Shuru
Apke Nagar Ki App…
उत्तर प्रदेश में झगड़ा जिला चाकघाट चोरा में सोनरी थाना में जो मर्डर हुआ है मुसलमान मुस्लिम जात का
Samsad Mohammad
उत्तर प्रदेश में झगड़ा जिला चाकघाट चोरा में सोनरी थाना में जो मर्डर हुआ है मुसलमान मुस्लिम जात का
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी अमर रहें1
- भारत की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने पूरे देश की बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया हैं , देश की हर बेटियों को खुशबू निषाद से सीख लेना चाहिए।1
- भारत की बेटी गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद ने पूरे देश की बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया हैं , देश की हर बेटियों को खुशबू निषाद से सीख लेना चाहिए।1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- इस खबर को हर व्यक्ति के फोन तक जरूर पहुंचाएं। देखिए कैसे हमें गर्मी देने वाला रूम हिटर कैसे हमारी जान का दुश्मन बन रहा है।1
- कामरेड नेता मुन्नीलाल का निधन,परिवार जनों ने दान की देह प्रयागराज झूंसी हवेलियां के रहने वाले 78 वर्षीय कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव का मंगलवार भोर में हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। पैतृक गांव हंडिया के पैगुआ कटहरा से भी लोग आए थे अंतिम दर्शन करने। मुन्नी लाल ने 2013 में 55 लोगों के समूह के साथ देंहदान का संकल्प लेते हुए शरीर दान फार्म भरा था, परिवार ने पार्थिव शरीर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामी विभाग को दान कर दिया। नेता गरीब व असहाय के लिए एक मसीहा से कम नही थे कामरेड मुन्नी लाल यादव,लोगों की मदद करना उनके जेहन में था। कामरेड मुन्नी लाल पैगुआ कटहरा से 2006 में हवेलियां झूंसी में आकर बस गए थे। पश्चिम बंगाल के हावडा में सेंट पाल स्कूल में शिक्षक रहे। सेवानिवृत होने के बाद उनका मन पूरी तरह से सामाजिक गतिविधियों में लग गया। किसानों के लिए लडाई लडते रहे और किसान सभा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रहे। सीपीआइ-एम के जिला सचिव रहते हुए कम्युनिस्ट विचारधारा को आगे बढाने का का प्रयागराज में करते रहे। कैप्टन लक्ष्मी सहगल से प्रेरणा लेकर उन्होंने 2013 में युग दधीचि देंहदान संस्थान के जरिए जुडकर अपने शरीर का मरने के बाद दान करने संकल्प लेते हुए फार्म समिट किया गया था। और उनके निधन के बाद उनके दो बेटों में राजेश यादव और रमेश यादव और उनकी दो बेटियों रूबी यादल व रोजी यादव ने पिता के भरे गए शपथ पत्र को पूरा करते हुए पिता मुन्नीलाल यादव के शरीर का देहदान मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामि विभाग को सुपुर्द कर दी। पत्नी राजेश्वरी देवी ने पति के द्धारा सामाजिक कार्यों को करते रहने और मृत्यु के बाद अपनी देह मेडिकल कालेज को दान दिए जाने से उनके साहस व समर्पण के प्रति एक मिसाल बताई,कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव को अंतिम विदाई के दौरान हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे और मुन्नीलाल अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों व जयरकारों के साथ नम आंखों से उनकी अंतिम विदाई की गई। समाज के लिए कुछ कर गुजरने सपना ही जब हकीकत की जमीन पर लोगों के समस्या के वक्त कंधे से कंधा मिलाकर लडा जाता है हक हुकुब की लडाई में संघर्षों के साथी के तौर पर नजर आने वाले नेता को ही अंतीम समय की विदाई में हजारों लोग साथ खडे नजर आते है जो समाज में किए गए लोगों के प्रति अच्छे कार्य ही होते हैं। बाइट....कृष्णा पाण्डेय, HOD,एनाटामि विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज। बाइट....स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के बडे बेटे राजेश यादव बाइट... स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के परिजन रमेश यादव बाइट.... रेखा सिंह, कामरेड नेता, प्रयागराज बाइट....लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व प्रधान, प्रयागराज। सदैव लोगों की लडाई लडने का काम करते रहे मुन्नी लाल यादव मरने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज के इनाटामी विभाग में मौजूद रहेगा और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में मेडिकल की खोज में वरदान साबित होगा, इनका शरीर देश की तरक्की में काम आए और मेडिकल के छात्रों को मानव देह में होने वाली विभिन्न बीमारियों की निदान की खोज करने व मानव विकास में महत्वपूर्ण साबित हो। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता, प्रयागराज1
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में किया आयोजित-CM योगी।1
- आदिवासी पनिका समाज विकास संगठन संभाग रीवा/शहडोल के तत्वाधान में शहडोल के छतवई में भव्य रजत जयंती समारोह मनाया गया सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं शहीद दयाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया जिसमें सामाजिक जनजागरुकता के साथ रूढ़िवादी परम्परा को दूर करते हुए सामाजिक एकता युक्त सम्मेलन किया एक दिन दशगात्र कार्यक्रम को पूर्ण करे,ओली तिलक शादी के दौरान किए जाने का सहमति प्रदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी माननीय विधायक जी को साल श्री फल से स्वागत करते हुए अमर शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा भेट की गई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ,शहडोल संभागीय अध्यक्ष श्री लालता राम सोनवानी जी,उपाध्यक्ष श्री शेषमणि टंडिया जी,सचिव श्री के.डी.सोनवानी जी,कोषाध्यक्ष श्री एस.आर.पुरी जी,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राम टंडिया जी,शहडोल जिला अध्यक्ष श्री बी.डी.मौर्य जी,जिला सचिव श्री राम सुनील पनिका जी,मीडिया प्रभारी श्री जीवन लाल परेवा जी,मऊ जिला अध्यक्ष श्री श्याम लाल मोंगरे जी,श्री रामदास पुरी जी,श्री बिसाहू लाल कुल्हड़ा जी,श्री हीरालाल पाटिल जी, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती शहबीन पनिका जी,डॉक्टर गीता पनिका जी सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण पनिका जी,श्री जालिम सिंह पड़वार जी,श्री सुभाष करायत जी, सरपंच श्री मती हेमकली पनिका जी,श्री भगवान दीन दरकेश जी,श्री सुखराम पनिका जी,श्री मुन्ना लाल मौर्य जी,श्री रामबाबू गोयल जी,श्री लालमनि पनिका जी,श्री अनिल करैता जी,श्री भईया लाल गोयल जी,हास्य कलाकार श्री सुनील मोगरे जी,श्री भुवनेश पनिका जीसहित अन्य समस्त सक्रिय पदाधिकारी के गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ2
- संसद के बाहर कुलदीप सेंगर के खिलाफ 10 लड़कियों का जोरदार प्रदर्शन, मचा हड़कंप1