लोहरदगा में आईपीएल स्तर का बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 9 फरवरी से 13 फरवरी तक,क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह होंगे शामिल। लोहरदगा में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में आईपीएल के तर्ज पर बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 फरवरी को भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही रशियन टीम द्वारा वायलिन संगीत की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। समारोह के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के समापन समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी रहेगी। समापन के दिन दोनों क्रिकेटरों की टीमों के बीच 10-10 ओवर का प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट से लोहरदगा में क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्राप्त होगा।।।
लोहरदगा में आईपीएल स्तर का बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 9 फरवरी से 13 फरवरी तक,क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह होंगे शामिल। लोहरदगा में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में आईपीएल के तर्ज पर बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 9 फरवरी को भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही रशियन टीम द्वारा वायलिन संगीत
की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। समारोह के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के समापन समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी रहेगी। समापन के दिन दोनों क्रिकेटरों की टीमों के बीच 10-10 ओवर का प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट से लोहरदगा में क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्राप्त होगा।।।
- सतरंगी जहानाबादी पब्लिक न्यूज़ रिपोर्टर और सिटी स्टार नमस्कार सर मैं सिटी स्टार होने के नाते किसी भी कार्य क्रम में आपकी सेवा करने के लिए निशुल्क तैयार रहूंगा कृपया हमें भी फॉलो करें आपका सदआभारी रहूंगाSisai, Gumla👏2 hrs ago
- User1341Gumla, Jharkhand😂2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand🙏2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand👏2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand🤝2 days ago
- User1341Gumla, Jharkhand🤝2 days ago
- धोखे से ‘गोद’ लिया या ममता का सौदा ? मैनपाट के मजदूर दंपति ने पड़ोसी व कोलकाता के अग्रवाल परिवार पर लगाया बच्चा छीनने का आरोप, सरगुजा एसपी से शिकायत… ₹100 के स्टांप पर दस्तखत कराकर 2 माह के मासूम को ले जाने का दावा; 1 लाख रुपये के लेनदेन की भी चर्चा सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र के जामढ़ोढ़ी निवासी एक मजदूर दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक (SP) और पुलिस महानिरीक्षक (IG) को लिखित शिकायत सौंपकर अपने दो माह के मासूम बच्चे को साज़िश के तहत ‘गायब’ करने का संगीन आरोप लगाया है। पीड़ितों का दावा है कि उनकी गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाकर पड़ोसी और कोलकाता के एक दंपत्ति ने मिलकर उनके बच्चे को उनसे दूर कर दिया है। हालांकि, सच्चाई क्या है यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। शिकायत के अनुसार: भविष्य का झांसा देकर विश्वास में लिया प्रार्थी विजय कुमार और उनकी पत्नी बसंती मरावी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे मजदूरी कर अपने पांच बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। उनके पड़ोसी दालू ने उन्हें विश्वास दिलाया कि कोलकाता निवासी गौतम कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी श्वेता दीवान बहुत संपन्न परिवार से हैं। प्रार्थी का आरोप है कि पड़ोसी ने उन्हें लालच दिया कि यदि वे अपने सबसे छोटे बच्चे ‘अयांश’ को उक्त दंपत्ति को सौंप देते हैं, तो वे उसका पालन-पोषण अपने पुत्र की तरह करेंगे। बच्चे के बेहतर भविष्य की उम्मीद में माता-पिता इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हो गए। न्यायालय परिसर में गोदनामे का खेल शिकायती पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि 28 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने पीड़ित दंपत्ति को अम्बिकापुर जिला न्यायालय परिसर बुलाया। यहाँ स्टाम्प वेंडर से 100 रुपए का स्टाम्प प्राप्त कर एक दस्तावेज तैयार कराया गया। पीड़ितों का आरोप है कि नोटरी के समक्ष उन पर विधि विरुद्ध तरीके से दबाव डाला गया और उनकी अनपढ़ता का फायदा उठाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान ले लिए गए। शिकायत के मुताबिक, इसी दौरान जच्चा-बच्चा कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र भी आरोपियों ने अपने कब्जे में ले लिए। 