काली पूजा का भव्य आयोजन जयपुर सांगानेर वाटिका स्थित विनायक रेजिडेंसी के लोगों ने धूमधाम से काली पूजन का आयोजन किया इस अवसर पर 20 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे दीपदान आवरण रात्रि 10:30 बजे पूजा एवं 21 अक्टूबर को 10:00 बजे पूजन के साथ प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ तत्पश्चात स्वयं 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए महिलाओं ने भजन पर नृत्य किया एवं बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया 22 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर सत्यवान श्रीकांत महादेव संजय दिनेश हेमराज कैलाश गोविंद लालाराम धर्मदेव उमेश अनिल भागचंद नवल किशोर सरोज सुमित राघवेंद्र दीपक चंद्रपाल दिनेश सांवरमल हरिराम रोहिताश्वानंद किशोर रजक राजाराम दुर्गेश नरेश बनवारी लेखराज रविंद्र पप्पू भागचंद कन्हैयालाल तूफान मिथुन एवं निर्मल मन फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव कविता झा एवं रोशन झा मौजूद रहे
काली पूजा का भव्य आयोजन जयपुर सांगानेर वाटिका स्थित विनायक रेजिडेंसी के लोगों ने धूमधाम से काली पूजन का आयोजन किया इस अवसर पर 20 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे दीपदान आवरण रात्रि 10:30 बजे पूजा एवं 21
अक्टूबर को 10:00 बजे पूजन के साथ प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ तत्पश्चात स्वयं 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए महिलाओं ने भजन पर नृत्य किया
एवं बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया 22 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर सत्यवान श्रीकांत महादेव संजय दिनेश हेमराज कैलाश गोविंद लालाराम धर्मदेव उमेश अनिल भागचंद नवल किशोर
सरोज सुमित राघवेंद्र दीपक चंद्रपाल दिनेश सांवरमल हरिराम रोहिताश्वानंद किशोर रजक राजाराम दुर्गेश नरेश बनवारी लेखराज रविंद्र पप्पू भागचंद कन्हैयालाल तूफान मिथुन एवं निर्मल मन फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव कविता झा एवं रोशन झा मौजूद रहे
- कोटपुतली प्रॉपर्टी व्यवसाई का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार#पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस#1
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- सरपंच चुनाव 1 मार्च को चुनाव घोषित दिनांक की जा सकती है1
- नीरजा कुलवंत कलसन बन सकती हैं हाईकोर्ट जज, मां रह चुकी पूर्व मंत्री Shakuntala Bhagwaria #news #hry1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449 #Hkitjaipur @Hkitjaipur1
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- मोबाइल टावर पर 50 वर्षीय बुजुर्ग चढ़ा#आंतेला में हाई वोल्टेज ड्रामा#प्रशासन अधिकारी ,पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा#6 घंटे बाद मोबाइल टावर से उतरे प्रहलाद योगी,CHC में भर्ती#ViratnagarNews#AantelaBreaking#MobileTowerIncident#RajasthanNews#LocalNews#PENBharat#Lokwatch#BreakingNews#PoliceAction#1
- गंगापुर सिटी आस्था के साथ सेवा, सेवा के साथ संकल्प सभापति शिवरतन अग्रवाल आज उघाड़मल बालाजी मंदिर के समीप स्थित भोमिया बाबा के पावन स्थान पर परमपूज्य गुरुदेव 1008 श्री रघुनंदन दास महाराज जी की मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए। इस पावन अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के संकल्प के तहत सभापति अग्रवाल द्वारा मूर्ति स्थापना एवं भंडारा आयोजन हेतु ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि समर्पित की गई। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि धर्म की जड़ सदा हरि होती हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई को छोड़कर अच्छाई अपनाए स्वयं को सभ्य बनाए। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आस्था और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आयोजनकर्ता एवं आसपास के ग्रामों की सरदारी द्वारा दिए गए सम्मान, स्नेह एवं विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने, संस्कारों को जीवित रखने और सामूहिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। भोमिया बाबा एवं गुरुदेव महाराज जी की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो — यही प्रार्थना है।1
- बैंक से संबंधित चार-पांच बातें आम नागरिक के लिए उनका अधिकार जागरूक संदेश जीरो बैलेंस रिकवरी लोन मृत्यु क्लेम आदि1