सोमवार की दरमियानी रात बिल्हा मोड़ के पास चलती ट्रक में अज्ञात कारणों से लगी आग ट्रक जलकर हुआ खाक मंगलवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की देर रात 2.30 के करीब एक राहगीर ने थाने में आ कर सूचना दी की बिल्हा मोड़ के पास खड़े एक ट्रक में आग लग गई है सूचना पर हिर्री पुलिस घटना इस्थल पहुंची जहा सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था सामने के केबिन तक आग नहीं पहुंच पाई थी ट्रक के अंदर कोई नही था जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची और आग को बुझाया गया मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक ट्रक को ले कर रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहा था तभी बिल्हा मोड़ और दौराभाठा के बीच चलती ट्रक के पीछे डाला में आग लग गई थी जिसके बाद जब ट्रक चालक को आग की लपटे दिखी तो ट्रक चालक ट्रक को रोक कर ट्रक से उतर कर अपनी जान बचाया फिलहाल घटना के बाद सोमवार की रात 10 बजे तक किसी ने थाना हिर्री में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है
सोमवार की दरमियानी रात बिल्हा मोड़ के पास चलती ट्रक में अज्ञात कारणों से लगी आग ट्रक जलकर हुआ खाक मंगलवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की देर रात 2.30 के करीब एक राहगीर ने थाने में आ कर सूचना दी की बिल्हा मोड़ के पास खड़े एक ट्रक में आग लग गई है सूचना पर हिर्री पुलिस घटना इस्थल पहुंची जहा सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था सामने के केबिन तक आग नहीं पहुंच पाई थी ट्रक के अंदर कोई नही था जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची और आग को बुझाया गया मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक ट्रक को ले कर रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहा था तभी बिल्हा मोड़ और दौराभाठा के बीच चलती ट्रक के पीछे डाला में आग लग गई थी जिसके बाद जब ट्रक चालक को आग की लपटे दिखी तो ट्रक चालक ट्रक को रोक कर ट्रक से उतर कर अपनी जान बचाया फिलहाल घटना के बाद सोमवार की रात 10 बजे तक किसी ने थाना हिर्री में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- आखिर बजरंग दल क्यों है संत रामपाल जी महाराज का विरोधी1
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1
- ward number-7 gandhinager ambikapur ka ye ward badhal awashtha mai!!khas report himanshu raj patrkar ambikapur .7805838076.3
- लालजी बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार रिडेप्शन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से बिजली विहीन 17 पंचायत के हड़ताल कर्ताओं के बिजली विस्तार के उचित मांग पर लिखित समर्थन दिया गया और छत्तीसगढ़ सरकार को आह्वान किया गया है कि जल्द से जल्द मांग को पूरा किया जाए9
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1
- विधानसभा में चर्चा संत रामपाल जी महाराज का1
- सरकारी राशन और धान से भरी मेटाडोर को रंगेहाथ धर दबोचा: एफसीआई गोदाम की अभिरक्षा में सौंपा वाहन लांजी। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रही मेटाडोर को संदेह के आधार पर रोककर खाद्य निरीक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा पड़ताल की गई तो पाया कि उसमें सरकारी राशन और धान रखा हुआ था, जिसके बाद पंचनामा आदि कार्यवाही कर उक्त वाहन मेटाडोर को एफसीआई गोदाम में अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार मेटाडोर वाहन क्रमांक एमपी 50/ जी 2462 का चालक अशोक हरडे ग्राम नंदोरा से लांजी की तरफ आ रहा था, जिसमें शासकीय अनाज और धान भरा हुआ था, जिसे खाद्य निरीक्षक गेंदलाल सनोड़िया और उनकी टीम के द्वारा कटंगनाला के पास रोककर तलाशी ली गई तो उसमें शासकीय अनाज और धान पाया गया, जिसके बाद उक्त वाहन को लांजी सालेटेकरी रोड़ स्थित पटवारी कार्यालय के समीप लाकर पंचनामा आदि कार्यवाही की गई और इसमें व्यापारी सूरजदीन गुप्ता के बयान आदि कर उक्त वाहन को एफसीआई गोदाम मंढई टेकरी लांजी में अभिरक्षा में रखा गया है, जानकारी के अुनसार उक्त वाहन मेसर्स गौरीशंकर ट्रेडर्स लांजी का होना बताया जा रहा है, वहीं इस मामले में लांजी एसडीएम कमलचंद सिंहसार द्वारा जानकारी में बताया गया कि उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई है जिसकी उन्हे सूचना मिली थी।1