Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज मेरे बेटे का बर्थडे है हैप्पी बर्थडे टीयू जुग जुग जियो मेरे लाल डीके गढ़वाल गायक श्री गणेश मंडल कोठारिया माखन नगर बाबई जिला नर्मदापुरम
Dk Gadwal
आज मेरे बेटे का बर्थडे है हैप्पी बर्थडे टीयू जुग जुग जियो मेरे लाल डीके गढ़वाल गायक श्री गणेश मंडल कोठारिया माखन नगर बाबई जिला नर्मदापुरम
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- PM श्री कॉलेज में एबीवीपी का उग्र हंगामा: प्रिंसिपल का चेंबर घेरकर खाली कुर्सी पर चिपकाए आरोप– SDM ने पहुंचकर कराया शांत”2
- कोलारस: राम राई में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई—250 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया, JCB/बुलडोज़र चलाकर सरसों-मसूर-मिर्च की फसल नष्ट1
- कोठरी के सरकारी हायर सेकेंडरी विद्यालय में पूर्व वार्डन एवं वर्तमान में शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने अनेक छात्राओं के साथ मारपीट की।तहसीलदार एवं वीआरसीसी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने उक्त शिक्षिका को हटाने के निर्देश । विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई की टीम भी विद्यालय में पहुंची तनाव की स्थिति निर्मित। शिक्षिका कीर्ति शाक्य पर कार्रवाई जारी।1
- कड़कड़ाती ठंड में दो घण्टे विलम्ब से प्रारम्भ हुआ ताप्ती मेला उत्सव 2025 मुलताई। ताप्ती मेले के अंतिम चरण में नपा द्वारा आयोजित ताप्ती मेला उत्सव 2025 अंतर्गत तीन दिवसीय शालेय कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से दो घंटा विलम्ब से प्रारम्भ हुआ। वही ऊपर से खुले मैदान और कड़कड़ाती ठंड में स्कूली बच्चों नें अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद पंचायत अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष एवं बीके बैतूल की संचालक नें माँ ताप्ती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन हुआ। पहले दिन कार्यक्रम का आगाज दुनावा स्कूल की शानदार प्रस्तुति से हुआ।1
- “ऑपरेशन प्रहार” • अवैध रूप से परिवहन करते 𝟔𝟕𝟓 पेटी कुल 𝟓𝟗𝟑𝟔.𝟒 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत ₹ 𝟖𝟓,𝟑𝟓,𝟒𝟒𝟎/- सहित एक ट्रक कीमत लगभग ₹ 𝟐𝟎 लाख कुल मश्रुका लगभग ₹ 𝟏.𝟎𝟓 करोड़ जप्त । • 𝟎𝟐 आरोपी गिरफ्तार । आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- साईंखेड़ा में साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था ठप, भारी वाहनों से बढ़ा संकट स्टेट हाईवे-44 पर दौड़ते डंपर–हाईवा बने दुर्घटना का कारण, धूल और अव्यवस्था से जनता त्रस्त साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा के गठन के बाद भी आज तक यहां साप्ताहिक बाजार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। नगर के मध्य स्थित अनुपयोगी कृषि उपज मंडी को बाजार के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण यह सुविधा अब भी अधूरी है। वर्षों से लंबित यह मुद्दा स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। नगर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाला स्टेट हाईवे-44 साप्ताहिक बाजार क्षेत्र को चीरता हुआ निकलता है, जिस पर प्रतिदिन गन्ना ट्रॉलियां, एनटीपीसी के भारी वाहन, रेत से भरे हाईवा और बड़े ट्रक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही ने मार्ग को दुर्घटनाओं का केंद्र बना दिया है। कई लोग इस सड़क पर अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। फिर भी किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धूल के गुबार में घुट रही सांसें भारी वाहनों की रफ्तार से बाजार क्षेत्र में उठने वाली धूल का स्तर चिंताजनक है। लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । दुकानों पर धूल की मोटी परत जम जाती है बच्चों, बुजुर्गों में सर्दी, जुकाम व एलर्जी की शिकायतें कई बार बड़े डंपर गुजरते ही धूल का ऐसा अंधकार छा जाता है कि सड़क सामने तक दिखाई नहीं देती। बाजार क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। हैरानी की बात यह है कि बाजार की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी भारी वाहन अपनी गति कम नहीं करते। यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो स्पीड लिमिट लागू की गई और न ही वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया गया। विकास के दावों के बीच मूलभूत समस्याएं अनसुलझी एक ओर नगर में दादा धाम तीर्थ क्षेत्र जैसी योजनाओं की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बाजार और सड़क सुरक्षा जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से अनदेखी पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन मिले, समाधान नहीं। स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि— 1. अनुपयोगी कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार की तत्काल व्यवस्था की जाए। 2. स्टेट हाईवे-44 पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन अथवा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। 3. बाजार क्षेत्र में स्पीड लिमिट और सख्त निगरानी लागू की जाए। 4. पूरे मार्ग पर धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव और सड़क सुधार कराया जाए। निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या आने वाले समय में और भयावह रूप ले सकती है।4
- PM श्री कॉलेज में एबीवीपी का उग्र हंगामा: प्रिंसिपल का चेंबर घेरकर खाली कुर्सी पर चिपकाए आरोप– SDM ने पहुंचकर कराया शांत”2
- जयश्री ज्वेलर्स पर किसना डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी ग्राहकों के लिये रखा गया इनामी ड्रा मे ग्राहक संतोष राठौर को खुली होंडा एक्टिवा, जल्द खुलेगा बम्पर ड्रा 13 अक्टूबर,25 को आष्टा के स्वर्ण-रजत आभूषणों के बड़े विक्रेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जयश्री ज्वेलर्स ने न केवल आष्टा अपितु अन्य क्षेत्र के नागरिकों को किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के सभी उत्पाद आष्टा में ही उपलब्ध कराने की जो बड़ी सौगात उपलब्ध कराई। उस समय की गई ईनामी योजना का जयश्री ज्वेलर्स पर किसना ब्रांड ज्वेलरी के प्रदेश प्रमुख कंवलदीपसिंह द्वारा ईनामी कूपन का ड्रा खोला गया। प्रथम चरण के उक्त ड्रा में ईनाम हेतु रखी गई 5 होंडा एक्टिवा में से आज एक गाड़ी के लिये लक्की ड्रा खोला गया। उक्त ईनाम के पहले भाग्यशाली विजेता आष्टा नगर के संतोष राठौर रह। उन्हें किसना प्रमुख कंवलदीपसिंह एवं जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र सोनी दादा दयालु, महेश सोनी, सुभांश सोनी ने ड्रा में खुली होंडा एक्टिवा वाहन विजेता को सौंपी ।1
- बैतूल के बरखेड में आयोजित हुआ जिले का सबसे बड़ा भंडारा। पांडरिया देव बाबा मेले में 07 ट्राली पूड़ी तो 40 गंज सब्जी 40 गंज बनी खीर। 24 घंटे से बन रही भोजन प्रसादी को 200 से ज्यादा लोगो नें बनाया। सुबह से ही लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मेले में पुलिस और एनआरएस के सदस्य रहे मौजूद। सौ से अधिक ग्रामों के श्रद्धालुओं नें भंडरा प्रसादी ग्रहण की।1