तडके तीन बजे काकड़ आरती के बाद घंटा बजाकर मंदीर के पट खोले दत्त प्रभु के चरणों में सर झुका हाथ जोड़ सुख समृद्धि की कामना की सांय सात बजे महाआरती हुवी 400 सौ अधिक लोगों ने किया तुलादान मंत्रीजी ने फीता खोल महोत्सव का किया उद्घाटन:: रात्री आठ बजे से 11 बजे तक रथ में विराजित दत्त प्रभु को कराया नगर भ्रमण मंदीर को फुलों विद्युत लडीयो से आकर्षक रूप से सजाया गया निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की आगे बढ़ रहे थे। निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साक्षी बनते हुए मन में दर्शन की लालसा लिये भक्तों के कदम धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे थे। दत्त प्रभु के दर्शन करते हुए परिवार में सुख‑समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना करते भक्तों के सिर अपने आराध्य दत्त प्रभुदेवा के चरणों में नमन करने के लिये हाथ जोड़कर झुक रहे थे । सुबह तीन बजे काकड आरती के बाद घंटा बजते ही दत्त प्रभु की मूर्ति को विधिवत स्थान दिया गया। उसके बाद दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। वही सांयकाल सात बजे दत्त प्रभु की महाआरती हुई और श्री मूर्ति की रथ यात्रा निकाली गई। ठंडी हवा में भी सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थीं। मन्नत “नवस” पूरा करने के लिए “तुलादान” किया जा रहा था। दिन भर में चार सौ से अधिक मन्नत “नवस” पूर्ति के लिए संबंधित परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे। “श्री दत्तात्रेय महाराज की जय, गोपाळकृष्ण भगवान की जय” के नारे से परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया था। हजारों भक्तों ने दर्शन किया। कुछ भक्त जल्दी नंबर पाने के लिए मंदिर स्थल और गाँव में रिश्तेदारों के यहाँ ठहरे हुए थे। *दोपहर तीन मेला यात्रोत्सव का उद्घाटन हुआ* ++++++++++++++++++++++++++++ लगभग एक महीने की लंबी तैयारी के बाद बहुप्रतीक्षित सारंगखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध अश्व बाजार यात्रोत्सव मेले का उद्घाटन मंत्री श्री *400 वर्ष पालकी यात्रा के बजाय दत्तात्रेय +++++++++++++++++++++++++++ भगवान के रथ की शोभायात्रा निकाली* +++++++++++++++++++++++++++++ एकमुखी दत्त यात्रा में समय के साथ बदलाव स्वीकारते हुए पिछले साल से पालकी के बजाय रथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। लगभग चार सौ साल पुरानी पालकी की परम्परा बंद होकर अब रथ परम्परा शुरू हुई है। रात आठ बजे दत्त प्रभु का रथोत्सव निकाला गया अवसर पर मूर्ति पूजन, महाआरती, अवसर सोहळा जिल्हे के महानुभाव पंथीय भिक्षुओं ने किया। महाआरती के बाद आए प्रत्येक भक्त के हाथ में प्रज्वलित दीपक दिया गया। इस दौरान अनुयायी और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल उपस्थित थे। संध्या 7 बजे* – महाआरती हुवी, जिसका शुभारंभ पं. राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया इस अवसर पर विधायक राम भदाणे, जिल्हाधिकारी डॉ. मित्ताली शेठी, पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल, चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपालसिंह रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐश्वर्या रावल, तहसीलदार दीपक गिरासे, सरपंच पृथ्वीराजसिंह रावल आदि उपस्थित रहे दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी महाआरती और रथ सोहळा आयोजित किया गया है। सुबह काकड़ आरती के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुला रखा गया भारी भीड़ को दर्शन के दो कतारों में व्यवस्था की गई थी फिर दो तीन घंटे में दत्त प्रभु के दर्शन हो रहें थेऔर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। संध्या 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। महाआरती में हजारों भक्त, मान्यवर, पंथीय भिक्षु, संत और महंत भाग लेंगे, सभी के हाथों में प्रज्वलित दीप होंगे। *दत्त भगवान के रथ की शोभायात्रा* –शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महाआरती के बाद दत्त प्रभु की मूर्ति को रथ में रखकर रात 11 बजे तक गाँव के यात्रास्थल तक निकाला जाएगा।
तडके तीन बजे काकड़ आरती के बाद घंटा बजाकर मंदीर के पट खोले दत्त प्रभु के चरणों में सर झुका हाथ जोड़ सुख समृद्धि की कामना की सांय सात बजे महाआरती हुवी 400 सौ अधिक लोगों ने किया तुलादान मंत्रीजी ने फीता खोल महोत्सव का किया उद्घाटन:: रात्री आठ बजे से 11 बजे तक रथ में विराजित दत्त प्रभु को कराया नगर भ्रमण मंदीर को फुलों विद्युत लडीयो से आकर्षक रूप से सजाया गया निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की आगे बढ़ रहे थे। निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साक्षी बनते हुए मन में दर्शन की लालसा लिये भक्तों के कदम धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे
