Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरसिंहपुर - मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कलेक्टर रजनी सिंह ने किया पत्रकारवार्ता को सम्बोधित
SATISH DUBEY
नरसिंहपुर - मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कलेक्टर रजनी सिंह ने किया पत्रकारवार्ता को सम्बोधित
More news from Narsinghpur and nearby areas
- नरसिंहपुर -5 वर्षो से परेशान ग्रामीण को कलेक्टर ने दी कान की मशीन,ग्रामीण के चेहरे पर दिखी खुशी1
- मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा विरोध जताते हुए मध्य प्रदेश शासन का पुतला दहन करते हुए संदेश दिया। गाडरवारा साली चौका क्षेत्र में जिला नरसिंहपुर1
- बनखेडी-इन दिसंबर की ठंडी हवाओं में सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना और स्वास्थ वर्धक होता है, यदि प्रातः काल सुबह उठकर नित्य क्रियो से निर्मित होकर आप एक से दो घंटे यदि इसका आनंद लेते हैं तो पूरा दिन आप ऊर्जा वान महसूस करेंगे , इसी बीच कुछ महेनती युवा और बच्चे भी भविष्य में स्वास्थ्य की कामना लिए टहलते हुए देखे जा सकते हैं!1
- हम मर जाएंगे पर जमीन नहीं छोड़ेंगे—आदिवासियों की चीख1
- 🐆 जबलपुर में तेंदुए की दहशत: GCF फैक्ट्री क्वार्टर्स के पास CCTV में कैद हुआ मूवमेंट, रेस्क्यू टीम तैनात * 📍 जबलपुर | ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा | 📰 Sach Tak Patrika News * जबलपुर शहर में तेंदुओं की बढ़ती मौजूदगी एक बार फिर चिंता का कारण बन गई है। शहर के GCF (गन कैरिज फैक्ट्री) फैक्ट्री क्वार्टर्स क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, जो 📹 CCTV कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज सामने आने के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल बन गया है। --- 📹 CCTV में कैद हुआ तेंदुआ, तड़के दिखी हलचल प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुए का यह मूवमेंट 🕓 सुबह 4:08 बजे और 5:23 बजे के बीच रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो फुटेज में तेंदुआ रिहायशी इलाके की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ 🏠 GCF फैक्ट्री के क्वार्टर्स स्थित हैं और बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। --- 🏫 स्कूल के पास तेंदुआ, बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जिस इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया, वहीं 📚 विद्यानगर स्कूल भी मौजूद है। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। --- 🌲 वन विभाग अलर्ट, रेस्क्यू टीम मौके पर तेंदुए की सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। 👮♂️ DFO ऋषि मिश्र ने बताया कि— ✔️ क्षेत्रीय अमले को अलर्ट कर दिया गया है ✔️ 🚑 रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात कर दी गई है ✔️ CCTV और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही है ✔️ फिलहाल तेंदुए का ताजा मूवमेंट नहीं दिखा है, लेकिन पिछले 2–3 दिनों से तेंदुआ इलाके में देखा जा रहा है वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे 🌙 रात और सुबह के समय अनावश्यक बाहर न निकलें। --- 🐕 शहरी इलाकों में तेंदुए क्यों आ रहे हैं? वन विभाग के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में तेंदुओं के आने की सबसे बड़ी वजह 🐕🦺 आवारा कुत्ते (Street Dogs) हैं। DFO ने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि जिन इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट सामने आया है, वहां से आवारा कुत्तों को हटाने की तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि तेंदुए भोजन की तलाश में शहरों में न आएं। --- 📊 जबलपुर में 30 से अधिक तेंदुओं की मौजूदगी वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार— 🟢 जबलपुर शहर और आसपास के इलाकों में 30 से अधिक तेंदुए सक्रिय हैं 🟢 बीते डेढ़ महीने से लगातार शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट देखा जा रहा है 🟢 GCF, खमरिया, तिघरा, डुमना, ट्रिपल आईटी और नया गांव जैसे क्षेत्रों में पहले भी तेंदुए दिख चुके हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में सिहोरा, मझौली, पाटन और कटंगी से भी तेंदुओं के मूवमेंट की खबरें सामने आ चुकी हैं। --- 😨 स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश लगातार तेंदुओं के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है— ⚠️ रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ⚠️ खेतों और काम पर जाने में डर लग रहा है ⚠️ वन विभाग को जल्द से जल्द तेंदुए को रेस्क्यू करना चाहिए --- 🚓 प्रशासन की तैयारी क्या है? वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा— ✔️ गश्त बढ़ाई गई है ✔️ रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर है ✔️ लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है हालांकि, अभी तक तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है। --- ❓ बड़े सवाल जो खड़े होते हैं इस घटना ने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शहरी इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं? ❓ क्या आवारा कुत्तों की समस्या पर समय रहते कार्रवाई होगी? ❓ क्या तेंदुए को जल्द रेस्क्यू किया जा पाएगा? ❓ क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस योजना बनेगी? --- 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी व पोषण पर प्रशिक्षण बनखेड़ी। कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में सोमवार को सेवारत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करना तथा उन्हें नवीन तकनीकी ज्ञान एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना रहा। प्रशिक्षण सत्र में केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने तकनीकी स्थानांतरण में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया कृषि, स्वास्थ्य, पोषण एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी को तेजी से आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसके सकारात्मक उपयोग से समुदाय में जागरूकता बढ़ा सकती हैं। इस अवसर पर आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने दैनिक आहार में श्री अन्न मिलेट्स के महत्व पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि श्री अन्न फाइबर, आयरन, कैल्शियम सहित आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। साथ ही उन्होंने श्री अन्न को भोजन में शामिल करने के सरल एवं व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि प्राप्त ज्ञान उनके दैनिक कार्यों में तथा समुदाय में पोषण जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।1
- Post by भगवत सिंह लोधी पत्रकार7
- नरसिंहपुर - राष्ट्रवादी किसान आर्मी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मनाई जयंती1