**कटनी मुरुम की अवैध खुदाई, कुठला थाना की हरदुआ पुलिस चौकी के कुछ दुरी पर अवैध खुदाई व परिवाहन* *रिपोर्टर अभिमन्यु विश्वकर्मा* कटनी : मुरुम की अवैध खुदाई, कुठला थाना की हरदुआ पुलिस चौकी के कुछ दुरी पर अवैध खुदाई व परिवाहन कूड़ो ग्राम पंचायत की थोड़ी दुरी पर कुछ लोगो द्वारा एक ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मुरुम की खुदाई क़र परिवाहन किया जा रहा है कुठला थाना के हरदुआ ग्राम पंचायत के कुछ ही दुरी पर एक शासकीय भूमि से मुरुम की अवैध खुदाई व परिवाहन किया जा रहा है सूत्रों से जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच के कहने पर ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मुरुम खोद क़र परिवाहन किया जा रहा है गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ही माधव नगर थाना ने एक मुरुम से भरी ट्रेक्टर व टाली जप्त क़र प्रकरण दर्ज किया था तब कुठला थाना मे अवैध मुरुम खुदाई व परिवा हन की अनुमति किसने दे रखी है एक ही जिले मे दो अलग अलग थानो के नियम मे अंतर कैसे हो सकता है.?
**कटनी मुरुम की अवैध खुदाई, कुठला थाना की हरदुआ पुलिस चौकी के कुछ दुरी पर अवैध खुदाई व परिवाहन* *रिपोर्टर अभिमन्यु विश्वकर्मा* कटनी : मुरुम की अवैध खुदाई, कुठला थाना की हरदुआ पुलिस चौकी के कुछ दुरी पर अवैध खुदाई व परिवाहन कूड़ो ग्राम पंचायत की थोड़ी दुरी पर कुछ लोगो द्वारा एक ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मुरुम की खुदाई क़र परिवाहन किया जा रहा है कुठला थाना के हरदुआ ग्राम पंचायत के कुछ ही दुरी पर एक शासकीय भूमि से मुरुम की अवैध खुदाई व
परिवाहन किया जा रहा है सूत्रों से जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच के कहने पर ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मुरुम खोद क़र परिवाहन किया जा रहा है गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ही माधव नगर थाना ने एक मुरुम से भरी ट्रेक्टर व टाली जप्त क़र प्रकरण दर्ज किया था तब कुठला थाना मे अवैध मुरुम खुदाई व परिवा हन की अनुमति किसने दे रखी है एक ही जिले मे दो अलग अलग थानो के नियम मे अंतर कैसे हो सकता है.?
- जिला कटनी। बहिरघटा में नदी में बने रैंप को खनिज विभाग की टीम ने किया ध्वस्त1
- *कैमोर भाजपा नेता हत्याकांड: आरोपी अकरम खान के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात* कटनी। भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपी अकरम खान के घर पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद, जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल अमरैयापार स्थित आरोपी के निवास पर पहुंचा और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। *मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था* कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कैमोर और विजयराघवगढ़ क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। थाना प्रभारी आशीष शर्मा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। *हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत* आरोपी पक्ष ने इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से राहत नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने तय कार्यक्रम के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। *क्या है पूरा मामला* बीती 28 अक्टूबर को भाजपा नेता नीलेश रजक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपनी बेटी को स्कूल से लेने जा रहे थे। इस हत्याकांड में अकरम खान और उसका साथी प्रिंस जोसफ आरोपी हैं। घटना के बाद पूरे जिले में भारी जनाक्रोश देखने को मिला था और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही थी। *कार्रवाई पर उठे सवाल* हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। जिले में इस वर्ष अब तक 20 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें चौपाटी क्षेत्र में एक ही घटना में तीन लोगों की हत्या जैसी गंभीर वारदातें भी शामिल हैं। लेकिन इन मामलों में किसी भी आरोपी के खिलाफ बुलडोजर जैसी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में भाजपा नेता की हत्या के बाद हुई इस त्वरित कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करनी ही है, तो यह सभी मामलों में समान रूप से होनी चाहिए, न कि किसी विशेष मामले में दबाव या पहचान के आधार पर।1
- बड़वारा में रोड़ के हालात जर्जर1
- 😂 Socha bhi nahi tha… aur achanak ho gaya hamla! Comedy ka full surprise attack 🤣🔥 . . #AchanakHamla #ComedyVideo #FunnyReels #SurpriseAttack #HasnaManaHai #ComedyScene #DesiComedy #ViralReels #TrendingReels #FunnyMoment #ReelsIndia #ComedyShorts #MastiTime #PublicReaction1
- कुम्हारी उपचुनाव को लेकर युवाओं की बड़ी चेतावनी 👆💐🙏1
- Post by User42881
- Post by Ankit choube Ankit1
- जिला कटनी। निलू रजक हत्याकांड: आरोपी के अवैध भवन पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से किया गया ध्वस्तीकरण1