Shuru
Apke Nagar Ki App…
Govinda Choudhary
More news from Sagar and nearby areas
- कटरा मंदिर से लेकर शाहू मार्केट तक निकालिए कलश यात्रा1
- पत्रकार भवन के लिए पत्रकार संघ खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह,सी एम ओ खुरई से करेगा चर्चा नव गठित पत्रकार संघ की कार्यसमिति की पहली बैठक निजी होटल में सम्पन्न हुई,1
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1
- *इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के द्वारा लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु का भव्य स्वागत* लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु सुपुत्र सूबेदार नरेंद्र कुमार यादव रिटायर्ड आर्मी, ओरछा का इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम ने अपने अध्यक्ष कैप्टन जनक सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर उनको फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट विष्णु यादव 2018 में कुमाऊं रेजीमेंट में भरती हुए थे उसके बाद उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करके कमीशन लिया और मराठा लाइट इन्फेंट्री मे उनकी जॉइनिंग हुई। यह हम सभी पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे साथी का बेटा आर्मी ऑफिसर बन गया है। हम सभी उनके परिवार को बधाई देते हैं और उनके बेटे को शुभ आशीर्वाद देते हैं कि वह जीवन में बहुत तरक्की करें और सेना के अंदर बड़े से बड़े पद को प्राप्त करें। इस मौके पर कैप्टन जनक सिंह, नायब सूबेदार मानसिंह यादव, नायब सूबेदार रमेश चंद्र शिवहरे, सूबेदार मेजर इंद्रपाल कुशवाहा, सूबेदार आर डी फौजी , सूबेदार मेजर घनश्याम दास, सूबेदार रविंद्र सिंह परिहार , वेटरन हसीर अहमद एवं नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।1
- थाना पलेरा में विश्व ध्यान दिवस पर उत्साहपूर्वक ध्यान कार्यक्रम आयोजित पलेरा: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर थाना पलेरा में बड़े उत्साहपूर्वक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलेरा ब्लॉक ध्यान केंद्र (हार्टफुलनेस) के अभ्यासी जयहिंद यादव (शिक्षा विभाग), श्रीमती अभिषेक चंद्रा बगवार एवं दिनेश कुमार विश्वकर्मा शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को ध्यान की प्रक्रिया तथा ध्यान से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि नियमित ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है तथा व्यक्ति शांत और आनंदमय जीवन व्यतीत कर सकता है। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान के माध्यम से हम अपनी इच्छाशक्ति को सशक्त बनाकर मानसिक और शारीरिक संतुलन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को पलेरा में सामूहिक ध्यान केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जिसमें सभी नागरिक भाग लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शांति, संतुलन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना। थाना प्रभारी द्वारा फीता काटकर सामूहिक ध्यान केंद्र का थाना परिसर मे शुभारंभ किया गया थाना परिसर में अभ्यासी के रूप में बृजेंद्र अहिरवार रमाशंकर कुशवाहा को नियुक्त किया गया जानकारी के अनुसार हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र द्वारा विश्व के 166 देश में ध्यान केंद्र बनाए गए हैं आज विश्व के 166 देशों द्वारा एक साथ आध्यात्मिक ध्यान किया गया। हमारे भारत देश में विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र तेलंगाना राज्य के कन्हा शांति बनम में स्थित है4
- बबीना बी जे पी नेता के घर चोरी में बीती रात चोरों ने पंप हाउस निवासी एमईएस ठेकेदार एवम् भारतीय जनता पार्टी के नेता रितेंद्र टंडन पुत्र स्वर्गीय रामनाथ टंडन के हाईबे स्थित ऋषभ विहार कॉलोनी में प्लाट पर बने कमरे को निशाना बनाया है जहां से चोर ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर, मिक्सी, सीलिंग फैन, एलईडी टीवी ब कवर्ड में रखे सोलह सौ रुपए नगदी ब अन्य सामान ले गए हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, एस आई सुनील त्रिपाठी, एस आई पवन प्रजापति ब हेड कोंस्टेवल ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया पीड़ित ने थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया है पुलिस जांच में जुटी है बबीना थाना प्रभारी के आते ही चोरों ने देदी चुनोती अब देखना यह होगा की जैसा नाम है बैसा काम लोगों को पसन्द आता है य नहीं4
- Post by User10231
- सागर संक्षिप्त1
- उत्तर प्रदेश: सकलडीहा थाने के दरोगा का अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और धमकी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के सकलडीहा थाने में तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम गाली-गलौज करते और एक व्यक्ति को अमानवीय धमकी देते नजर आ रहे हैं। “हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाऊंगा” जैसे शब्द पुलिस की गरिमा और कानून की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। क्या कानून के रखवाले अपनी मर्यादा भूल चुके हैं? क्या गरीब और कमजोर लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार जायज़ है? क्या पुलिस को गाली देना और अपमानित करना ही सिखाया जाता है? संविधान हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। अब देखना होगा कि क्या इस मामले में उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा। जनता जवाब चाहती है। #Hashtags #UttarPradesh #Sakaldiha #PoliceBrutality #UPPolice #PoliceMisconduct #ViralVideo #JusticeForCommonMan #HumanRights #RuleOfLaw #Accountability #LawAndOrder #PublicVoice #BreakTheSilence #UPNews1