवरणः- प्रतिबंधित माँझा लगभग कुल-15000 किग्रा ( अनुमानित मुल्य करीब-1.5 करोड़ रूपये ) गिरफ्तार करने वाली टीम: - श्री संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । व.उ.नि. इन्द्रकांत मिश्रा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । उ0नि0 प्रेमलाल सिंह चौ.प्र. काशी विद्यापीठ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । उ.नि. पंकज पाण्डेय चौ.प्र. लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । म0उ0नि0 काजोल सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । हे0का0 धीरेन्द्र दीक्षित थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । हे0का0 मनोज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । हे0का0 जटाशंकर पाण्डेय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 अखिलेश गिरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 चिंताहरण तिवारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 नीरज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 अमित यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । म0का0 पूजा शुक्ला थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी । का0 मृत्युंजय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।1
- Trending song ❤️👍🥰…1
- बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर1
- 🙏Har har mahadev 🙏1
- श्रृंगार आरती1
- A DAY IN MY LIFE बनारस❤️|| PART-11
- Plein air painting at Ramnagar nd exploring Varanasi1