Shuru
Apke Nagar Ki App…
खारीबांस गांव में मातम का माहौल… पांचों शव गांव पहुंचे, देर रात हुआ अंतिम संस्कार। हर आंख नम, हर दिल गमगीन। 🙏 एक हादसा… पांच जिंदगियां… पूरा गांव शोक में डूबा। खारीबांस की आंखें आज नम हैं।
DIYORARA BUDAUN 24
खारीबांस गांव में मातम का माहौल… पांचों शव गांव पहुंचे, देर रात हुआ अंतिम संस्कार। हर आंख नम, हर दिल गमगीन। 🙏 एक हादसा… पांच जिंदगियां… पूरा गांव शोक में डूबा। खारीबांस की आंखें आज नम हैं।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- मिर्जापुर पुलिस थाना को0देहात पर दो अलग-अलग पीड़िताओं के द्वारा 02 अगल-अलग तहरीर दी गयी थी जिसमें की गंभीर आरोप के साथ-साथ यह भी अंकित कराया गया था कि ये लड़के इन पीडिताओं के साथ पहले दोस्ती कर, फिर इन्हे बरगला कर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कर रहे है । प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में एसओजी, थाना को0कटरा, नगर व को0देहात सहित 04 टीमों का गठन कर पूरे घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया है । विवेचना के क्रम में आज दिनांकः20.01.2026 को घटना में शामिल अभियुक्त 1.मोहम्मद शेख अली आलम पुत्र मुमताज आलम निवासी नटवां मिल्लत नगर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 2.फैजल खान पुत्र अनवार अहमद खान निवासी गोसाई तालाब नियर मस्जिद थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है । इनसे प्राप्त मोबाइल एवं अन्य डिजिटल एविडेंस एवं साक्ष्य संकलन करते हुए 02 अन्य अभियुक्तों जहीर एवं सादाब को हिरासत में लिया गया है, विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है इसके अलावा केजीएन-02, केजीएन-03 व आयरन फायर से भी अभियुक्त लगातार जुडे रहे है । पीडिताएं पहले केजीएन जिम में जाया करती थी । घटना की संवेदनशीलता तथा साक्ष्य संकलन के आधार पर इन सभी जिमों को पुलिस द्वारा सील करा दिया गया है जिससे साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सकें । पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की गहनता से सभी पहलुओं पर विवेचना की जा रही है । घटना मे जो भी अभियुक्त सम्मिलित पाये जायेंगें, उनके विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की बाईट1
- Post by Bala lakhandar Maurya3
- केंद्रीय मंत्री से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला1
- शराब और सिगरेट के नशे मे ं डुबी इन लड़कियो ं के इस वीडियो को देखकर सवाल सिर्फ उन लड़कियो ं पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर उठता है। अपने घर से दूर, एक अनजान शहर के हॉस्टल में रहने वाली कुछ लड़कियाँ शराब और सिगरेट के नशे में पार्टी करती नज़र आती हैं, अशोभनीय हरकतें, भद्दे स्टेप्स और कैमरे के सामन े सब कुछ बेझिझक परोसती हुई। उधर उनके माता-पिता गाँव या शहर मे ं बैठकर यही सोच रहे होंगे कि उनकी बेटी बड़ े कॉलेज मे ं पढ़ रही है, आग े चलकर अफसर बनेगी और परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्हें क्या पता कि भरोसे की आड़ में उनकी उम्मीदो ं का मज़ाक उड़ रहा है। यह सवाल न तो पढ़ाई का है और न ही आज़ादी का यह सवाल है ज़िम्मेदारी का.. आज की एक गलति कल की पूरी ज़िंदगी तय कर सकती है। आज़ादी उड़न े के लिए मिलती है, खुद को गिराने के लिए नहीं... सोचिए, क्योंकि एक गलत कदम सिर्फ आपका नहीं, पूरे परिवार का भविष्य हिला देता है।1
- Post by Raju Yadav1
- जिला चंदौली ग्राम कनेरा बीच में 3 इंच और सा दोनों साइड डेढ़ इंच दलिया हुआ है आज कनेरा में ग्राम कनेरा उत्तर प्रदेश जिला चंदौली अप 671
- किसी भाई को कैरी बैग मशीन चाहिए मेरे से संपर्क कीजिए 8221847521 जिला चंदौली3
- phoolpur station ke road ke kinare light ke khambe chhat ke upar se wire gaya hai1
- Post by Awaaz -e-Bharat1