Shuru
Apke Nagar Ki App…
laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 @hkitjaipur #laptoprepair
Hk it jaipur Rajasthan
laptop repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 @hkitjaipur #laptoprepair
More news from जयपुर and nearby areas
- जयपुर | शिप्रा पथ, मानसरोवर शिप्रा पथ मानसरोवर से खबर सामने आ रही है, जहां एक रेलिंग से भरे ट्रक का अचानक पलटकर (एक्सीडेंट) हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए अन्य वाहनों को सुरक्षित निकाला। सूचना मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा ट्रक को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। ➡️ ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है। ➡️ ट्रक में लोहे की रेलिंग भरी हुई थी। यातायात पुलिस द्वारा स्थिति सामान्य कराने के प्रयास जारी हैं। 📍 स्थान: शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर1
- Post by Osho rajneesh1
- जमवारामगढ पूर्व विधायक व जयपुर जिला ईस्ट देहात कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान बादियावाला मोड़ पर हुई प्रेस कान्फ्रेंस1
- जय श्री बालाजी महाराज के मंदिर में बंदर भगवान के दूध चढ़ाकर नाचते हुए नजर आए1
- लालसोट उपखंड कि रा.उ0मा0वि राजौली में कक्षा 9 में अध्ययनरत 37 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राजौली की सरपंच पिंकी मीना, अध्यक्ष राम निवास मीना प्रधानाचार्य राउमावि राजौली, विशिष्ठ अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मदन पारीक श्री अशोक शर्मा राउमावि लालसोट, मोहन उपाध्याय उप प्राचार्य, उमाशंकर शर्मा प्रधानाचार्य राबाउमावि लालसोट, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, अरविन्द मीना, विधायक प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, समाज सेवी मीठा लाल मीना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सरपंच राजौली पिंकी मीणा ने कहा कि इससे बालिकाओं को दूर आतंरी क्षेत्र से आने में सुविधा जनक होगी व पढ़ाई करने का समय भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही दिनांक 10.01.2026 को स्थानीय विद्यालय में उप प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण करने वाले संजय कुमार तिवाड़ी के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने व सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिससे छात्रों का ध्यान सरकारी विद्यालय पर आकर्षित व अधिक से अधिक प्रवेश हो सके।4
- दौसा पुलिस ने करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की दौसा पुलिस व एजीटीएफ पुलिस जयपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चावल के कट्टो की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए करीबन एक करोड रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की जप्त किया है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की 1070 पेटिया पंजाब निर्मित शराब को जप्त किया है जिसमें पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर पुलिस ने एक आरोपी ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 1 2026 को करीब 8:00 PM बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर संयुक्त टीम के साथ नाकाबंदी करवाई और हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया जिसमें संयुक्त टीम के द्वारा RJ 09 GD 9244 ट्रक को चैक किया गया जिस ट्रक में विभिन्न प्रकार की आधा दर्जन अंग्रेजी ब्रांड की अवैध पंजाब निर्मित शराब मिली जिस पर पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की और उसके कब्जे से अवैध शराब की 1070 पेटीया बरामद की इस मामले में पुलिस ने दिनेश पुत्र रामचंद्र भामबु जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सिंधियों की ढाणी पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है इस आरोपी के खिलाफ पुलिस में अनुसंधान जारी है इस पुलिस टीम में जहीर अब्बास पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बांदीकुई पगड़ी राम संयुक्त निरीक्षक पुलिस थाना सदर दौसा, प्रदीप, करतार सिंह, लोकेश कुमार, राजेंद्र, घनश्याम, विसंबर दयाल,बालकेश, रघुवीर, मुकेश, राकेश, योगेश, अंकित, दीपक, देवेन्द्र, कैलाश, निरोत्तम आदि पुलिस टीम में शामिल रहे4
- कानपुर में पत्नी और अपने भांजे ने मिलकर पति की हत्या की और शव को बगीचे में दफनाया। शव पर 12 किलो नमक डालकर साजिश रची गई ताकि शरीर जल्दी गल-सड़ जाए और सबूत मिट जाए। महीनों तक बच्चों और परिवार को झूठा बताया गया कि पिता गुजरात गए हैं। लगभग 311 दिन बाद बुज़ुर्ग मां की जिद पर पुलिस ने खुदाई कर सच का पर्दाफाश किया। घटना ने कानपुर में प्रेम, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक कहानी को उजागर किया।1
- Post by Osho rajneesh1
- बांसखोह कस्बा स्थित चौपड़ के पास इमली वाले बालाजी महाराज के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया1