*राहत शिविरों में 1291 विद्युत चोरी के मामलों में 45 मामले निपटे* *राहत शिविरों में 1291 विद्युत चोरी के मामलों में 45 मामले निपटे* *इंजीनियरों ने प्रकरणों के निस्तारण पर दिया जोर* कालपी (जालौन) शनिवार को सब स्टेशन कालपी के परिसर में अवर अभियंता इंजीनियर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित ओ टी सी योजना शिविर में लंबित चल रहे विद्युत चोरी के केसों को राहत योजना के अंतर्गत निपटने पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय हो कि विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 के बकायेदार उपभोक्ताओं तथा विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के प्रकरणों को निपटने के लिए राहत योजना चलाई जा रही है। अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने शिविर में अवगत कराया है कि उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देशन में पिछले वर्षों के द्वारा विद्युत चोरी में पकड़े गए मामलों को निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन कालपी के अंतर्गत 1291 विद्युत चोरी के मामले लंबित चल रहे हैं। जिसमें कालपी सब स्टेशन क्षेत्र के 647 व उसरगांव क्षेत्र के 112 व महेवा क्षेत्र के 154 तथा नियामतपुर क्षेत्र के 178 विद्युत चोरी के मामले लंबित हैं। जिनमें राहत योजना के तहत 45 लोगों ने 3 लाख 33 हजार रूपए जमा करके लाभ हासिल किया है। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि विद्युत चोरी के केस में जिन लोगों ने रकम जमा कर दी है वह लोग रसीद उपलब्ध करा दें। विभाग उनको एनओसी प्रदान कर देगा। अगर नहीं जमा किया है तो अदालत के लिए एनओसी प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के प्रकरणों को निपटने तथा जागरूक करने के लिए टी जी टू अभिषेक धीर, विनोद कुमार तथा विभागीय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
*राहत शिविरों में 1291 विद्युत चोरी के मामलों में 45 मामले निपटे* *राहत शिविरों में 1291 विद्युत चोरी के मामलों में 45 मामले निपटे* *इंजीनियरों ने प्रकरणों के निस्तारण पर दिया जोर* कालपी (जालौन) शनिवार को सब स्टेशन कालपी के परिसर में अवर अभियंता इंजीनियर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित ओ टी सी योजना शिविर में लंबित चल रहे विद्युत चोरी के केसों को राहत योजना के अंतर्गत निपटने पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय हो कि विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 के बकायेदार उपभोक्ताओं तथा विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के प्रकरणों को निपटने के लिए राहत योजना चलाई जा रही है। अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने शिविर में अवगत कराया है कि उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देशन में पिछले वर्षों के द्वारा विद्युत चोरी में पकड़े गए मामलों को निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन कालपी के अंतर्गत 1291 विद्युत चोरी के मामले लंबित चल रहे हैं। जिसमें कालपी सब स्टेशन क्षेत्र के 647 व उसरगांव क्षेत्र के 112 व महेवा क्षेत्र के 154 तथा नियामतपुर क्षेत्र के 178 विद्युत चोरी के मामले लंबित हैं। जिनमें राहत योजना के तहत 45 लोगों ने 3 लाख 33 हजार रूपए जमा करके लाभ हासिल किया है। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि विद्युत चोरी के केस में जिन लोगों ने रकम जमा कर दी है वह लोग रसीद उपलब्ध करा दें। विभाग उनको एनओसी प्रदान कर देगा। अगर नहीं जमा किया है तो अदालत के लिए एनओसी प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी के प्रकरणों को निपटने तथा जागरूक करने के लिए टी जी टू अभिषेक धीर, विनोद कुमार तथा विभागीय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- Post by SHIVPAL SINGH2
- चेतना विचारधारा घाटमपुर *तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर बेटे व मां की हुई मौत* घाटमपुर-सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते बाइक में सवार मां बेटे की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों को घायल अवस्था में घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया गया जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत्यु घोषित कर दिया और एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार जारी है।1
- थाना बेला क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी, बुंचपुर गांव के पास एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-1
- जालौन.. भेदपुरा तेंदुआ की दहसत से गांव मे डुगडुगी पिटी1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395 87074333291
- कानपुर नगर निगम में BJP की सियासी जंग तेज, स्वाभिमान के नाम पर पार्षद का बड़ा विरोध, सिर मुंडवाने पहुंचे गेट तक कानपुर नगर निगम में बीजेपी की महापौर और पार्षदों के बीच टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। रविवार को पार्षद पवन गुप्ता नगर निगम कार्यालय के गेट पर सिर मुंडवाने पहुंचे, जिससे सियासी माहौल गरमा गया। ⚡ हालांकि, संगठन से फोन आने के बाद उन्होंने यह कदम रोक दिया, पवन गुप्ता का कहना है, 🗣️ “सदन में मेरे स्वाभिमान की हत्या हुई है, इसलिए यह फैसला लिया था।” 👉 यह घटनाक्रम बीजेपी के अंदर असंतोष, गुटबाजी और बढ़ते राजनीतिक तनाव की ओर इशारा कर रहा है। #KanpurNews #KanpurNagarNigam #BJP #PoliticalTension #Corporator #MayorVsCorporator #UPPolitics #BreakingNews1
- Post by SHIVPAL SINGH1
- जालौन वन विभाग की टीम को तेंदुआ के पदचिन्ह मिले पकड़ से अभी दूर1
- ई रिक्शा चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा संवाददाता भीतरगांव, दैनिक स्वतंत्र निवेश l साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव कंठीपुर निवासी सुशील कुरील ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात घर के सामने ई रिक्शा खड़ा था, तभी लोडर से आए चोरों ने ई-रिक्शा को लेकर लोडर में लादने के लिए जैसे ही लोडर के पास ले जा रहे थे तभी मोहल्ले वालों को आहट मिली तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद मौके में जुटे ग्रामीणों ने घेरकर दो चोरों को पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद फोन कर चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है l1