1 लाख रुपये के लेनदेन का आरोप और मानव तस्करी की आशंका पीड़िता बसंती मरावी ने आवेदन में दावा किया है कि आरोपी गौतम कुमार अग्रवाल और श्वेता दीवान ने इस कथित समझौते के एवज में पड़ोसी दालू को 1,00,000/- (एक लाख) रुपये का भुगतान किया है। प्रार्थी ने इसे मानव तस्करी से जोड़ते हुए आशंका जताई है कि उनके बच्चे को कहीं और विक्रय कर दिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अब उन्हें बच्चे से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है और डराया-धमकाया जा रहा है। मामले में राउरकेला निवासी एक महिला पुष्पा अग्रवाल की भूमिका पर भी संदेह जताया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगी हकीकत कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि गोद लेने की प्रक्रिया केवल ‘कारा’ (CARA) के नियमों के तहत ही मान्य होती है, स्टाम्प पेपर पर ऐसा कोई भी समझौता विधिक रूप से शून्य है। फिलहाल, यह पूरा मामला केवल पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों और प्रस्तुत किए गए ₹100 के स्टांप पर हुए कथित गोदनामा पर आधारित है। सच्चाई की पुष्टि के लिए पुलिस को आरोपियों का पक्ष और दस्तावेजों की प्रमाणिकता की जांच करनी होगी। पीड़ित परिवार ने तत्काल FIR दर्ज करने और बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है। स्टाम्प पर बच्चा गोद लेना या देना ‘सफेद झूठ’ और दंडनीय अपराध इस मामले में ₹100 के स्टाम्प पर जिस ‘गोदनामा’ की बात सामने आई है, कानूनन उसकी कोई मान्यता नहीं है। देश में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया बेहद सख्त है: CARA ही एकमात्र रास्ता: भारत में बच्चा गोद लेने के लिए ‘सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी’ (CARA) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण और अदालती आदेश अनिवार्य है। जेजे एक्ट का उल्लंघन: जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (JJ Act), 2015 के अनुसार, बिना कानूनी प्रक्रिया के बच्चे का हस्तांतरण करना ‘चाइल्ड ट्रैफिकिंग’ (मानव तस्करी) की श्रेणी में आ सकता है। इसमें दोषी को कड़ी जेल और जुर्माने का प्रावधान है। नोटरी की सीमा: कोई भी नोटरी या स्टाम्प वेंडर बच्चा गोद लेने का दस्तावेज प्रमाणित करने के लिए अधिकृत नहीं है। यदि ऐसा किया गया है, तो उनकी भूमिका भी जांच के दायरे में आती है। क्यों है यह अवैध?: बच्चे कोई वस्तु नहीं हैं जिनका सौदा स्टाम्प पेपर पर किया जा सके। बिना जिला बाल संरक्षण इकाई और सीडब्ल्यूसी (CWC) की जांच के किसी को भी बच्चा सौंपना बच्चे के जीवन को खतरे में डालना माना जाता है।1
- 🕉️ J.M.D + C GROUP, JAMSINGH गर्व के साथ प्रस्तुत करता है 🌟🔥 DANCE PE CHANCE – 2026 🔥🌟 A Mega Dance Competition 💃 अपनी कला को दीजिए एक बड़ा मंच 🕺 जहाँ टैलेंट बनेगा पहचान 🎶 संगीत • नृत्य • जोश • जुनून 📅 दिनांक: 23 जनवरी 2026 💰 प्रवेश शुल्क: मात्र ₹100 🏆 बंपर पुरस्कार 🥇 प्रथम पुरस्कार – ₹3100/- 🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹2100/- 🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹1100/- 🌼 माँ सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर भव्य आयोजन 🎁 विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार एवं सर्टिफिकेट ✨ सीमित सीटें – जल्दी पंजीकरण करें ✨ 📍 कार्यक्रम स्थल: जामसिंघ 📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📱 93345 07615 | 95709 227471
