संडीला में ई-रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर भाकियू धरतीपुत्र ने सौंपा ज्ञापन संडीला (हरदोई)। संडीला नगर में ई-रिक्शा चालकों के समक्ष उत्पन्न रोज़ी-रोटी के संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र के बैनर तले उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रफीक लम्बू के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वर्तमान में नगर प्रशासन द्वारा केवल लगभग 40 ई-रिक्शा चालकों को ही संचालन की अनुमति दी गई है, जबकि करीब 120 ई-रिक्शा चालक बिना किसी स्पष्ट कारण के अनुमति से वंचित हैं। न तो उन्हें ई-रिक्शा संचालन की स्वीकृति दी गई है और न ही कोई निश्चित रूट निर्धारित किया गया है, जिससे चालकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष रफीक लम्बू ने कहा कि अधिकांश ई-रिक्शा चालक गरीब व श्रमिक वर्ग से आते हैं और उनकी आजीविका पूरी तरह ई-रिक्शा संचालन पर निर्भर है। अनुमति न मिलने के कारण उनके परिवारों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति बनती जा रही है। भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र ने मांग की है कि शेष 120 ई-रिक्शा चालकों को शीघ्र संचालन की अनुमति प्रदान की जाए तथा इमलियाबाग से बस अड्डा तक का रूट निर्धारित किया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी संडीला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
संडीला में ई-रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर भाकियू धरतीपुत्र ने सौंपा ज्ञापन संडीला (हरदोई)। संडीला नगर में ई-रिक्शा चालकों के समक्ष उत्पन्न रोज़ी-रोटी के संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र के बैनर तले उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रफीक लम्बू के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वर्तमान
में नगर प्रशासन द्वारा केवल लगभग 40 ई-रिक्शा चालकों को ही संचालन की अनुमति दी गई है, जबकि करीब 120 ई-रिक्शा चालक बिना किसी स्पष्ट कारण के अनुमति से वंचित हैं। न तो उन्हें ई-रिक्शा संचालन की स्वीकृति दी गई है और न ही कोई निश्चित रूट निर्धारित किया गया है, जिससे चालकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो
गया है। प्रदेश अध्यक्ष रफीक लम्बू ने कहा कि अधिकांश ई-रिक्शा चालक गरीब व श्रमिक वर्ग से आते हैं और उनकी आजीविका पूरी तरह ई-रिक्शा संचालन पर निर्भर है। अनुमति न मिलने के कारण उनके परिवारों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति बनती जा रही है। भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र ने मांग की है कि शेष 120 ई-रिक्शा चालकों को शीघ्र संचालन की
अनुमति प्रदान की जाए तथा इमलियाबाग से बस अड्डा तक का रूट निर्धारित किया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी संडीला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
- *गाड़ी ऐसे चलाओ के उसके आवाज और स्पीड से पुलिस की टाईमिंग ठीक हो जाए* 😂 बंदे ने पूरा स्टेशन को ही ड्यूटी पर लगवा दिया 😜1
- उन्नाव में सालेपुर गांव में फंदे से लटका मिला युवती का शव परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप1
- *👆ब्रेकिंग न्यूज़ 🖥️🖥️ प्राइम टीवी चैनल 🖥️🖥️ लेटेस्ट अपडेट उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र से ✍️* *✍️📡--📺prime tv chainal live distric unnao police staition aseewavan 📺--📡🎤* *👉उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र में कार हटाने को लेकर मामूली विवाद हो गया जिसे देखते ही खूनी संघर्षों में बदल गया जिसमें फायरिंग भी हुई इसी दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया (थाना आसीवन क्षेत्र से) ➡️वहीं घायल युवक को स्थानीय सीएचसी मियागंज भर्ती कराया गया जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां इलाज़ के दौरान मौत हो गई ➡️वहीं परिजनों ने पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर एक युवक के घर पर धावा बोलने और फायरिंग करने का लगाया गम्भीर आरोप,जांच में जुटी स्थानीय आसीवन पुलिस✍️ *👉 ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों को प्राइम टीवी चैनल की स्क्रीन पर देखते रहिए सहयोगी क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकार अनिल सिंह चौहान के साथ ✍️* *➡️प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्षेत्रीय संवाददाता (तहसील हसनगंज) ज़िला उन्नाव यूपी* * 👉संपर्क सूत्र मो0न0*📞🪀9569621769*4
- प्रयागराज के नैनी कोतवाली में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा गले में जयमाला डालकर पहुंच गया और पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग करने लगा। प्रेमी युगल को देख पुलिस चौंक गई। दोनों के गले में जयमाला थीं युवती के मांग में सिंदूर, दोनों के हाथों में मेंहदी लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों को थाने पर बैठाया और उनके घरवालों को बुलाने को कहा। काफी देर के बाद दोनों के परिवार वाले थाने पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। दोनों परिवार के बीच घंटों पंचायत हुई। एक तरफ लड़की पक्ष लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, दूसरी तरफ लड़की अपने पति के साथ खड़ी थी। सवाल यह था कि दोनों बालिग थे। घंटों पंचायत के बाद पुलिस के सामने लिखापढ़ी के साथ थाने से लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की की विदाई कराई और अपने घर लेकर चले गए। अब जानिए दोनों की प्रेम कहानी नैनी के इंदुलपुर में रहने वाला राजा पुत्र मुन्ना निवासी इंदलपुर नैनी का रहने वाला है। वह सब्जी की फेरी लगाता हैं। उसी गांव की रहने वाली चांदनी फोन की दुकान चलाती है। दोनों का घर कुछ दूरी पर ही है। राजा ने बताया कि वह रोज फेरी के लिए निकलता था और चांदनी की दुकान पर पान खाने लिए जाता था। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। पांच सालों तक यह सिलसिला चलता रहा। दोनों एक दूसरे से मिलते और फोन पर बात करते। इसकी जानकारी दोनों किले घरवालों को हुई तो दोनों परिवार को नागवार गुजरी। लड़की के घरवालों ने मिलना जुलना बंद करा दिया। फिर भी दोनों एक दूसरे से मिलते और बात करते।2
- Lko Big Breaking समाजवादी पार्टी के विधायक विजय सिंह गोंड आज हमारे बीच नहीं रहे!! उन्होंने सदा आदिवासी भाइयों के लिए काम किया उसका परिणाम यह रहा कि जनता ने हमेशा उनका साथ दिया!! सपा प्रमुख अखिलेश यादव...!!1
- maa anandi news updet 👍1
- जेल से बाहर आते ही एडवोकेट अनिल मिश्रा ने सवर्णों के लिए कह दी बड़ी बात1
- *इन महिलाओं ने बड़ा हाथ मारा है. कल्याण ज्वेलर्स से 14 लाख के गहने चुराए.* प्रयागराज स्थित कल्याण ज्वेलर्स में ये चोरी हुई है. चार महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा और मौका मिलते ही गहना चोरी कर लिया. पूरी घटना CCTV में कैद है.1