लोहरदगा में आईपीएल स्तर का बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 9 फरवरी से 13 फरवरी तक,क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह होंगे शामिल। लोहरदगा में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में आईपीएल के तर्ज पर बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 फरवरी को भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही रशियन टीम द्वारा वायलिन संगीत की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। समारोह के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के समापन समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी रहेगी। समापन के दिन दोनों क्रिकेटरों की टीमों के बीच 10-10 ओवर का प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट से लोहरदगा में क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्राप्त होगा।।।
लोहरदगा में आईपीएल स्तर का बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 9 फरवरी से 13 फरवरी तक,क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह होंगे शामिल। लोहरदगा में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में आईपीएल के तर्ज पर बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 फरवरी को भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही रशियन टीम द्वारा वायलिन संगीत
की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। समारोह के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के समापन समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी रहेगी। समापन के दिन दोनों क्रिकेटरों की टीमों के बीच 10-10 ओवर का प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट से लोहरदगा में क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्राप्त होगा।।।
- सतरंगी जहानाबादी पब्लिक न्यूज़ रिपोर्टर और सिटी स्टार नमस्कार सर मैं सिटी स्टार होने के नाते किसी भी कार्य क्रम में आपकी सेवा करने के लिए निशुल्क तैयार रहूंगा कृपया हमें भी फॉलो करें आपका सदआभारी रहूंगाSisai, Gumla👏7 hrs ago
- User1341Gumla, Jharkhand😂2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand🙏2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand👏2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand🤝2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand🤝2 days ago
- राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, परमवीर अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी में साफ-सफाई के निर्देश** झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के 15 जनवरी के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर आज चैनपुर अनुमंडल की एसडीओ पूर्णिमा कुमारी एवं अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता ने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परमवीर अल्बर्ट एक्का की समाधि स्थल एवं उनके पैतृक आवास परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित कर्मियों को दिया। अधिकारियों ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएं। प्रशासन द्वारा यह पहल शहीद के सम्मान और गौरव को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।2
- bigl dacha❤️♥️❤️❤️1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- Today Breaking News। #india #hindinews #breakingnews #dlsnews #tajakhabar #topnews #viralnewstoday1
- 2000 क्या 5000 भी जरूरत पड़ेगी तो बाटेंगे? पूर्व वार्ड पार्षद मो० असलम रांची के वार्ड नंबर 22 में लोगों को बांटे 2000 से अधिक कंबल।1
- 🌳 हरियाली की जीत, जशपुर की जीत 🌳 कांसाबेल विकासखंड के टांगर गांव में चार वर्ष पूर्व प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट का ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध किया था। विरोध के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब कंपनी प्रतिनिधि दोबारा गांव पहुंचे और ग्रामीणों के सामने यह स्पष्ट किया कि 👉 यहां स्टील प्लांट नहीं लगाया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अपनी खरीदी हुई जमीन पर खेती करने की अनुमति मांगी। ग्रामीणों ने भी साफ शर्त रखी — खेती गांव के लोग करेंगे यह फैसला सिर्फ एक गांव के लिए नहीं, बल्कि पूरे जशपुर जिले की हरियाली, जंगल और भविष्य के लिए राहत भरा है। Ibnul Khan Editor-in-Chief, Jashpur Times1
- Post by Ranthi Kumari1
- #todayjharkhandnews Top News Jharkhand | Jharkhand News Today |#breakingnews #shorts #hindinews1