Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सेवा पखवाड़ा में भाजपायों ने बांटी मुफ्त दवांए प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक चल रहा है अभियान* *मौदहा नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक* *सेवा पखवाड़ा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इस अभियान के तहत* *जनकल्याण कारी कार्यक्रम स्वच्छता अभियान स्वास्थ्य जांच शिविर पौधा रोपण और जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं* *इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद,भाजपा नेता उत्तम सिंह,रामदेव सिंह, व्यास जी सहित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकक्षक डॉक्टर रजत रंजन तिवारी,चिकित्सा अधिकारी विमल चौरसिया,सुशील शिवहरे,मरजीना सीमा दीक्षित एवं पूरा स्टाफ मौजूद रहा*
ISLAM
*सेवा पखवाड़ा में भाजपायों ने बांटी मुफ्त दवांए प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक चल रहा है अभियान* *मौदहा नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक* *सेवा पखवाड़ा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इस अभियान के तहत* *जनकल्याण कारी कार्यक्रम स्वच्छता अभियान स्वास्थ्य जांच शिविर पौधा रोपण और जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं* *इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद,भाजपा नेता उत्तम सिंह,रामदेव सिंह, व्यास जी सहित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकक्षक डॉक्टर रजत रंजन तिवारी,चिकित्सा अधिकारी विमल चौरसिया,सुशील शिवहरे,मरजीना सीमा दीक्षित एवं पूरा स्टाफ मौजूद रहा*
More news from Hamirpur and nearby areas
- अचानक मौसम ने ली करवट घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त मौदहा नगर में बुधवार शाम से मौसम में अचानक करवट ली जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाने लगा और रात होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ गुरुवार को दिनभर सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा सुबह से ही सड़कों पर धुंध का असर बना रहा जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दुकानदार फुर्सत के समय अपनी दुकानों के सामने अलाओ जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- ससुराल ने दामाद का जूते-चप्पलों से किया स्वागत - औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में कई घंटे तक युवक के साथ अमानवीय तांडव चलता रहा, प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ननिहाल से लेने आए युवक को जूतों की मा/ला पहनाकर पेड़ से बां/धा गया, पी/टा गया और गांव में घुमाया गया।1
- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह सही मायने में मातृभूमि के मतवाले थे। आजादी के संघर्ष के लिए धन की आवश्यकता पर काकोरी में ट्रेन में लूटने का दस देशभक्तों ने प्लान बनाया था, और 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन में ट्रेन को लूटने में क्रांतिकारियों को लगभग छः हजार रुपए मिले। बाद में सभी क्रांतिकारी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए। 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को अलग अलग तरह की सजायें दी। इसी क्रम में 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी पर लटका दिया गया। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, प्रेम, सागर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- घाटमपुर #शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने#विद्यालयों में अवकाश किया घोषित@ #schoolstudents #gspnewsup1
- जालौन खाद लेने लाइन में खड़े युवक से पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने वर्दीधारी सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइन से किया बाहर किसानों का आरोप: सिपाही अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने की कोशिश कर रहा था किसान युवक के विरोध करने पर हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।1
- दिवसीय जालौन दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि ने जालौन के उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महिला संबंधी प्रकरण में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर आईजी ने तत्काल चौकी इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मामले के विवेचक/चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आईजी आकाश कुलहरि ने आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों की जांच की तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया। बताया गया कि आईजी रेंज झांसी वार्षिक निरीक्षण के तहत दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे हैं। स्थान : उरई, जनपद जालौन रिपोर्ट भूपसिंहः उरई जालौन।।।शाक्यसंदेश भारत दर्शन2
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1