Shuru
Apke Nagar Ki App…
jila farrukhabad ke chounspur gaon se panchal gat Ganesh visarjan 04/09/2025
Ravi Kumar
jila farrukhabad ke chounspur gaon se panchal gat Ganesh visarjan 04/09/2025
- Ravi KumarFarrukhabad, Uttar Pradesh👏on 5 September
More news from Kannauj and nearby areas
- भारतीय जनता पार्टी कन्नौज आई टी सेल जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र जयपुर में महिला कांग्रेस नेत्री के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जी को कह गए थे अब शब्द कार्रवाई की की माग1
- अपने बेटे के इलाज को दर दर भटक रहा दलित बाल्मीकि परिवार ईशापुर में अर्जुन के साथ हुई दुर्घटना से खंड खंड हो गई ममता की ममता। निगोही के भटपुरा मिश्र निवासी ममता और रतिराम पर टूटा दुखों का पहाड़ #svbharatnews1
- नोएडा गौतम बुद्ध नगर के सिलारपुर गांव में जिम्मेदार अधिकारियो की मिलीभगत के चलते स्वच्छता अभियान और अतिक्रमण अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां नोएडा /सिलारपुर गांव की सड़कों और गलियों में नाले का पानी भरा हुआ है जिससे आम जनता को निकला दुश्वार हो गया है नोएडा प्राधिकरण सिर्फ कागजी स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई का अभियान चला रहा है जमीनी स्तर कुछ और ही बयां कर रहा है चोक पड़ी सीवर लाइनो की सफाई न होने के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है सिलारपुर गांव में सड़को पर गंदे पानी का भराव होने और जल निकासी दुरुस्त न होने की समस्या लगभग कई महीनों से बनी हुई है नाला पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होने से सिलारपुर मेन मार्केट में नाला की सफाई नहीं हो पाती है जिससे सीवर लाइनो और नाला नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे आम जनता गंदे पानी से होकर निकले को मजबूर है इसका मतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों की साठ गांठ होने के कारण अतिक्रमण और नाले का सफाई सिर्फ कागजी स्तर तक ही सीमित रह गई है3
- आज का दिव्य दर्शन ✍️#सुधीर #अवस्थी '#परदेशी'💐 ..................................... #हरदोई जिले के #बघौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत #सुन्नी #गांव की #पावन #धरती पर #महिषासुर #मर्दिनी #मन्दिर में प्रातःकालीन बेला में श्री #शिव #रुद्राष्टकम, #शिव #तांडव #स्तोत्र के साथ नित्य #अर्चन #वन्दन #श्रृंगार #आरती और #पूजन होता है। यहाँ का वातावरण शांत #दिव्य और #आत्मा को #आलोकित करने वाला है। यह #प्राचीन #मन्दिर भक्तों की #आस्था का केन्द्र है। #ऋषि #मुनि #भक्तगण #परिवार पर #प्रभु जी #कृपा करें। जो भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ फोन पर भी दर्शन करते हैं उनका प्रभु जी कल्याण करें। प्रभु जी से यही प्रार्थना है। 🙏 #Baghauli #HardoiLive #धर्म #Sanatan #SanatanDharma #Bhakti #Prabhat #Mahadev #Rudrashtakam #ShivTandavStotram #OmNamahShivay #HarHarMahadev #FacebookViral #DailyWorship #TempleVibes @highlight #Fallow #follower https://www.facebook.com/share/v/1AQ77xgZ8u/3
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- कैफे संचालक से रंगदारी मांगने वाली महिला गिरफ्तार शाहजहाँपुर। रोजा पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक को ब्लैकमेल कर पहले ₹50 हजार की रंगदारी लेने और इसके बाद ₹1 लाख की और मांग करने वाली महिला शहाना बेग को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला द्वारा लगातार कैफे संचालक को धमकाकर धन की मांग की जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर रोजा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शहाना बेग को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में रोजा पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता की सराहना की जा रही है।1
- *प्रेस नोट- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट* *जनपद शाहजहाँपुर* *सराहनीय कार्य दिनांक : 17.12.2025* *“साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 01 शिकायत में शिकायतकर्ता के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी की शत प्रतिशत कुल धनराशि रु0 3500/- वापस कराई गयी”* श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 के आदेशानुसार जनपद मे साइबर अपराध मे Golden Hour की महत्ता को समझा जाए एवं उस दौरान की जाने वाली कार्यवाहीयो को भी समय के अन्दर किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा धनराशी फ्रीज कर वापस करायी जाए इसी क्रम में श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली व श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली महोदय के निर्देशानुसार, श्री राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे, श्री देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर व श्री शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहाँपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आवेदक को धनराशी वापस दिलाने मे बडी सफलता प्राप्त हुई। *संक्षिप्त विवरणः-* श्री हरदीप पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम इन्देपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर द्वारा साइबर कम्पलेंट नं0 33106250063235 दिनांक 28.06.2025 को दर्ज करायी गयी । अन्जान व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधडी कर गूगल-पे के माध्यम से अपना खाता में ट्रांसफर कर लिये गये है । इसी क्रम में उपरोक्त शिकायतकर्ता की प्राप्त शिकायत का साइबर हेल्पडेस्क थाना कांट की टीम द्वारा तत्परता से संज्ञान लिया गया तथा शिकायतकर्ता से संबंधित शिकायत की डिटेल्स प्राप्त कर गहनता से छानबीन करते हुए उनके साथ हुई आनलाइन धोखाधडी की शत प्रतिशत धनराशि वापस करायी गयी । *पुलिस टीम का विवरण:-* 1. निरीक्षक अपराध दिगम्बर सिंह प्रभारी साइवर हेल्प डेस्क थाना कांट जिला शाहजहाँपुर 2. म0का0 2865 शालू सोम नोडल साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट शाह0 *जागरुक रहे-सजक रहे, साइबर अपराध से सुरक्षित रहे ।* *साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम* *हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये ।*1
- अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।1