Shuru
Apke Nagar Ki App…
Manoj Gupta Driver
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- Post by Pramod Yadav1
- बिलासपुर में बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग… दूर-दूर तक दिखी लपटे, कई इलाकों में ब्लैकआउट, दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी, देखें1
- सोशल मीडिया पर एक 12-सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा पिटबुल और छोटा डोबरमैन काँच के दरवाज़े के आर-पार एक-दूसरे पर आक्रामक अंदाज़ में भौंकते नजर आते हैं। काँच की वजह से माहौल पूरी तरह सेफ लगता है, लेकिन जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, छोटे डोबरमैन का रिएक्शन सबको चौंका देता है और हँसी रोकना मुश्किल हो जाता है। #viral #funnyvideo #dogreels #pets #meme #funny #reels #trending #instareels #animalvideos1
- मेन रोड चकरभाठा में तेज आवाज के साथ बुलेट चला रहे बाइक चालक की बाइक ने हाई कोर्ट कर्मी की बाइक को मारी टक्कर दो लोग हुवे घायल सोमवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा मार्केट के व्यापारियों एवं आम जनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 9 बजे के करीब मेन रोड चकरभाठा में एक तेज गति से बहुत तेज आवाज में बुलेट बाइक चालक अपनी बाइक को मेन रोड मे संतोष ऑटोमोबाइल दुकान के सामने एक हाई कोर्ट कर्मी के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए और दोनों की बाइक छतीगरस्त हो गई जिसके बाद आनन फानन में दोनों बाइक चालकों को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट बाइक चालक मेन रोड चालक में बाइक को चलते हुए एयरपोर्ट की ओर जा रहा था बुलेट बाइक की आवाज इतनी भद्दी और तेज थी जिसे सुनकर मार्केट के व्यापारी एवं मार्केट में खरीदी करने आए लोग बाइक की आवाज सुनकर परेशान हुए एवं जिसने भी तेज आवाज वाली बुलेट बाइक चालक को दिखा सभी के जुबान और दिल से एक बात ही बात निकली की यह बाइक चालक खुद तो एक्सीडेंट होगा साथ में सामने वाले को भी लेकर जाएगा और हुआ भी वही मार्केट के लास्ट छोर में संतोष ऑटोमोबाइल के सामने जब तेज आवाज वाली बुलेट चालक बाइक को चलते हुए पहुंचा तो सामने से आ रही हाई कोर्ट कर्मी की होंडा शाइन बाइक क्रमांक cg 10 बी जेड 7572 को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों बाइक चालक सड़क के दोनों ओर फेका गए इस जबरजस्त बाइक भी टकराने की वजह से दोनो की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एक्सीडेंट होता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद दोनों बाइक चालकों के हाथ पैर एवं सिर में गंभीर चोटे आई थी जिन्हें प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट बाइक चालक बहुत ही भद्दी तेज आवाज में तेज गति से अपनी बुलेट बाइक को चलते आ रहा था तो परमल होटल के पास भी मेन रोड मे दो लोगों को एक्सीडेंट करने से बचा जिसे देखकर सभी के दिल से बद्दुआ निकली कि ऐसे बाइक चालक खुद तो मारेंगे ही साथ में किसी आम व्यक्ति को भी लेकर जाएगा और हुआ भी वैसा ही बुलेट बाइक चालक की बाइक सामने से आ रही हाई कोर्ट कर्मी की बाइक से टक्कर हो गई अक्सर देखा जाता है कि चकरभाठा मार्केट में जब कोई बहुत तेज गति से या तेज आवाज के साथ वाहन चलता है तो व्यापारियों एवं सामान खरीदी करने वाले ग्राहकों की नजर उनके ऊपर ना चाह कर भी पड़ती है और लोग कहते हैं कि मार्केट में इतनी तेज गति से बाइक चलाने की क्या आवश्यकता है लेकिन आज के युवा न जाने क्या सोचते और समझते हैं जो अपने बाइक को तेज गति के साथ दौड़ना शान समझते है और मार्केट के लोगों को अपनी और आकर्षित करना भी उन्हें अच्छा लगता है जो खुद की जान को तो खतरे में डालते ही है साथ कई अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं इसलिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाइक को नियंत्रण में चलना चाहिए एवं मॉडिफाई बुलेट वाहन के साइलेंसर पर पुलिस को कड़ा एक्शन लेना चाहिए ज्ञात हो कि मेन रोड चादरभाठा के आगे शासकीय शराब दुकान है प्रतिदिन शराब दुकान से शराब पीकर आने वाले लोग इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ऊपर से चकरभाठा मार्केट भी अब सकरा और जाम की स्थिति से गुजर रहा है व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामानों को बाहर रख दिया जाता है जिसकी वजह से ग्राहक अपने वाहनों को दुकान के सामने मेन रोड किनारे खड़ी कर देते हैं और सड़क का स्पेस काफी कम हो जाता है इस वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है इस और प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस सड़क पर प्रतिदिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाई जा सके1
- कवर्धा-छत्तीसगढ़ में दशकों से चली आ रही राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ढेड़ वर्ष पूर्व ही राज्य से नक्सलवाद मुक्त का चमत्कारिक डेड लाइन 31 मार्च 2026 जारी कर दिया था जिसे भविष्य और इतिहास याद रखेगा और इस तरह नक्सलवाद मामले में यह निर्णय और डेड लाइन भूतों न भविष्यन्ति कभी भुला नही जायेगा। साथ ही 31 मार्च 2026 तक समूचे छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलिजम समाप्त हो जायेगा - विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री-गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन1
- कोरबा पुलिस ने 3 सालों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है1
- बिल्हा थाना छेत्र की 16 वर्ष 1 माह की नाबालिक बालिका घर से हुई फरार परिजनों ने बिल्हा थाना मे दर्ज कराई रिपोर्ट सौमवार की रात 10, बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिल्हा थाना छेत्र के एक गांव मे रहने वाले उम्र 50 वर्षीय पिता ने सौमवार की रात 8 बजे बिल्हा थाना मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै बिल्हा थाना छेत्र में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे दो लडका व दो लडकी है बडे लडके की शादी हो गई है। मेरी छोटी लडकी जिसकी जन्म तिथि 28.11.2009 उम्र 16 वर्ष 01 माह हो रहा है कक्षा 11 वी गांव के ही शासकीय हाई स्कूल मे पढाई कर रही है। कि दिनांक 27/12/2025 के रात्रि करीबन 09.00 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये मेरी दोनो लडकी एक ही कमरा में सोई थी, दिनांक 28.12.2025 के सुबह करीबन 05.00 बजे मेरी पत्नि लडकी के कमरा मे जाकर देखी तो मेरी छोटी लडकी कमरा मे नही थी कुछ समय देखे घर नही आई तब मै आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किया कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष 01 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है दिनांक 28.12.2025 से मेरी लडकी का पता तलाश कर रहा था सोचा था वापिस आ जाएगी लेकिन नही मिलने से सौमवार को रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हू प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- थाना प्रभारी को दिए आवेदन, FIR का मिला आश्वासन,करणी सेना परिवार के प्रवक्ता धीरज सिंह परिहार नें बताया और क्या बोला देखें VIDEO1
- प्रदर्शन के दौरान महिला की वर्दी फाड़ने वाले आरोपी का सड़कों पर निकाला गया जुलूस #PoliceAction #LawAndOrder #CrimeNews #VayamChhattisgarh #JusticeForWomen #PublicProtest #AccusedArrested #CGNews #BreakingNews1