क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्वयं की लाइसेंसी रिवाल्बर से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या! *गया दर्पण खबरें लगातार* *चैनल G.D 24News सच के साथ प्रयागराज ➡️ संपादक सोमराज स्वर्णकार* प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भुंडा चौकी अंतर्गत लोहन्दी (लगड़ी पटिया) गांव निवासी वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक बीडीसी पुत्र स्व० राजेन्द्र प्रसाद पांडेय उम्र 36 वर्ष का पड़ोस की रहने वाली एक महिला रेखा पांडेय पत्नी ननकऊ से पानी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर रेखा पांडेय ने करछना थाने में तहरीर देकर शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक समेत परिजनों के विरुद्ध बलात्कार समेत अन्य मामले को लेकर शिकायत की थी। जिसमे जांच के दौरान पुलिस को भी मामला फर्जी समझ में आने पर दोबारा जांच चल ही रही थी कि इसी बीच शिवशंकर पांडेय उर्फ दीपक को उनके खिलाफ बलात्कार में मुकदमा दर्ज होने की झूठी सूचना मिली जिस कारण वह डिप्रेशन में आ गए और कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी स्वयं की लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर कनपटी के ऊपर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन मे परिजन उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गये। जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा । परिजनों समेत सगे सम्बन्धियों की मौजूदगी में मृतक के भाई सूरज की तहरीर पर रेखा पांडेय समेत पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के घर मे दो भाई,माँ,पत्नी बीनू, बेटा शनि व बेटी शिखा का रो रो कर बुरा हाल है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्वयं की लाइसेंसी रिवाल्बर से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या! *गया दर्पण खबरें लगातार* *चैनल G.D 24News सच के साथ प्रयागराज ➡️ संपादक सोमराज स्वर्णकार* प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भुंडा चौकी अंतर्गत लोहन्दी (लगड़ी पटिया) गांव निवासी वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव शंकर पांडेय उर्फ दीपक बीडीसी पुत्र स्व० राजेन्द्र प्रसाद पांडेय उम्र 36 वर्ष का पड़ोस की रहने वाली एक महिला रेखा पांडेय पत्नी ननकऊ से पानी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर रेखा पांडेय ने करछना थाने में तहरीर देकर शिव शंकर
पांडेय उर्फ दीपक समेत परिजनों के विरुद्ध बलात्कार समेत अन्य मामले को लेकर शिकायत की थी। जिसमे जांच के दौरान पुलिस को भी मामला फर्जी समझ में आने पर दोबारा जांच चल ही रही थी कि इसी बीच शिवशंकर पांडेय उर्फ दीपक को उनके खिलाफ बलात्कार में मुकदमा दर्ज होने की झूठी सूचना मिली जिस कारण वह डिप्रेशन में आ गए और कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी स्वयं की लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर कनपटी के ऊपर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन मे परिजन उन्हें पास के एक निजी अस्पताल
ले गये। जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा । परिजनों समेत सगे सम्बन्धियों की मौजूदगी में मृतक के भाई सूरज की तहरीर पर रेखा पांडेय समेत पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के घर मे दो भाई,माँ,पत्नी बीनू, बेटा शनि व बेटी शिखा का रो रो कर बुरा हाल है।
- क्या लखनऊ में RSS का राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल स्थापित होने के बाद लखनऊ नवाबी शहर पहचान रख पाएगा संघ की राजनीति मायने क्या बहुआयामी दल मांग व अपील1
- ग्राम प्रधान की हो रही सराहना: जाड़े को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गौ शाला में लगवाया अलाव जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी जनपद के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत ग्राम बिरौली में ग्राम प्रधान अनिल वर्मा की चारों ओर हो रही सराहना जानवरों के प्रति प्यार देख कर लोगों ने किया सराहना जाड़े को देखते हुए उन्होंने जानवरों के लिए गौ शाला में जलवाया अलाव जो आप फोटो में साफ साफ देख सकते हैं की अलाव के पास जाड़े से निजात पाते कितने जानवर खड़े ग्राम प्रधान ने बताया कि अलाव की लकड़ी के लिए जब उन्होंने सुखी लकड़ी खरिदा और कटवाने लगे तो वन विभाग को शिकायत पहुंचने लगी की ग्राम प्रधान कही लकड़ी बेच तो नहीं रहें हैं लेकिन "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी" जब वह गौ शाला में जानवरों की रक्षा के लिए लकड़ी कटवा रहे थे । लेकिन सभी गलत व्यक्ति को गलत ही लगते हैं गौ सेवा करना भी पाप लग रहा है1
- barabanki harakh rod pe trektar uvak ka trektar palat jane ke karad hadse me uva ki मौत😪😪😪1
- चार बच्चों की मां ससुर के साथ हुई फरार। देखते रह गए पति और बच्चे। ऐसा क्या हुआ कि चार बच्चों की मां को अपने ही ससुर के साथ भागना पड़ा।1
- Ojha sar ki kar ke Charon tyre chori1
- यातायात विभाग ध्यान दें आपके कानपुर नगर थाना चकेरी लाल बंगला से हरजिंदर नगर चौराहे तक लगता है भीषण जाम नो पार्किंग में अवैध रूप से वाहन को खड़ा होना1
- लखनऊ*अमौसी एयरपोर्ट पे मौलाना कल्बे जवाद साहब का जोरदार स्वागत*1
- saram ki baat1
- कफ सिरप मामले पर आज CM योगी आदित्यनाथ ने कहा – 1– कोडीन कफ सिरप से उप्र में कोई मौत नहीं हुई है 2– STF ने जिस सबसे बड़े सप्लायर को पकड़ा, उसको लाइसेंस सपा सरकार में मिला 3– ये पूरा मामला सिर्फ अवैध डायवर्जन का है। 4– UP में अब तक 79 FIR दर्ज हुई। 78 लोग गिरफ्तार, 134 फर्मों पर छापेमारी हुई। 5– बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी है।1