थे। दत्त प्रभु के दर्शन करते हुए परिवार में सुख‑समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना करते भक्तों के सिर अपने आराध्य दत्त प्रभुदेवा के चरणों में नमन करने के लिये हाथ जोड़कर झुक रहे थे । सुबह तीन बजे काकड आरती के बाद घंटा बजते ही दत्त प्रभु की मूर्ति को विधिवत स्थान दिया गया। उसके बाद दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। वही सांयकाल सात बजे दत्त प्रभु की महाआरती हुई और श्री मूर्ति की रथ यात्रा निकाली गई। ठंडी हवा में भी सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थीं। मन्नत “नवस” पूरा करने के लिए “तुलादान” किया जा रहा था। दिन भर में चार सौ से अधिक मन्नत “नवस” पूर्ति के लिए संबंधित परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे। “श्री दत्तात्रेय महाराज की जय, गोपाळकृष्ण भगवान की जय” के नारे से परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया था। हजारों भक्तों ने दर्शन किया। कुछ भक्त जल्दी नंबर पाने के लिए मंदिर
स्थल और गाँव में रिश्तेदारों के यहाँ ठहरे हुए थे। *दोपहर तीन मेला यात्रोत्सव का उद्घाटन हुआ* ++++++++++++++++++++++++++++ लगभग एक महीने की लंबी तैयारी के बाद बहुप्रतीक्षित सारंगखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध अश्व बाजार यात्रोत्सव मेले का उद्घाटन मंत्री श्री *400 वर्ष पालकी यात्रा के बजाय दत्तात्रेय +++++++++++++++++++++++++++ भगवान के रथ की शोभायात्रा निकाली* +++++++++++++++++++++++++++++ एकमुखी दत्त यात्रा में समय के साथ बदलाव स्वीकारते हुए पिछले साल से पालकी के बजाय रथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। लगभग चार सौ साल पुरानी पालकी की परम्परा बंद होकर अब रथ परम्परा शुरू हुई है। रात आठ बजे दत्त प्रभु का रथोत्सव निकाला गया अवसर पर मूर्ति पूजन, महाआरती, अवसर सोहळा जिल्हे के महानुभाव पंथीय भिक्षुओं ने किया। महाआरती के बाद आए प्रत्येक भक्त के हाथ में प्रज्वलित दीपक दिया गया। इस दौरान अनुयायी और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल उपस्थित थे। संध्या 7 बजे* – महाआरती हुवी, जिसका शुभारंभ पं. राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया
इस अवसर पर विधायक राम भदाणे, जिल्हाधिकारी डॉ. मित्ताली शेठी, पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल, चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपालसिंह रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐश्वर्या रावल, तहसीलदार दीपक गिरासे, सरपंच पृथ्वीराजसिंह रावल आदि उपस्थित रहे दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी महाआरती और रथ सोहळा आयोजित किया गया है। सुबह काकड़ आरती के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुला रखा गया भारी भीड़ को दर्शन के दो कतारों में व्यवस्था की गई थी फिर दो तीन घंटे में दत्त प्रभु के दर्शन हो रहें थेऔर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। संध्या 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। महाआरती में हजारों भक्त, मान्यवर, पंथीय भिक्षु, संत और महंत भाग लेंगे, सभी के हाथों में प्रज्वलित दीप होंगे। *दत्त भगवान के रथ की शोभायात्रा* –शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महाआरती के बाद दत्त प्रभु की मूर्ति को रथ में रखकर रात 11 बजे तक गाँव के यात्रास्थल तक निकाला जाएगा।
- अयोध्या श्री राम लला का श्रृंगार आरती दर्शन। आज प्रातः 🌅🙏 जय श्री राम 🏹1
- यूपी – गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी गिरधारीलाल की हत्या का CCTV सामने आया। नकाबपोश बदमाश दुकान लूटने के इरादे से अंदर घुसा। लाल मिर्ची दुकानदार की आंख में फेंकी, फिर चाकू जैसी वस्तु से ताबड़तोड़ प्रहार किए। बेटे ने हिम्मत दिखाकर हत्यारोपी अंकित को पकड़ा।1
- सांप्रदायिक शक्तियाँ इस्लाम से डरती हैं और इस्लाम की उज्ज्वल शिक्षा से भयभीत होकर इसके खिलाफ तरह-तरह का प्रचार करती हैं, और धर्म इस्लाम को बदनाम करके समाप्त करने का सपना देखती हैं। लेकिन इस्लाम वह सच्चाई है जो कयामत की सुबह तक जीवित रहेगी, और दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती.. बोले मौलाना अरशद मदनी जी..... देखिए राजपथ न्यूज़ पर...1
- 37 word gali ka hal 24 aise hi HAL rahata pani ka 24 ghante bhare rahata hai4
- स्टाम्पों के प्रति शासन की लापरवाही से नोटरी व आमजन हो रहे परेशान #indore1
- *MMS NEWS24* *पति और पुरे गांव के सामने यह हुआ।। 5 बच्चों की मां ने 18 के आशिक से कर ली शादी* https://mmsnews24.com/panch-bacchon-ki-manne-ki-18-sal-ke-premi-se-shaadi/ https://youtu.be/2xMi9n9w0YU?si=_XgnexJIjSYfw-2G https://www.facebook.com/share/v/1PWUa3qn2P/ https://www.instagram.com/reel/DR3vF0GjJOr/?igsh=NjhoeTVsYW0xY2sw1
- “ऑपरेशन प्रहार” • अवैध रूप से परिवहन करते 𝟔𝟕𝟓 पेटी कुल 𝟓𝟗𝟑𝟔.𝟒 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत ₹ 𝟖𝟓,𝟑𝟓,𝟒𝟒𝟎/- सहित एक ट्रक कीमत लगभग ₹ 𝟐𝟎 लाख कुल मश्रुका लगभग ₹ 𝟏.𝟎𝟓 करोड़ जप्त । • 𝟎𝟐 आरोपी गिरफ्तार । आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- PM Modi warmly welcomed Russian President Vladimir Putin at his official residence, 7 Lok Kalyan Marg, in deelli1