*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 11 अगस्त को शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को पेट दर्द,भूख न लगना,आंतों में रुकावट, वजन घटना,उल्टी,दस्त एवं चिड़चिड़ापन जैसी गम्भीर एवं जटिल संक्रमण के शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चों का पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता हैं। इसलिए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा साल में दो बार अगस्त और फरवरी महीने में खिलाई जाती हैं,ताकि बच्चों के पेट में कीड़े की रोकथाम पर काबू पाया जा सकें। लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये,एवं उसके बाद एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिये।प्रभारी प्रधानाध्यक एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा खाने के बारे में एवं उसके फायदे के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सीएचसी मया बाज़ार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आज़म ने बताया कि एल्बेंडाजाल परजीवियों जैसे कि टेपवर्म से होने वाले संक्रमण का इलाज करता हैं, तथा यह परजीवी को मारकर काम करता हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, रामप्रकाश सिंह,संदीप तिवारी,विनय कुमार,अखिलेश गौड़, सचिन सिंह एवं रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहें।
*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर आज 11 अगस्त को शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया - अयोध्या में सभी बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा।और बच्चों को पेट के कीड़े के बारे में बताया गया की कृमि नाशक एलबेंडाजाल 6 महीने में एक बार जरूर खाना चाहिये। नहीं तो पेट के कीड़े लीवर पर अटैक कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को पेट दर्द,भूख न लगना,आंतों में रुकावट, वजन घटना,उल्टी,दस्त एवं चिड़चिड़ापन जैसी गम्भीर एवं जटिल संक्रमण के शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण बच्चों का पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता हैं। इसलिए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को सभी विद्यालयों में सरकार द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा साल में
दो बार अगस्त और फरवरी महीने में खिलाई जाती हैं,ताकि बच्चों के पेट में कीड़े की रोकथाम पर काबू पाया जा सकें। लेकिन एल्बेंडाजाल की गोली को चबाकर ही खाना चहिये,एवं उसके बाद एक गिलास पानी जरूर पीना चाहिये।प्रभारी प्रधानाध्यक एम.ए. इदरीशी ने सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल कृमि नाशक दवा खाने के बारे में एवं उसके फायदे के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सीएचसी मया बाज़ार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद आज़म ने बताया कि एल्बेंडाजाल परजीवियों जैसे कि टेपवर्म से होने वाले संक्रमण का इलाज करता हैं, तथा यह परजीवी को मारकर काम करता हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, रामप्रकाश सिंह,संदीप तिवारी,विनय कुमार,अखिलेश गौड़, सचिन सिंह एवं रुख्सार बानों, सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहें।
- ₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी के क्षेत्र में मनरेगा,उज्जवला गैस ऐसी आने को योजनाएं न मिलने के कारण पलायन की स्थिति बनी हुई है केंद्र सरकार से जिला प्रमुख गणेश भावसार ने मांग की है कि इसके जांच की जाकर दोषियों कठोर कार्रवाई।1
- बजरंग दल बजरंग दल के तत्व धान में शौर्य पथ संचलन सनावद में निकला गया पद संचलन गुरुकुल स्कूल से प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग मोटका चौराहा बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर मुख्य चौराहा से घूमते हुए बजरंग दल ने अपना शौर्य पर संचालन शांतिपूर्वक सनावद के मुख्य मार्ग पर निकला सुरक्षा को देखते हुए सनावदक्ष थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने पुलिस बल तैनात किया देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट। 98263930141
- https://youtu.be/QuqCIQ-cq3Q सनावद एनवीडीए विभाग के सामने किसानों का प्रदर्शन जमकर नारेबाजी सनावद से सुधीर बेसवार की रिपोर्ट1
- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मनाया गया बीरबाल दिवस मंत्रियों ने भी बांधी पड़ी1
- शहर काजी जनाब श्री फजले वारी आरिफ ने 21 दिसंबर को अलीपुर में हुई घटना को लेकर समाज की ओर से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जैन धर्मशाला के सामने पुराने बस स्टैंड पर एसडीएम श्री नितिन कुमार टाले को सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुराना बस स्टैंड की मस्जिद के समीप भारी संख्या में मुस्लिम जन उपस्थित थे।4
- माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अहम आदेश जारी किए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नए आदेशों के तहत अब प्रत्येक श्रद्धालु के लिए यात्रा पंजीकरण के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा। श्राइन बोर्ड के अनुसार, श्रद्धालुओं को आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करने के 12 घंटे के भीतर मां वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ करनी होगी, वहीं 24 घंटे के भीतर यात्रा पूरी कर आधार शिविर कटड़ा वापस लौटना अनिवार्य होगा। बताया गया कि इससे पहले आरएफआईडी यात्रा कार्ड की वैधता यात्रा शुरू करने के लिए 12 घंटे तक सीमित थी, लेकिन यात्रा पूरी करने की कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई थी। अब पहली बार यात्रा पूरी करने की समय-सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।1
- शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि शिव बंधन बांध के सदस्यता अभियान शुरू किया।1