राजेश भाटिया के विरुद्ध आठ वर्ष पूर्व दर्ज हुआ झूठा केस खारिज फरीदाबाद। करीब आठ साल पहले धारा 346, 506 व 34 तहत दर्ज एक मामले को माननीय जज दीपक यादव की अदालत ने खारिज करते नामजद लोगों को आरोपमुक्त किया है। यह मामला वर्ष 2017 में थाना कोतवाली में दर्ज करवाया गया था। दरअसल स0 रंजीत सिंह भाटिया पुत्र स0 मोहन सिंह भाटिया निवासी 2एफ-213 ने पुलिस में शिकायत दी थी कि, गुरुद्वारा पोथीमाला साहिब में आयोजित कई संस्थाओं की मीटिंग में हुई नोंकझोंक के दौरान राजेश भाटिया पुत्र स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया निवासी 1डी ब्लाक तथा राजेश भाटिया ने उसके भाई गुरुचरन सिंह भाटिया(चन्नी) को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद राजेश भाटिया ने उसके बेटे रविन्द्र सिंह भाटिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और उसे बदनाम करने का प्रयास किया। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 346, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। यह मामला पिछले आठ वर्षों से अदालत में विचाराधीन था। मामले की पैरवी अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता सोनिया माहेश्वरी, अधिवक्ता तरुण भाटिया तथा अधिवक्ता जय चंदीला ने सच्चाई के पक्ष रखी और अब इस मामले के सभी तथ्यों को जांचते हुए माननीय नयायधीश दीपक यादव ने राजेश भाटिया पुत्र स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया निवासी 1डी ब्लाक तथा राजेश भाटिया को आरोपमुक्त करते हुए इस मामले को खारिज कर दिया। मामला समाप्त होने पर राजेश भाटिया ने कहा कि आखिरकार सच की जीत हुई क्योंकि यह मामला राजनैतिक हस्तक्षेप के तहत उन पर दर्ज हुआ था।
राजेश भाटिया के विरुद्ध आठ वर्ष पूर्व दर्ज हुआ झूठा केस खारिज फरीदाबाद। करीब आठ साल पहले धारा 346, 506 व 34 तहत दर्ज एक मामले को माननीय जज दीपक यादव की अदालत ने खारिज करते नामजद लोगों को आरोपमुक्त किया है। यह मामला वर्ष 2017 में थाना कोतवाली में दर्ज करवाया गया था। दरअसल स0 रंजीत सिंह भाटिया पुत्र स0 मोहन सिंह भाटिया निवासी 2एफ-213 ने पुलिस में शिकायत दी थी कि, गुरुद्वारा पोथीमाला साहिब में आयोजित कई संस्थाओं की मीटिंग में हुई नोंकझोंक के दौरान राजेश भाटिया पुत्र स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया निवासी 1डी ब्लाक तथा राजेश भाटिया ने उसके भाई गुरुचरन सिंह भाटिया(चन्नी) को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद राजेश भाटिया ने उसके बेटे रविन्द्र सिंह भाटिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और उसे बदनाम करने का प्रयास किया। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 346, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। यह मामला पिछले आठ वर्षों से अदालत में विचाराधीन था। मामले की पैरवी अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता सोनिया माहेश्वरी, अधिवक्ता तरुण भाटिया तथा अधिवक्ता जय चंदीला ने सच्चाई के पक्ष रखी और अब इस मामले के सभी तथ्यों को जांचते हुए माननीय नयायधीश दीपक यादव ने राजेश भाटिया पुत्र स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया निवासी 1डी ब्लाक तथा राजेश भाटिया को आरोपमुक्त करते हुए इस मामले को खारिज कर दिया। मामला समाप्त होने पर राजेश भाटिया ने कहा कि आखिरकार सच की जीत हुई क्योंकि यह मामला राजनैतिक हस्तक्षेप के तहत उन पर दर्ज हुआ था।
- UUser6367Tanda, Rampur💣on 8 October
- प्रतापगढ़। गड़वारा नगर पंचायत में कंबल वितरण हुआ सम्पन्न, सचिन सिंह उर्फ शोलू नगर पंचायत गड़वारा में आज जनकल्याण और विकास कार्यों को लेकर एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत गड़वारा की अध्यक्ष सीमा सिंह के प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 5000 कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी रहे। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और नगर पंचायत गड़वारा में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना एक अत्यंत मानवीय और प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू की सक्रियता और जनसेवा की भावना की खुले मंच से तारीफ की। अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू ने बताया कि अपने मौजूदा कार्यकाल में नगर पंचायत गड़वारा में लगभग 80 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा चुका है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है और नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाओं का विकास ही नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना भी है। आने वाले समय में भी विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत गड़वारा के समस्त सभासद, अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और इसे जनहित में महत्वपूर्ण बताया। कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से जहां जरूरतमंदों को राहत मिली, वहीं विकास कार्यों ने नगर पंचायत गड़वारा को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संदेश दिया। क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी हैं और जनता में इसे लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।4
- रायबरेली पुलिस भीषण ठंड में भी दे रही बेहतर परिणाम सरेनी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण1
- मानिकपुर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई कुंडा-प्रतापगढ़। अंतरराज्यीय ड्रग्स माफिया राजेश मिश्रा व उसके साथी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर मानिकपुर लाया गया। निशानदेही पर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये की स्मैक, एमडी, गांजा व भांग बरामद की। दोनों अभियुक्तों को हथकड़ी लगाकर नगर की सड़कों पर घुमाया गया और फिर थाना लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। #Manikpur #KundaPratapgarh #DrugMafia #PoliceAction #WarOnDrugs #BreakingNews1
- Varanasi News: गंगा नदी 🌊में ट्रैफिक कंट्रोल🚦के लिए बिछेगा तीन किलोमीटर लंबा ‘वाटर डिवाइडर',और 84 घाटों की होगी नाकाबंदी #वाराणसी #Varanasi #Kashi1
- खुशबू निषाद भारत का गौरव है,जिसमें निषादराज गुह्य वंशज डॉ बीके कश्यप ने शुभकामनाएं देते हुए भव्य स्वागत किया1
- *स्वच्छता है एक नेक अभियान , आप भी दे अपना योगदान*। कोहरे की चादर ओढ़े , कड़कड़ाती ठंड में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा प्रतिमाह चलने वाले स्वच्छता अभियान दिनांक - 14.12.2025 को *कार्यक्रम अधिकारी - सुनील कुशवाहा* के नेतृत्व में अरैल घाट, सेल्फी प्वाईंट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने आम जनमानस, स्नानार्थियों तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों से जन-जागरूकता अपील करते हुए घाट को साफ़ सुथरा रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी,विनोद गुरानी, धीरज राजवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, इंदु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, शिबू सिंह, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।1
- उर्स के आखिरी दिन हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा की उर्स के आखिरी रोज जायरिनों ने मांगी मुल्क में अमन चैन बनी रहे दुआऐं प्रयागराज हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा का 200 वर्ष से ज्यादा उर्स मनाया जा रहा है आज उर्स का आखिरी दिन है जायरीन अपनी अपनी मुरादों को लेकर दूर दूर से बाबा के उर्स में मनाने पहुंच रहे हैं।बाबाके यहां गद्दी नशीन जी ने बताया कि बाबा का उर्स सालभर में एक बार मनाया जाता है सप्ताहभर चलने वाले उर्स में हजारों की संख्या में जायरिन अपनी अपनी दुआओं को लेकर पहुंचते रहते हैं मेले में बताशा और चाय बंटता है चने की दाल रोटी प्रसाद के रूपों में खिलाया जाता है आने वाले सभी जायरिनों को प्रसाद दिया जाता है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।4
- जनता के दिलों में राज करते हैं जी हां राकेश सिंह गरीबों की बात करते हैं हरचंदपुर क्षेत्र मुस्कुराया, जब राकेश सिंह ने विकास को ज़मीन पर उतारा नेता नहीं, हर दिल की आवाज़ बने राकेश सिंह जहाँ वादे नहीं वहाँ सिर्फ काम दिखा हरचंदपुर विधान सभा क्षेत्र का विश्वास राकेश सिंह Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh SNews Up Ankit Singh Rathore योगेन्द्र सिंह 'भोले' ओम द्विवेदी बाबा1