Shuru
Apke Nagar Ki App…
###सिलेंडर,की,आज,गाड़ी,मिली,थी,आज, कई,सिलेंडर,आज, फटी,#333
सिंगरौली,
###सिलेंडर,की,आज,गाड़ी,मिली,थी,आज, कई,सिलेंडर,आज, फटी,#333
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by ड्राइवर महासंघ मध्य प्रदेश Sahu1
- Post by Umashankar Sahu4
- सोनभद्र में निष्पक्ष पत्रकारिता को डराने-धमकाने का एक और निंदनीय प्रयास सामने आया है। हाल ही में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है, जिसमें समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला प्रभारी इस्तियाक अली अंसारी, मिर्ज़ापुर के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष नितेश उपाध्याय से बात करते हुए 'दैनिक अयोध्या टाइम्स' के ब्यूरो चीफ को सरेआम धमकी दे रहे हैं। ⚠️ रिकॉर्डिंग के कुछ अंश: • पत्रकार को "फर्जी" बताना और झूठे मामलों में फंसाने की साजिश। • "मार देने" और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी। • सच्चाई लिखने से रोकने के लिए मानसिक और शारीरिक दबाव बनाने की कोशिश। जब मानवाधिकारों की रक्षा का दावा करने वाले लोग ही कानून को अपने हाथ में लेने और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ (मीडिया) को कुचलने की बात करने लगें, तो समाज में न्याय की उम्मीद किससे की जाए? 📍 हम मांग करते हैं: 1. सोनभद्र पुलिस ( SP Sonbhadra ) इस मामले का तत्काल संज्ञान ले। 2. धमकी देने वाले दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो। 3. पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वे बिना डरे सच सामने ला सकें। #JournalismUnderAttack #JusticeForJournalist #SonbhadraPolice #UPPolice #DainikAyodhyaTimes #HumanRightsViolation #FreedomOfPress1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र *सोनभद्र विंध्य की पहाड़ियाँ और सोनांचल की माटी प्रदेश की असली शान-रविंद्र जायसवाल* *कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं सोनभद्र की विशेषताएँ* *गरीबों को मिले आवास, दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल और मत्स्य पालकों को मिलीं आइसकिट, आयुष्मान कार्ड, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, पी0एम0 विश्वकर्मा योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र* *प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी उपलब्धियों पर आधार तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 प्रभारी मंत्री जी ने फीता काटकर किये शुभारंभ* *प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से होंगें रूबरू* *करमा नृत्य, शैला नृत्य व देशभक्ति गीतों की, की गयी सुन्दर प्रस्तुति* जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट परिसर में आज उत्तर प्रदेश दिवस को गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सोनभद्र की प्राकृतिक सुंदरता और इसके भौगोलिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे प्रदेश का सबसे अनमोल जिला बताया। विंध्य पर्वत और गंगा का सानिध्य हमारी पहचान है, जनसभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमें गर्व के साथ कहना चाहिए कि हम सोनभद्र के निवासी हैं। राष्ट्रगान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, विंध्य हिमाचल यमुना गंगा... यानी देश की गाथा में विंध्य का नाम स्वर्ण अक्षरों में है। जहाँ विंध्य पर्वत की चोटियाँ हों और माँ गंगा का आशीर्वाद हो, वह हमारा सोनभद्र है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड के अलग होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के पास जो पर्वतीय वैभव बचा है, वह सोनभद्र और मिर्जापुर की पहचान है, यह सोनांचल जिला उत्तर प्रदेश की शान है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाअेां से लाभार्थियों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है, उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म होने पर कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया जाता है, उसके बाद शिक्षा ग्रहण करने के दौरान उन्हें छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध होती है, उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से विवाह भी कराया जाता है, जिसमें प्रति जोड़ों पर 1 लाख रूपये सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं, उन्होंने कहा कि प्राईवेट नौकरियों के माध्यम से 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु 5 लाख रूपये तक ऋण सुविधा सब्सिडी के साथ उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, निराश्रित महिला पेंशन योजना के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश विश्व के पटल पर चैथे अर्थव्यवस्था बन गया है, उन्होंने कहा कि लोकल फाॅर वोकल को बढ़ावा देने के लिए आज यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये हैं, उन्होंने कहा कि अर्जून के पेड़ पर किट के माध्यम से रेशम के टसर बनाने का कार्य जनपद सोनभद्र में किया जा रहा है, रेशम के टसर का प्रयोग यदि सेल्फ के रूप में हुआ तो, जनपद सोनभद्र में रेशम के माध्यम से भी लोगों को आय में बेहतर वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आकांक्षीय जनपदों की जो देश में श्रेणी बनी है, जिसमें 112 जनपद सम्मिलित है, उसमें से जनपद सोनभद्र विकास के मामले में जनपद सोनभद्र देश में चैथे स्थान पर है, शीघ्र ही यह जनपद आकांशीय जनपदों की श्रेणी से बाहर होगा। इस जनपद में इन्वेस्टर्स द्वारा भारी संख्या में इन्वेस्ट कर उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार से जोड़ने का भी कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किये, इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान जनपद के स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा करमा नृत्य, शैला नृत्य व देशभक्ति गीतों की सुन्दर प्रस्तुति की गयी। स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा खुला, मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियाँ सौंपी। