नमस्कार साथियों मैं जिला अध्यक्ष जिला करौली से समस्त दिव्यांगजन सहायता संस्था से आप सभी दिव्यांग जनों का मैं 2025 15 अगस्त को सभी को अपनी ओर से धन्यवाद करना चाहता हूं और मेरी मां की इच्छा है समस्त दिव्यांग जनों को रोजगार बेसहारा दिव्यांगों को कॉलोनी उपलब्ध कराना चार परसेंट आरक्षण दिव्यांगों को कोर्ट के अनुसार अपनी है राजस्थान के सामाजिक मंत्री अविनाश गहलोत ने 5 5 तारीख आठवां महीना 2025 को सभी आश्वासन दिया है करौली की दिव्यांग से काफी समय से कलेक्ट के सामने छुट्टी पर के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं 11वां महीना से 2025 यह लोग समस्त अधिकारी यौन संपर्क कर चुके हैं इन्होंने कहा है मुख्यमंत्री आवास योजना में कबीर का नाम नहीं आया है तो सरकार से हमारी रिक्वेस्ट है कि इतने समय से दिव्यांगजन करौली जिले में परेशान है उनको जल्दी उनका हक मिलना चाहिए नहीं दिव्यांग जनों ने कहा है हम जल समाधि ले ले श्रीमान से निवेदन किया है कलेक्टर ने यह कहा मैं आम आदमी की सुविधा नहीं कर सकता इसका मतलब यह है कलेक्टर सरकार की लिए सुनवाई कर सकते हैं तो मतलब आम आदमी है यानी जनता जनता है उसका कोई सरकार पर हक नहीं है कलेक्टर ने अपने शब्दों में टेस्ट टेस्ट कर दिया है करौली जिले के कलेक्टर सक्सेना ने यह कहा दिव्यांगजनों से जो विनेंद्र मांगों को लेकर व्यंजन कलेक्ट में पहुंचे आरटीआई के तहत उन्होंने 7 महीने की रिपोर्ट उनसे मांगी है जिला कलेक्टर ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है आज दिनांक 13 तारीख 8 2025 इतना समय हो गया है 24 तारीख सातवां महीना साथ में 2025 से समय हो चुका है कोई सुनवाई नहीं हो रही है दिव्यांग जनों में निर्णय किया है श्रीमान मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान सामाजिक विभाग अविनाश गहलोत मंत्री को ज्ञापन देकर उन्होंने कहा है अभी तक हमारी सुनवाई नहीं हुई है अब हम आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे और जल समाधि लेंगे हमारी सरकार में कोई माल नहीं है हम सोशल मीडिया वालों को रिक्वेस्ट करते हैं करौली के दिव्यांगजन आप अगर सच्चे हृदय से देश भक्ति का निर्णय लग चुका रहे हैं तो आप हमारी रिपोर्ट पोस्ट कीजिए वीडियो वायरल है और गूगल पर लिखी है अविनाश गहलोत दिव्यांगजन करौली पर सर्च करेंगे हमारी रिपोर्ट ओपन हो जाएगी बाद में लिखिए दिव्यांग जैन करौली भरतपुर करौली दिव्यांगजन भरतपुर गूगल पर सर्च कीजिए मीडिया वालों को इस वतन की कसम है हमारी दिव्यांगजनों की रिपोर्ट को पोस्ट करें जय भारत माता की
नमस्कार साथियों मैं जिला अध्यक्ष जिला करौली से समस्त दिव्यांगजन सहायता संस्था से आप सभी दिव्यांग जनों का मैं 2025 15 अगस्त को सभी को अपनी ओर से धन्यवाद करना चाहता हूं और मेरी मां की इच्छा है समस्त दिव्यांग जनों को रोजगार बेसहारा दिव्यांगों को कॉलोनी उपलब्ध कराना चार परसेंट आरक्षण दिव्यांगों को कोर्ट के अनुसार अपनी है राजस्थान के सामाजिक मंत्री अविनाश गहलोत ने 5 5 तारीख आठवां महीना 2025 को सभी आश्वासन दिया है करौली की दिव्यांग से काफी समय से कलेक्ट के सामने छुट्टी पर के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं 11वां महीना से 2025 यह लोग समस्त
अधिकारी यौन संपर्क कर चुके हैं इन्होंने कहा है मुख्यमंत्री आवास योजना में कबीर का नाम नहीं आया है तो सरकार से हमारी रिक्वेस्ट है कि इतने समय से दिव्यांगजन करौली जिले में परेशान है उनको जल्दी उनका हक मिलना चाहिए नहीं दिव्यांग जनों ने कहा है हम जल समाधि ले ले श्रीमान से निवेदन किया है कलेक्टर ने यह कहा मैं आम आदमी की सुविधा नहीं कर सकता इसका मतलब यह है कलेक्टर सरकार की लिए सुनवाई कर सकते हैं तो मतलब आम आदमी है यानी जनता जनता है उसका कोई सरकार पर हक नहीं है कलेक्टर ने अपने शब्दों में टेस्ट
टेस्ट कर दिया है करौली जिले के कलेक्टर सक्सेना ने यह कहा दिव्यांगजनों से जो विनेंद्र मांगों को लेकर व्यंजन कलेक्ट में पहुंचे आरटीआई के तहत उन्होंने 7 महीने की रिपोर्ट उनसे मांगी है जिला कलेक्टर ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है आज दिनांक 13 तारीख 8 2025 इतना समय हो गया है 24 तारीख सातवां महीना साथ में 2025 से समय हो चुका है कोई सुनवाई नहीं हो रही है दिव्यांग जनों में निर्णय किया है श्रीमान मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान सामाजिक विभाग अविनाश गहलोत मंत्री को ज्ञापन देकर उन्होंने कहा है अभी तक हमारी सुनवाई नहीं हुई
है अब हम आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे और जल समाधि लेंगे हमारी सरकार में कोई माल नहीं है हम सोशल मीडिया वालों को रिक्वेस्ट करते हैं करौली के दिव्यांगजन आप अगर सच्चे हृदय से देश भक्ति का निर्णय लग चुका रहे हैं तो आप हमारी रिपोर्ट पोस्ट कीजिए वीडियो वायरल है और गूगल पर लिखी है अविनाश गहलोत दिव्यांगजन करौली पर सर्च करेंगे हमारी रिपोर्ट ओपन हो जाएगी बाद में लिखिए दिव्यांग जैन करौली भरतपुर करौली दिव्यांगजन भरतपुर गूगल पर सर्च कीजिए मीडिया वालों को इस वतन की कसम है हमारी दिव्यांगजनों की रिपोर्ट को पोस्ट करें जय भारत माता की
- *करौली विधायक ने ली खेड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक* बीते बुधवार को खेड़ा जमालपुर मण्डल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मण्डल कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि अजयपाल जिला उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक दर्शन सिंह गुर्जर मौजूद रहे। बैठक में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि मतदाता सूची से बाहर हुआ योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए एवं नव मतदाताओं को विशेष रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना है। बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष रिंकू मीना, देवेन्द्र,छोटेलाल जाटव,ओमप्रकाश मीना, मण्डल मंत्री शोभा तिवाड़ी, बूथ अध्यक्ष जगदीश मीना,पुष्पा जांगिड़,इंद्र कुमार,ममता सैनी, सुल्तान, सहाबुद्दीन, संजीव जाट, शक्ति केन्द्र संयोजक नटवर जाट, मनोज तिवाड़ी, देवेन्द्र सिंह,उदय सिंह,इस दौरान मंच संचालन महामंत्री विकास व्यास ने किया।4
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा देवी टॉकीज के पास लूटमार लेडी से बदतमीज करके महिला को लेकर भाग गई2
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- Post by SHALEEM KHAN1
- नदबई लाइव कलश यात्रा1
- दिल्ली Acp रतन लाल जी के पुत्र का विवाह दिल्ली मे2
- *शेरपुर गांव में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिकड़ी दंगल का हुआ आयोजन* *शेरपुर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी की 123 वीं जयंती पर विशाल जिकड़ी भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया* *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह खेड़ा जमालपुर मंडल अध्यक्ष गीता देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरोठ चरण सिंह सोलंकी,सूरोठ मंडल अध्यक्ष पिंटू सोलंकी, जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष विष्णु सिंह, राजस्थान जाट महासभा जिला अध्यक्ष विजय सिंह डागुर ग्राम पंचायत खरेटा प्रशासक भूदेव सिंह, सहित अन्य जन प्रतिनिधि शामिल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखन सिंह जाटव प्रशासक ग्राम पंचायत शेरपुर ने की* *भाजपा खेड़ा जमालपुर मंडल महामंत्री राम प्रकाश डागुर ने बताया कि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर का 31 किलो की फूलों की माला वं सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया* एबीवीपी सवाई माधोपुर विभाग संयोजक योगेन्द्र डागुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्व चौधरी चरण सिंह जी की शेरपुर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया l करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने चौधरी चरण सिंह केवल एक प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे भारतीय किसानों की आवाज, ग्रामीण भारत की राजनीतिक आत्मा और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने जमींदारी उन्मूलन, नाबार्ड बैंक की स्थापना और चकबंदी कानून जैसे किसान हितैषी कार्य किए। शेरपुर को पंचायत समिति बनाए जाने पर मंच से स्वागत किया गया l एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह ने किसानों का पहनावा धोती-कुर्ता पहनकर दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया था। इसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी, जिससे किसानों का मान-सम्मान बढ़ा।कार्यक्रम में विमलेश चौधरी ने विधायक को स्वागत गीत सुनाकर श्रोता झूम उठे इस दौरान पास के गांवों के लोगों ने जिकड़ी भजन कार्यक्रम का सुना3