ग्राम पंचायत कनघट्टी में सचिन और सहायक सचिव कार्य स्थल से नदारद ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा ग्राम पंचायत कनघट्टी में 20 अगस्त को दिन में आवश्यक कार्य हेतु ग्राम पंचायत में ग्रामीण जन पहुंचे ग्राम पंचायत में अस्थाई कर्मचारी समरथआर्य ने बताया कि आज सचिवऔर सह सचिव दोनों नहीं आएंगे ग्रामीणों ने फोन पर सहसचिव ने कहा कि मैं तो मंडी में हूं और सचिव मैडम ने ग्रामीणों को संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ कार्यस्थल पर अनुपस्थित पंचनामा बनाया और तुरंत सभी ग्रामीण जनपद पंचायत मल्हारगढ़ पहुंचे जहां पर सभी ग्रामीणों ने पंचायत के अधिकारी संजय यति को पंचनामा सोफा और उनसे मांग की दोनों कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जावे और साथ ही समय पर कार्यालय ग्राम पंचायत कनघट्टी पर उपस्थित रहे इस दौरान कुशाल सिंह राठौड़ मनीष आर्य तुलसीराम राठौड़ प्रवीण आर्य गोपाल बंधुवर गजेंद्र सिंह बलवंत सिंह बहादुर सिंह मदन प्रजापत अशोक आर्य तुलसीराम राठौड़ रितेश सिंह भारत राठौड़ आदि कई ग्रामीण जन उपस्थित थे
ग्राम पंचायत कनघट्टी में सचिन और सहायक सचिव कार्य स्थल से नदारद ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा ग्राम पंचायत कनघट्टी में 20 अगस्त को दिन में आवश्यक कार्य हेतु ग्राम पंचायत में ग्रामीण जन पहुंचे ग्राम पंचायत में अस्थाई कर्मचारी समरथआर्य ने बताया
कि आज सचिवऔर सह सचिव दोनों नहीं आएंगे ग्रामीणों ने फोन पर सहसचिव ने कहा कि मैं तो मंडी में हूं और सचिव मैडम ने ग्रामीणों को संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ कार्यस्थल पर अनुपस्थित
पंचनामा बनाया और तुरंत सभी ग्रामीण जनपद पंचायत मल्हारगढ़ पहुंचे जहां पर सभी ग्रामीणों ने पंचायत के अधिकारी संजय यति को पंचनामा सोफा और उनसे मांग की दोनों कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जावे और साथ ही समय पर कार्यालय ग्राम
पंचायत कनघट्टी पर उपस्थित रहे इस दौरान कुशाल सिंह राठौड़ मनीष आर्य तुलसीराम राठौड़ प्रवीण आर्य गोपाल बंधुवर गजेंद्र सिंह बलवंत सिंह बहादुर सिंह मदन प्रजापत अशोक आर्य तुलसीराम राठौड़ रितेश सिंह भारत राठौड़ आदि कई ग्रामीण जन उपस्थित थे
- सालमगढ नवीन सभागार भवन लेम्पस सालमगढ का केबिनेट मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन ग्राम पंचायत सालमगढ के लेम्प्स के नवीन सभागार भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आदरणीय केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा पिपलखू, जिला महामंत्री आशीष जैन, जिला परिषद सदस्य सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष चुन्नी लाल मीणा, पूर्व प्रधान तेजराम मीणा , मोहनलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री शुभम जैन,ठा जयपालसिंह सिसोदिया, नाहर सिंह चौहान, श्यामसुंदर बैरागी, लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी, सभी सदस्य गण के करकमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्री हेमंत मीणा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा फिता काट कर किया गया सभी अतिथियों का लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी व शांतिलाल मीणा , दिलीप चौधरी,गोपाल माली , कमलेश कुमावत, जितेंद्र प्रजापत, कांतिलाल मीणा व सभी सदस्य गण द्वारा साफा पहनाकर कर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद लेम्प्स अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा मंत्री महोदय को लेम्पस के बारे में व सभागार भवन के बारे में अवगत कराया व उनसे नये होल के लिए 10 लाख रुपए राशी प्रदान करने के लिए आग्रह किया उसके बाद आदरणीय मंत्री महोदय ने सभी ग्रामीणों व सदस्यों को संबोधित किया व होल कि सीस्विकृती के आदेश का बोला सभा को पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा ने सभा को संबोधित किया व अच्छा कार्य करने पर लेम्प्स अध्यक्ष व सदस्य गणो का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शुभम जैन ने किया व आभार सुपर वाइजर नंदलाल रैदास द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भगवान लाल मीणा, लापरिया रुडी लेम्प्स अध्यक्ष बापूलाल मीणा, विनोद सुथार पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सरपंच रतनलाल मीणा, सतीश सोनावा,सोरभ जैन , राजेश टेलर रुपेश माली , महेश माली सभी सालमगढ मण्डल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे1
- Post by Monu Singh1
- Post by Pirulal Mehar1
- चित्तौड़गढ़ कलेक्टेट को पांच बम से उड़ाने की धमकी! ईमेल से मचा हड़कंप | Police Alert1
- संध्या की मंगल कामनाएं 💙💙💙1
- डर पर हौसला भारी—बम धमकी के बावजूद कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन।1
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि1
- बिना मंजूरी बना प्लांट, किस आधार पर होना था भूमिपूजन? दौरा रद्द, लेकिन सवाल बरक़रार।1