चंडीगढ 18.12.25 अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति-----दुनियाभर से इस्लाम के फॉलोवर्स को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. पाकिस्तान के सैकड़ों लोग ऑन कैमरा कह चुके हैं कि वीजा होने के बावजूद अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर पुलिस कपड़े उतारकर त*लाशी लेती है तब एंट्री मिलती है. जापान में मुसलमानों के श*वों को दफनाने के लिए कब्रि*स्तान बनाने के लिए जमीन देने से इनकार करने की मांग संसद में उठ चुकी है. ब्रिटेन में लाखों मुसलमानों की नागरिकता छिनने का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका में 9/11 के आ*तंकी हम*ले के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक के लोगों के मन में अज्ञात भय बढ़ा जिसे दूर करने के लिए एक फिल्म भी बनी थी. लाखों ब्रिटिश मुसलमानों की नागरिकता छिन सकती है: रिपोर्ट 'मिडिल ईस्ट आई' में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन युवाओं के पैरेंट्स विदेशी हैं वो ब्रिटिश नागरिकता खो सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्रिटिश गृहमंत्री शबाना महमूद के पास नागरिकता छीनने की जो संवैधानिक शक्तियां हैं, उनका मिसयूज हो सकता है. 'द इंडिपेंडेंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन एक 'नस्लभेदी दो-स्तरीय प्रणाली के तहत ब्रिटिश नागरिकों की नागरिकता छीन रहा है. ये रिपोर्ट एक नए अध्ययन के आधार पर है, जो बताती है कि ब्रिटेन G20 संगठन का एकलौता देश है जो इस तरह बड़े पैमाने पर नागरिकता छीन रहा है. 2010 से लेकर अबतक 200 से अधिक लोगों से नागरिकता छीन ली गई है, जिनसे देश को खतरा बताया गया था. नागरिकता छीनने के मामले में ब्रिटेन केवल बहरीन और निकारागुआ से पीछे है. फ्रांस ने नई सदी में 2000 से 2020 के बीच 16 बार ऐसा कड़ा कदम उठाया है. यह गुप्त प्रणाली ड्यूल नेशनलिटी (दोहरी नागरिकता) रखने वालों या Naturalised Briton को उनकी नागरिकता से वंचित कर सकती है. इसके लिए सरकार को किसी प्रमाण या जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होती है. 'मिडिल ईस्ट आई' की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में प्रवासियों को दी गई नागरिकता छीनने की शक्तियां बेहद गुप्त हैं. ब्रिटेन की कुल मुस्लिम आबादी के 13 फीसदी लोगों की नागरिकता गृह मंत्री शबाना के फैसले से छिन सकती है. खासकर उनकी जिनका नाता साउथ एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका महाद्वीप के देशों से है. रिपोर्ट में लिखा है कि ब्रिटिश कानून में मौजूद सीक्रेट शक्तियों से एक बड़ी आबादी डर के साये में है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सोमालिया, नाइजीरिया और मिडिल ईस्ट के लाखों प्रवासी आगे चलकर ब्रिटिश नागरिक बन गए. यूके के नए नियमों में नागरिकता को लेकर नस्लीय भेदभाव झलकता है. इसमें मुसलमानों के ब्रिटेन में होने का अधिकार इस बात पर निर्भर करता है कि वे 'कैसे' हैं. नए नियमों में नागरिकता छीनने का अधिकार गृह मंत्रालय के अफसरों के विवेक पर निर्भर है. पॉलिटिकल माइलेज के लिए छीन रहे नागरिकता? रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की पिछली सरकार ने पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए लोगों की नागरिकता छीनी. वर्तमान सरकार ने नागरिकता छीनने की शक्तियों का विस्तार किया है.
चंडीगढ 18.12.25 अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति-----दुनियाभर से इस्लाम के फॉलोवर्स को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. पाकिस्तान के सैकड़ों लोग ऑन कैमरा कह चुके हैं कि वीजा होने के बावजूद अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर पुलिस कपड़े उतारकर त*लाशी लेती है तब एंट्री मिलती है. जापान में मुसलमानों के श*वों को दफनाने के लिए कब्रि*स्तान बनाने के लिए जमीन देने से इनकार करने की मांग संसद में उठ चुकी है. ब्रिटेन में लाखों मुसलमानों की नागरिकता छिनने का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका में 9/11 के आ*तंकी हम*ले के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक के लोगों के मन में अज्ञात भय बढ़ा जिसे दूर करने के लिए एक फिल्म भी बनी थी. लाखों ब्रिटिश मुसलमानों की नागरिकता छिन सकती है: रिपोर्ट 'मिडिल ईस्ट आई' में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिन युवाओं के पैरेंट्स विदेशी हैं वो ब्रिटिश नागरिकता खो सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्रिटिश गृहमंत्री शबाना महमूद के पास नागरिकता छीनने की जो संवैधानिक शक्तियां हैं, उनका मिसयूज हो सकता है. 'द इंडिपेंडेंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन एक 'नस्लभेदी दो-स्तरीय प्रणाली के तहत ब्रिटिश नागरिकों की नागरिकता छीन रहा है. ये रिपोर्ट एक नए अध्ययन के आधार पर है, जो बताती है कि ब्रिटेन G20 संगठन का एकलौता देश है जो इस तरह बड़े पैमाने पर नागरिकता छीन रहा है. 2010 से लेकर अबतक 200 से अधिक लोगों से नागरिकता छीन ली गई है, जिनसे देश को खतरा बताया गया था. नागरिकता छीनने के मामले में ब्रिटेन केवल बहरीन और निकारागुआ से पीछे है. फ्रांस ने नई सदी में 2000 से 2020 के बीच 16 बार ऐसा कड़ा कदम उठाया है. यह गुप्त प्रणाली ड्यूल नेशनलिटी (दोहरी नागरिकता) रखने वालों या Naturalised Briton को उनकी नागरिकता से वंचित कर सकती है. इसके लिए सरकार को किसी प्रमाण या जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होती है. 'मिडिल ईस्ट आई' की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में प्रवासियों को दी गई नागरिकता छीनने की शक्तियां बेहद गुप्त हैं. ब्रिटेन की कुल मुस्लिम आबादी के 13 फीसदी लोगों की नागरिकता गृह मंत्री शबाना के फैसले से छिन सकती है. खासकर उनकी जिनका नाता साउथ एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका महाद्वीप के देशों से है. रिपोर्ट में लिखा है कि ब्रिटिश कानून में मौजूद सीक्रेट शक्तियों से एक बड़ी आबादी डर के साये में है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सोमालिया, नाइजीरिया और मिडिल ईस्ट के लाखों प्रवासी आगे चलकर ब्रिटिश नागरिक बन गए. यूके के नए नियमों में नागरिकता को लेकर नस्लीय भेदभाव झलकता है. इसमें मुसलमानों के ब्रिटेन में होने का अधिकार इस बात पर निर्भर करता है कि वे 'कैसे' हैं. नए नियमों में नागरिकता छीनने का अधिकार गृह मंत्रालय के अफसरों के विवेक पर निर्भर है. पॉलिटिकल माइलेज के लिए छीन रहे नागरिकता? रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की पिछली सरकार ने पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए लोगों की नागरिकता छीनी. वर्तमान सरकार ने नागरिकता छीनने की शक्तियों का विस्तार किया है.
