घाटमपुर कस्बे में मनाया गया 16 वां महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव कानपुर घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले के बाल्मीकि पार्क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लाह के साथ 16 वां श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड से की गई । मौके पर आए मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व सांसद राजा रामपाल ,श्रीमती सोमवती संखवार जिला पंचायत सदस्य, को कमेटी के लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। अतिथियों ने लोगों को संबोधित करते हुए श्री महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। वही मौके पर उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष विजय वाल्मीकि सभासद , एवं समस्त पदाधिकारी गण संतोष कुमार ,वेद नारायण ,सुनील कुमार, राजू भारती, राजेश कुमार सभासद ,अशोक कुमार ,अरविंद कुमार, अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार घाटमपुर ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को साफ सफाई व शिक्षा के विषय में जागरूक किया। वही बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा कस्बे में झांकी निकाली गई। जूलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। अन्त में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लोगों ने संगीत की धुन पर थिरके।
घाटमपुर कस्बे में मनाया गया 16 वां महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव कानपुर घाटमपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले के बाल्मीकि पार्क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लाह के साथ 16 वां श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड से की
गई । मौके पर आए मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व सांसद राजा रामपाल ,श्रीमती सोमवती संखवार जिला पंचायत सदस्य, को कमेटी के लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। अतिथियों ने लोगों को संबोधित करते हुए श्री महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्ग
पर चलने का आवाहन किया। वही मौके पर उपस्थित कमेटी के अध्यक्ष विजय वाल्मीकि सभासद , एवं समस्त पदाधिकारी गण संतोष कुमार ,वेद नारायण ,सुनील कुमार, राजू भारती, राजेश कुमार सभासद ,अशोक कुमार ,अरविंद कुमार, अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार घाटमपुर ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए
लोगों को साफ सफाई व शिक्षा के विषय में जागरूक किया। वही बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा कस्बे में झांकी निकाली गई। जूलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। अन्त में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लोगों ने संगीत की धुन पर थिरके।
- Jagram singhGhatampur, Kanpur Nagar😤on 8 October
- Jagram singhGhatampur, Kanpur Nagar🙏on 8 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 8 October
- कानपुर पुलिस और आरटीओ के अधिकारियों ने गंगा बैराज पर चलाया चेकिंग अभियान #news #kanpurnews #kanpur #news#anoopníshad #gangabairaj कई गाड़िया हुई सीज,कई गाड़ियों का काटा गया चालान, विधानसभा का स्टीकर लगी गाड़ी पकड़ी गई, गाड़ी चला रहे युवक नशे में है धुत्त.1
- #ब्रेकिंग ⭕ अमीटा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ⭕थाना एट पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण* ⭕*चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को एट–कोंच मार्ग अमीटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक अहिरवार (19 वर्ष) व रोहित पटेल (26 वर्ष) निवासी थाना एट जनपद जालौन शामिल हैं।* ⭕*अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए* ⭕*बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 2,39,000 रुपये बताई गई है।* ⭕*चोरी से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया* ⭕*अभियुक्त विवेक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं* ⭕*दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है* ⭕*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी*1
- khuda hai God hai Allah hai Bhagwan hai yah sab kuchh sabit Ho Gaya1
- एस. डी. पब्लिक स्कूल, भोगनीपुर मे आयोजित हुई जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसंबर को जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया ! ये परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच संपन्न हुई ! विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर अभय पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उसके भविष्य हेतु तैयार कराना है । परीक्षा प्रमुख अनामिका सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम पांच बच्चों को तथा कुल 50 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर आकर्षक पुरस्कारों से विद्यालय के ग्रैजुएशन डे 16 अप्रैल 2026 को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर श्री मती नीतिका, संरक्षिका श्री मती शोभा पटेल , प्रधानाचार्या अशुरुमा खान, उप प्रधानाचार्य ओम पाल यादव तथा परीक्षा संयोजक इजरायल, शिवम्, राहुल, वासित के अलावा विद्यालय के स्टाफ सदस्य हिना परवेज़, कल्पना सविता, रिचा यादव, प्रिया यादव, दिव्या मिश्रा, शुभी पटेल, अनुराधा कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, सलोनी सचान, रिया पाल, रोज शेख, अनम सिद्दीकी, हिमांशी, संजना सचान, रूप नारायण सचान, हर्षित शुक्ला, नितिन सिंह, विभाष चंदेल, ज्ञानेश्वर निषाद, शिखा, मैनाज़, रुबीना, अर्पितम सचान, राजेश, कल्लू, विनय, महेंद्र, धर्मपाल, अजमेरी, विमल, देवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे जनपद कानपुर देहात से राजा पत्रकार की खास रिपोर्ट1
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- 4 करोड़ वोटों को अगर भाग देंगे 403 विधानसभाओं से तो बीजेपी का 84 हजार वोट कट गया। इन्हें 84 हज़ार हराएगा और हमें 40 हजार जिताएगा। Akhilesh Yadav #vote #result #SIR #public #election1
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1