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चेक प्रदान किए। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्राई-साइकिल का वितरण किया। मत्स्य विभाग की ओर से मछुआरों को आइस-किट युक्त मोटरसाइकिलें दीं, ताकि वे अपने उत्पाद को सुरक्षित बाजार तक पहुँचा सकें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता, पूर्व सांसद राम सकल ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किये तथा विभिन्न उत्पादों की खरीद भी किये और बनाये गये विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण व लाभार्थी उपस्थित रहे।3
- यह सच है गुंडो की सरकार थी गुंडे या तो मंत्री थे या गुंडे के पाटीदार मंत्री थे अब जमाना चला गया है जनता ने ऊब करके निकाल दिया था भाजपा को ला दिया। माघ मेले में संतों पर हुए निंदनीय कर को लेकर राज्य मंत्री ने कहा कि सब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कमाल है। योय रामायण काल में भी एक व्यक्ति गेरुआ वस्त्र पहनकर के हनुमान जी गुमराह किया था जब हनुमान जी जड़ी बूटी लाने जा रहे थे तो उन्हें गेरुआ वस्त्र पहनकर गुमराह किया था ऐसा ही कुछ लोग हैं जो पहने हैं तो गेरुआ लेकिन गुमराह कर रहे हैं1
- चेहरा बेनकाब! सोनभद्र: क्या अब गुंडे तय करेंगे कि पत्रकार शहर में रहेगा या नहीं? खुद को समग्र मानव अधिकार एसोसिएशन का 'पूर्वांचल अध्यक्ष' बताने वाले व्यक्ति की गुंडागर्दी और गीदड़ भभकी अब जगजाहिर हो चुकी है। दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ अमान खान को फोन पर धमकाकर अपनी औकात दिखाने वाले इस स्वयंभू नेता को शायद ये गलतफहमी हो गई है कि वह कानून से ऊपर है। सत्ता और पद का नशा या भ्रष्टाचार का डर? • RTI का डर: जब संगठन के भीतर के काले कारनामों पर सवाल उठा, तो अध्यक्ष महोदय की जमीन खिसक गई। • खुली धमकी: ऑडियो में जिस तरह की सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है, क्या यही एक 'मानवाधिकार' संगठन के संस्कार हैं? • पत्रकारिता पर हमला: शहर छोड़ने और काम न करने देने की धमकी देना तुम्हारी हताशा को दर्शाता है। कान खोलकर सुन लो पूर्वांचल अध्यक्ष महोदय! तुम्हारी ये खोखली धमकियां अमान खान या दैनिक अयोध्या टाइम्स की कलम को नहीं रोक पाएंगी। तुम जैसे लोग 'मानवाधिकार' शब्द पर एक कलंक हो। अगर तुम्हारे अंदर इतनी ही हिम्मत है, तो RTI का जवाब तथ्यों से दो, धमकियों से नहीं। दैनिक अयोध्या टाइम्स इस मामले को लेकर न केवल कानूनी लड़ाई लड़ेगा, बल्कि तुम्हारे संगठन के हर उस काले पन्ने को पलटेगा जिसे तुम छिपाना चाहते हो। प्रशासन सो रहा है क्या? हम UP Police और MYogiAdityanath SP Sonbhadra जिला सूचना विभाग सोनभद्र Anti Corruption Organisation Uttar Pradesh से मांग करते हैं कि इस 'फर्जी रक्षक' के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज हो। एक पत्रकार को जान से मारने और धमकाने की जुर्रत करने वाले सलाखों के पीछे होने चाहिए। कलम की धार, तुम्हारी धमकियों से कहीं ज्यादा तेज है! #PressFreedom #SonbhadraNews #Exposed #Corruption #HumanRightsFraud #DainikAyodhyaTimes #PoliceAction #JusticeForJournalists1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं-मा0 प्रभारी मंत्री* वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से पकरी संपर्क मार्ग का हुआ भव्य शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं के क्रम में आज वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से पकरी संपर्क मार्ग (न्यू कॉलोनी) तक बनने वाली सड़क का विधिवत शिलान्यास और पूजन मा0 प्रभारी मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी मंत्री जी ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शिलान्यास के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सड़क की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की मंशा स्पष्ट है कि जनता के पैसे का सदुपयोग हो और सड़कें टिकाऊ बनें। जीरो टॉलरेंस नीति का पालन हो, मा0 प्रभारी मंत्री जी ने मुख्यमंत्री के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि विकास कार्यों में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। यदि निर्माण सामग्री या कार्य की गुणवत्ता में कोई धांधली पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़कों का जाल बिछाना सरकार की प्राथमिकता है ताकि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सुगम आवागमन की सुविधा मिले। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता उपस्थित रहें। यह सड़क 63 किलोमीटर है, जो मेन रोड से न्यू कॉलोनी तक इस संपर्क मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके निर्माण से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को जर्जर रास्ते से मुक्ति मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहंे, जिन्होंने इस सौगात के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।2