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- Part_2 baba ji ne manter diya ki uska pati uska kahna mane or ghar a jaye😂funny videos2
- ਪੱਛਮੀ ਜਲੰਧਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਚਲਾਈ ਤਲਾਸ਼ੀ ਮੁਹਿੰਮ, ਨਸ਼ਾ ਤੇ ਲੁਟੇਰਿਆਂ ‘ਤੇ ਕਸਿਆ ਸ਼ਿਕੰਜਾ | Punjab 24 News #WesternJalandhar #PoliceAction #CrimeControl #DrugBust #LawAndOrder #SafetyFirst #AntiCrimeDrive #PolicePatrol #PublicSafety #CrimePrevention #NashaMukti #PunjabPolice #CommunitySafety #StopCrime #UrbanSafety #PoliceNews #BreakingNewsPunjab #CrimeAwareness #SecurityAlert #PunjabUpdates #PUNJAB24NEWS1
- घर के बाहर खड़ी कार चोर खोल ले गए टायर चार पुलिस बेचारी हुई लाचार मालिक रहा हाथ पैर मार चंडीगढ़ 18 दिसंबर 2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत अल्फा न्यूज़ इंडिया---- चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था सर्दी के प्रकोप की भांति बेकाबू हो रही है। चोरों व नशेड़ियों सहित असामाजिक तत्वों की सक्रियता पुलिस की मुकम्मल मुस्तैदी की निष्क्रियता का सबल उदाहरण बनती जा रही है। चंडीगढ़ के सेक्टर 41 ए के निवासी शमशेर सिंह की वाइट कलर की कार रजिस्ट्रेशन नंबर ही एच 01 बीपी 0674 के चारों टायर 13-14 दिसंबर की रात को कार चोर निकाल कर ले गए। और रात को गश्त करती पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ गए। शमशेर सिंह को अपनी कार के चारों टायर चोरी होने की घटना का सवेरे मालूम पड़ा। उन्होंने अनेकों बार एरिया पुलिस स्टेशन व बीट बॉक्स सहित पुलिस चौकी आदि को अनेकों बार संपर्क किया। पर सब बेकार रहा। हैरत की बात तो यह है कि ख़बर लिखे जाने तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी टायर चोरी करने वाले चोरों का चंडीगढ़ की नंबर वन मुस्तैद पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है। सर्दियां शुरू होते ही चंडीगढ़ में गाड़ियों के टायर चोरी होने के केसों में अप्रत्याशित रूप से इजाफा होता है। लेकिन पुलिस उक्त टायर चोरों पर नकेल कसने में कितनी कामयाब हुई है। यह सच्चाई सब कोई जानते हैं।।1
- RAKESH KUMAR BITTU MANSA1
- Modern_looks_footwear Jhunir Mansa 95695060081
- ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਪੁੱਜੀ ਏਡੀਸੀ ਦਫਤਰ ਫਰੀਦਕੋਟ, ਜ਼ਿਲਾ ਪਰਿਸ਼ਦ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਲੈਣ। #sihromniakalidalbadal #SukhbirSinghBadal #punjab #insidestorynewschennal Mantar Singh Brar Parambans Singh Bunty Romana Faridkot Headlines1
- ਝੂਠੇ ਕੇਸ ’ਚ 13 ਸਾਲ ਕੈਦ ਕੱਟ ਰਹੇ ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ PR ਪਾਂਡਿਅਨ ਤੇ ਸੇਲਵਰਾਜ ਦੀ ਰਿਹਾਈ ਲਈ ਰਾਸ਼ਟਰਪਤੀ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ | Punjab 24 News #PRPandian #Selvaraj #ReleaseFarmLeaders #JusticeForFarmers #FalseCase #FarmersRights #SaveAgriculturalLand #EnvironmentalJustice #ONGCProtest #PeacefulProtest #TamilNaduFarmers #KisanEkta #SamyuktKisanMorcha #FreePRPandian #FreeSelvaraj #FarmersMovement #StandWithFarmers #HumanRights #DemocracyUnderThreat #JusticeMustPrevail #PUNJAB24NEWS1