पुलिस की कार्रवाई: मारपीट, छेड़छाड़ व चोरी के मामलों में पांच गिरफ्तार बहराइच। खैरीघाट थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम अलग-अलग स्थानों से मारपीट, छेड़छाड़ एवं चोरी के मामलों में पांच वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इमामगंज पेट्रोल पंप निवासी जुमई पुत्र मैकू, जलील उर्फ हगनू पुत्र होरीलाल तथा नसरुद्दीन पुत्र अब्बास को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरदहा कला गांव निवासी छोटकन पुत्र मेवालाल को छेड़छाड़ के मामले में तथा बख्तावर पुरवा निवासी दुर्गेश पुत्र जिमीदार को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार सभी वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, चंदेश्वर प्रकाश मिश्रा, रामदयाल गिरी, कपिल मुनि राय, कांस्टेबल अरविंद राव, हनुमान यादव, अवधेश यादव एवं शिवकुमार पांडे शामिल रहे।
पुलिस की कार्रवाई: मारपीट, छेड़छाड़ व चोरी के मामलों में पांच गिरफ्तार बहराइच। खैरीघाट थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम अलग-अलग स्थानों से मारपीट, छेड़छाड़ एवं चोरी के मामलों में पांच वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इमामगंज पेट्रोल पंप निवासी जुमई पुत्र मैकू, जलील उर्फ हगनू पुत्र होरीलाल तथा नसरुद्दीन पुत्र अब्बास को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरदहा कला
गांव निवासी छोटकन पुत्र मेवालाल को छेड़छाड़ के मामले में तथा बख्तावर पुरवा निवासी दुर्गेश पुत्र जिमीदार को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार सभी वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, चंदेश्वर प्रकाश मिश्रा, रामदयाल गिरी, कपिल मुनि राय, कांस्टेबल अरविंद राव, हनुमान यादव, अवधेश यादव एवं शिवकुमार पांडे शामिल रहे।
- Jeevan LalBahraich, Uttar Pradesh🙏7 hrs ago
- डीएम ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर स्थापित रैन बसेरे का किया निरीक्षण बहराइच 06 जनवरी। बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को देर षाम रोडवेज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका द्वारा बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पर्याप्त संख्या में बेड, कंबल, स्वच्छ एवं सुरक्षित, सोने की व्यवस्था रात्रि में प्रकाश एवं ताप व्यवस्था स्वच्छ पेयजल शौचालय एवं साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई। डीएम ने अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ब्लोवर की व्यवस्था के साथ- साथ अतिरिक्त कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, बिस्तर, रूम हीटर, फोल्डिंग एवं गर्माहट से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण रूप सुनिश्चित कर लें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की रात्रि में सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें और यदि खुले में सो रहा कोई व्यक्ति मिल जाये तो उनको तत्काल जागरुक कर सम्मानपूर्वक रैन बसेरा में पहुंचाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। डीएम ने कहा कि तहसील प्रशासन सभी के लिए 24 घंटे तत्पर तैयार है किसी को भी किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी कोई भी ठंड में बाहर नहीं सोएगा रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण / चिकित्सा उपचार भी कराया जाएगा। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP1
- मिहिपूरवा नगर पंचायत तमोलीनपुरवा अस्पताल से हाईवे जाने वाली बायपास रोड 2 साल भी नहीं बीता जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं गढ़ों में,पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है ठेकेदार द्वारा,अन्न,फानन में रोड तो बना दिया मगर ना ही साइड शोल्डर ना बनाने के कारण गाड़ियों में कट लगाना एक्सीडेंट होने का खतरा लगा रहता है1
- तांत्रिक की सलाह पर चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा बहराइच चतुर्थ अपर जिला जज की अदालत ने 10 साल के चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में जानकारी देते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना वर्ष 2023 में नानपारा थाना क्षेत्र में हुई थी।1
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता और टीआई ने गोलवाघाट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। ब्लैक फ़िल्म, हूटर और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 वाहनों से ब्लैक फ़िल्म उतारी गई और 14 वाहनों का चालान किया गया। अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं*।3
- इंस्टाग्राम का चक्कर छोड़ दो1
- बहराइच में गरजा बुलडोजर, घंटाघर चौक में अतिक्रमण किया ध्वस्त; 12 दुकानों का चालान बहराइच में शहर के मध्य स्थित घंटाघर चौक बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सख्त अभियान चलाया। चौक बाजार की बिसातखाना लाइन में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी रही। टीम ने एक दर्जन दुकानों का चालान काटते हुए छह हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान बिसातखाना स्थित बर्तन बाजार, गुड़मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए गए छज्जों और नालियों के ऊपर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने पन्नी बांधकर रास्ता संकरा किए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, आरआई अनुराग शाही, फहीम खान, एजाज खां, यातायात निरीक्षक रामप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर पालिका प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।1
- सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर धौरहरा में धर्म परिवर्तन की सूचना प्राप्त हुई थी 🔍 मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा जांच की गई 🚓📹, लेकिन वहां इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं पाई गई ❌ स्थिति पूरी तरह सामान्य है ✅ सत्यापन के बाद खबर 📰 #धौरहरा 🏘️ #जांच 🧐 #सूत्र 📌 #सच्चाई 💯 #UpGramKrantiNews 🎤📺1
- बहराइच:- 2 होमगार्डों ने DM ऑफिस पहुंचकर सौंपा शिकायती पत्र,,,,SDM महसी आलोक प्रसाद पर लगाए गंभीर आरोप,,,,दिव्यांग को पेश कराने से SDM महसी नाराज़,,,,SDM महसी ने फील्ड में कई राउंड दौड़ लगवाई,,,ब्राह्मण होमगार्ड की चोटी उखाड़ने को कहा- होमगार्ड,,,,कार्रवाई न होने पर आर-पार की लड़ाई की कही बात,,,,SDM महसी की सुरक्षा में तैनात है दोनों होमगार्ड.... #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP1