मूर्ति विसर्जन हादसा: उटंगन नदी में एक और शव मिला...चाैथे दिन भी जारी सर्च ऑपरेशन, छह लोग अब भी लापता आगरा में बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दाैरान 11 लोग नदी में डूब गए थे। पांच लोगों की लाशें मिली थीं। एक को बचा लिया गया था। रविवार को नदी से एक और शव बरामद हुआ। दशहरा वाले दिन प्रतिमा विसर्जन के दाैरान उटंगन नदी में डूबे खेरागढ़ के गांव कुसियापुर के एक और युवक करन (21) का शव रविवार शाम को मिल गया। सर्च ऑपरेशन में लगीं राज्य व राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और सेना के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से कंप्रेसर मशीन का प्रयोग कर गड्ढे से मिट्टी हटाकर शव बाहर निकाला। 6 लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए सोमवार सुबह से अभियान चलाया जाएगाउटंगन नदी में 2 अक्तूबर को 12 लोग मूर्ति विसर्जन के दाैरान डूब गए थे। इनमें से तीन के शव घटना के कुछ घंटे बाद ही निकाल लिए गए थे। 3 अक्तूबर को दो और शव मिल गए थे। शनिवार को डूबे हुए युवकों को निकालने के लिए अस्थायी बांध बनाया गया है। मगर धाैलपुर के पार्वती बांध से 2107 क्यूसेक पानी छोड़ने की वजह से बांध डूब गया। वहीं जलस्तर भी 2 से 3 फीट तक बढ़ गया। इस कारण रविवार को पानी निकालने का काम शुरू नहीं हो सका। दूसरी तरफ बैरिकेडिंग भी नहीं की जा सकी। इस कारण एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही सेना के स्कूबा डाइवर तलाश में जुटे रहे। शाम तकरीबन 6 बजे नदी में कंप्रेसर की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरू कराया गया। स्कूबा डाइवर के 30 मिनट तक मिट्टी हटाने से करन का शव बाहर आ गया। इस पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि कंप्रेसर की मदद से मिट्टी को हटाया गया। तब एक मृतक के शव को निकाला गया है। रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया। सोमवार सुबह 6 बजे से एक बार फिर से खोज की जाएगी।
मूर्ति विसर्जन हादसा: उटंगन नदी में एक और शव मिला...चाैथे दिन भी जारी सर्च ऑपरेशन, छह लोग अब भी लापता आगरा में बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दाैरान 11 लोग नदी में डूब गए थे। पांच लोगों की लाशें मिली थीं। एक को बचा लिया गया था। रविवार को नदी से एक और शव बरामद हुआ। दशहरा वाले दिन प्रतिमा विसर्जन के दाैरान उटंगन नदी में डूबे खेरागढ़ के गांव कुसियापुर के एक और युवक करन (21) का शव रविवार शाम को मिल गया। सर्च ऑपरेशन में लगीं राज्य व राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और सेना के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से कंप्रेसर मशीन का प्रयोग कर गड्ढे से मिट्टी हटाकर शव बाहर निकाला। 6 लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए सोमवार सुबह से अभियान चलाया जाएगाउटंगन नदी में 2 अक्तूबर को 12 लोग मूर्ति विसर्जन के दाैरान डूब गए थे। इनमें से तीन के शव घटना के कुछ घंटे बाद ही निकाल लिए गए थे। 3 अक्तूबर को दो और शव मिल गए थे। शनिवार को डूबे हुए युवकों को निकालने के लिए अस्थायी बांध बनाया गया है। मगर धाैलपुर के पार्वती बांध से 2107 क्यूसेक पानी छोड़ने की वजह से बांध डूब गया। वहीं जलस्तर भी 2 से 3 फीट तक बढ़ गया। इस कारण रविवार को पानी निकालने का काम शुरू नहीं हो सका। दूसरी तरफ बैरिकेडिंग भी नहीं की जा सकी। इस कारण एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही सेना के स्कूबा डाइवर तलाश में जुटे रहे। शाम तकरीबन 6 बजे नदी में कंप्रेसर की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरू कराया गया। स्कूबा डाइवर के 30 मिनट तक मिट्टी हटाने से करन का शव बाहर आ गया। इस पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि कंप्रेसर की मदद से मिट्टी को हटाया गया। तब एक मृतक के शव को निकाला गया है। रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया। सोमवार सुबह 6 बजे से एक बार फिर से खोज की जाएगी।
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- फ़िरोज़ाबाद: थाना उत्तर बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रैक्टर का तांडव, 3 मोटरसाइकिलें चकनाचूर1
- *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन मई* *सिटी जलेसर* जलेसर के गांव मई में मंदिर जाने - आने वाले इस मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी हुई हे इससे स्थानीय ग्रामवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा हे पानी भरने के भार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना हे कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग आते जाते है जल भराव की समस्या से स्कूल बच्चे, बुजुर्गों ओर महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे ग्रामवासियों ने प्रशासन से माग की जा रही हे कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।2
- Post by Subhash Chand4
- मांट तहसील में विधायक राजेश चौधरी द्वारा ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण1
- Eid ke bhatte mein majduron ko berahami ke sath mara Gaya1
- Post by Subhash Chand3
- नया नया लॉन्च हुआ है अब सास को आशीर्वाद देने पर यही सुनने को मिलेगा क्या1