- भीषण ठंड में राहत की मजबूत ढाल बना हजारीबाग यूथ विंग, अब तक 850 जरूरतमंदों को मिला संबल ठंड से जंग में सक्रिय हजारीबाग यूथ विंग हर सप्ताह और रात्रि सेवा में जरूरतमंदों तक पहुंच रही राहत ठंड में जरूरतमंदों को राहत देना हमारा दायित्व है, अभियान पूरे मौसम जारी रहेगा : चंद्र प्रकाश जैन जरूरतमंदों की सेवा ही संस्था का सौभाग्य पूरे ठंड भर राहत सेवा रहेगी जारी : करण जायसवाल हजारीबाग कड़ाके की ठंड के बीच हजारीबाग यूथ विंग द्वारा चलाया जा रहा शीतकालीन राहत अभियान पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल कैंपस में आयोजित सेवा कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। संस्था अब तक 850 कंबलों का वितरण कर चुकी है, जो उसके संगठित प्रयासों और मजबूत सेवा-संकल्प को दर्शाता है। संस्था ने स्पष्ट किया है कि यह शीतकालीन राहत अभियान पूरे ठंड के मौसम में बिना किसी बाधा के जारी रहेगा। इसके साथ ही रात्रिकालीन सेवाएं भी निरंतर संचालित की जा रही हैं, ताकि अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों को भी तुरंत सहायता मिल सके। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखाई दी राहत और संतोष इस अभियान की सार्थकता को स्वयं बयान कर रही थी। भीषण ठंड में यह सहायता उनके लिए केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक बनकर सामने आई। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी लब्बू गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही, जबकि उनके सहयोगी के रूप में कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी ने पूरी तत्परता से जिम्मेदारी निभाई। दिसंबर माह से प्रारंभ हुआ यह शीतकालीन राहत अभियान अब जिले में अपनी एक सशक्त पहचान स्थापित कर चुका है। प्रत्येक सप्ताह 100 कंबल वितरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों से सेवा की एक सशक्त श्रृंखला विकसित हो रही है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का संचार कर रही है। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को दान नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व मानकर कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे और हर व्यक्ति को गरिमा के साथ राहत मिले। वहीं संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा ने हजारीबाग यूथ विंग द्वारा संचालित शीतकालीन राहत अभियान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूरी ठंड भर चलने वाली सुव्यवस्थित सेवा प्रक्रिया है। कंबल वितरण के साथ-साथ रात्रि सेवा,आपात स्थिति में तत्काल सहायता और अचानक सामने आने वाले जरूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संस्था ने संस्था सदैव एक्टिव है। राहत अभियान न केवल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए ठोस सहारा बन रहा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना की एक मजबूत मिसाल भी कायम कर रहा है। मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खण्डेलवाल,संजय कुमार विकास केसरी,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,सत्यनारायण सिंह,कैलाश कुमार,प्रिंस कसेरा,राजेश जैन,आलोक कुमार, लब्बू गुप्ता,कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी,पवन गुप्ता,अजय पांडे,कुश पांडे एवं विशाल वाल्मीकि सहित कई लोग उपस्थित रहें।1
- #जल #संरक्षण #संकट !!! #पेलावल उत्तरी स्थित गूही आहार जिसमें वर्षों पहले सालों भर पानी रहता था और #मछली_पालन भी होता था...आज इसकी दुर्दशा को देखकर रोना आता है। हमारे दोनों तालाबों को बचा लें... #गहरीकरण तथा #सुंदरीकरण ही एकमात्र उपाय है। Hemant Soren Yogendra Prasad Hafizul Hassan Office of Chief Minister, Jharkhand Manish Jaiswal Pradip Prasad प्रदीप प्रसाद समर्थक हजारीबाग DC Hazaribagh Pooja Kumari #SavePond #Pelawal #katkamsandi #hazaribagh #jharkhand1
- #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress1
- ambikapur nager nigam chetr antergat ward kramank-24 ki mahilaye apne ward ki samshya media k samachh batate.khas report himanshu raj patrjtar ambikapur cg.7805838076.4
- क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया विधायक कार्यालय में बैठक ,, महिला समूहों को सशक्त बनाने के लिए कई विषयों पर की चर्चा,, आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने विधायक कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक किया ,, और सभी समूहों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी लेते हुए उसके बारे मे विस्तार से चर्चा की ,, वहीं विधायक जी ने महिला समूहों के द्वारा बनाए जाने वाले सामग्रियों के क्वाल्टी , मात्रा,मार्केटिंग के विषय में जानकारी लिया ,, वहीं उन्होंने सभी से चर्चा करते हुए कहा कि आप के। समूहों द्वारा आय अर्जन हेतु किए जा रहे कार्यों को विस्तार देना अत्यंत आवश्यक है यदि आपके सामनों को लोगो के बीच पहुंचना है तो उसकी ब्रांडिग आवश्यक है जिससे उसकी खपत की मात्रा बढ़े और महिला समूहों के आय में भी वृद्धि हो,, हम अपने क्षेत्र की माता बहनों को आत्म निर्भर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए हम योजना बना रहे हैं और इसी विषय को लेकर1
- केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम संपन्न हजारीबाग : जिला कांग्रेस के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) से महात्मा गांधी के नाम हटाए जाने के विरोध में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डाॅ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निचे एक दिवसीय उपवास एंव प्रतीकात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि मनरेगा से महत्मा गांधी का नाम मिटाना सोचा-समझा राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाने का सचेत निर्णय वैचारिक है । गांधी जी की श्रम की गरिमा, समाजिक न्याय और सबसे गरीबों के प्रति राज्य की नैतिक जिम्मेदारी के प्रतीक है । यह नाम परिवर्तन गांधी जी के मुल्यों के प्रति भाजापा-आरएसएस की दीर्घकालिक असहजता और अविश्वास को दर्शाता है तथा एक जन केन्द्रित कल्याणकारी कानून से राष्ट्रपिता के जुड़ाव को मिटाने का प्रयास है । प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि प्रस्तावित नया विधेयक उस कानूनी काम के अधिकार को समाप्त कर देता है जो, मनरेगा ने प्रदान किया था । यह मांग आधारित, वैधानिक अधिकार की जगह एक केन्द्र नियंत्रित योजना लाता है, जिसमे न तो रोजगार की कोई कानून लागू की जा सकने वाली गारंटी है न सार्वभौमिक कबरेज और न ही यह आश्वासन कि आवश्यकता के समय लोंगो को काम मिलेगा । वस्तुत: काम के अधिकार को ही समाप्त किया जा रहा है मनरेगा के तहत मजदुरी के वित्तपोषण की प्राथमिक जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की थी, जिससे यह एक वास्तविक राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बनाती थी । प्रदेश सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि नया विधेयक इस जिम्मेदारी से पिछे हटना चाहती है, बोझ राज्यों पर डालता है, आवंटनों पर सीमा लगता है और मांग आधारित कार्यक्रम की बुनियाद को कमजोर करता है । इससे संघवाद कमजोर होता है और वित्तीय बाधाओं के कारण राज्यों को काम की मांग दबाने के लिए मजबूर होना पड़ता है । प्रदेश सचिव शशि मोहन सिंह ने कहा कि गांधी जी की विरासत, श्रामिकों के अधिकार और संघीय जिम्मेदारी पर यह संयुक्त हमला भाजापा-आरएसएस की उस बड़ी साजिश को उजागर करता है, जिसके तहत अधिकार आधारित कल्याण को समाप्त कर केन्द्र नियंत्रित दया-दान की व्यव्स्था से बदला जा रहा है । कार्यक्रम के पश्चात इन्द्रपुरी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनहे श्रद्धांजली दी गई । मौके पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी ओबीसी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला सचिव रेणु कुमारी, कोमल कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी विरेन्द्र कुमार सिंह, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, दिगम्बर मेहता, मकसुद आलम, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, जावेद इकबाल, रघु जायसवाल, उदय पाण्डेय, ओमप्रकाश गोप, संगीता कुमारी, ओमप्रकाश पासवान, डाॅ.प्रकाश यादव, गुड्डू सिंह, मुस्ताक अंसारी, रिंकू कुमार, अनिल कुमार भुईंया, बाबु खान, दरगाही खान, मोहम्मद वारिस, नरसिंह प्रजापती, अजय प्रजापती, नौशाद आलम, मंसुर आलम, निसार अहमद भोला, नागेश्वर मेहता, पंचम पासवान, राजीव कुमार मेहता, विवेक कुमार पासवान, विवेक चौरसिया, मोहम्मद शहबान रजा, अर्जुन नायक, माशूक रजा, राजेश कुमार, शब्बा करीम, सदरूल होदा के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।1
- #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress1