तडके तीन बजे काकड़ आरती के बाद घंटा बजाकर मंदीर के पट खोले दत्त प्रभु के चरणों में सर झुका हाथ जोड़ सुख समृद्धि की कामना की सांय सात बजे महाआरती हुवी 400 सौ अधिक लोगों ने किया तुलादान मंत्रीजी ने फीता खोल महोत्सव का किया उद्घाटन:: रात्री आठ बजे से 11 बजे तक रथ में विराजित दत्त प्रभु को कराया नगर भ्रमण मंदीर को फुलों विद्युत लडीयो से आकर्षक रूप से सजाया गया निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की आगे बढ़ रहे थे। निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साक्षी बनते हुए मन में दर्शन की लालसा लिये भक्तों के कदम धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे थे। दत्त प्रभु के दर्शन करते हुए परिवार में सुख‑समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना करते भक्तों के सिर अपने आराध्य दत्त प्रभुदेवा के चरणों में नमन करने के लिये हाथ जोड़कर झुक रहे थे । सुबह तीन बजे काकड आरती के बाद घंटा बजते ही दत्त प्रभु की मूर्ति को विधिवत स्थान दिया गया। उसके बाद दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। वही सांयकाल सात बजे दत्त प्रभु की महाआरती हुई और श्री मूर्ति की रथ यात्रा निकाली गई। ठंडी हवा में भी सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थीं। मन्नत “नवस” पूरा करने के लिए “तुलादान” किया जा रहा था। दिन भर में चार सौ से अधिक मन्नत “नवस” पूर्ति के लिए संबंधित परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे। “श्री दत्तात्रेय महाराज की जय, गोपाळकृष्ण भगवान की जय” के नारे से परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया था। हजारों भक्तों ने दर्शन किया। कुछ भक्त जल्दी नंबर पाने के लिए मंदिर स्थल और गाँव में रिश्तेदारों के यहाँ ठहरे हुए थे। *दोपहर तीन मेला यात्रोत्सव का उद्घाटन हुआ* ++++++++++++++++++++++++++++ लगभग एक महीने की लंबी तैयारी के बाद बहुप्रतीक्षित सारंगखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध अश्व बाजार यात्रोत्सव मेले का उद्घाटन मंत्री श्री *400 वर्ष पालकी यात्रा के बजाय दत्तात्रेय +++++++++++++++++++++++++++ भगवान के रथ की शोभायात्रा निकाली* +++++++++++++++++++++++++++++ एकमुखी दत्त यात्रा में समय के साथ बदलाव स्वीकारते हुए पिछले साल से पालकी के बजाय रथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। लगभग चार सौ साल पुरानी पालकी की परम्परा बंद होकर अब रथ परम्परा शुरू हुई है। रात आठ बजे दत्त प्रभु का रथोत्सव निकाला गया अवसर पर मूर्ति पूजन, महाआरती, अवसर सोहळा जिल्हे के महानुभाव पंथीय भिक्षुओं ने किया। महाआरती के बाद आए प्रत्येक भक्त के हाथ में प्रज्वलित दीपक दिया गया। इस दौरान अनुयायी और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल उपस्थित थे। संध्या 7 बजे* – महाआरती हुवी, जिसका शुभारंभ पं. राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया इस अवसर पर विधायक राम भदाणे, जिल्हाधिकारी डॉ. मित्ताली शेठी, पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल, चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपालसिंह रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐश्वर्या रावल, तहसीलदार दीपक गिरासे, सरपंच पृथ्वीराजसिंह रावल आदि उपस्थित रहे दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी महाआरती और रथ सोहळा आयोजित किया गया है। सुबह काकड़ आरती के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुला रखा गया भारी भीड़ को दर्शन के दो कतारों में व्यवस्था की गई थी फिर दो तीन घंटे में दत्त प्रभु के दर्शन हो रहें थेऔर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। संध्या 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। महाआरती में हजारों भक्त, मान्यवर, पंथीय भिक्षु, संत और महंत भाग लेंगे, सभी के हाथों में प्रज्वलित दीप होंगे। *दत्त भगवान के रथ की शोभायात्रा* –शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महाआरती के बाद दत्त प्रभु की मूर्ति को रथ में रखकर रात 11 बजे तक गाँव के यात्रास्थल तक निकाला जाएगा।
तडके तीन बजे काकड़ आरती के बाद घंटा बजाकर मंदीर के पट खोले दत्त प्रभु के चरणों में सर झुका हाथ जोड़ सुख समृद्धि की कामना की सांय सात बजे महाआरती हुवी 400 सौ अधिक लोगों ने किया तुलादान मंत्रीजी ने फीता खोल महोत्सव का किया उद्घाटन:: रात्री आठ बजे से 11 बजे तक रथ में विराजित दत्त प्रभु को कराया नगर भ्रमण मंदीर को फुलों विद्युत लडीयो से आकर्षक रूप से सजाया गया निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की आगे बढ़ रहे थे। निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साक्षी बनते हुए मन में दर्शन की लालसा लिये भक्तों के कदम धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे
थे। दत्त प्रभु के दर्शन करते हुए परिवार में सुख‑समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना करते भक्तों के सिर अपने आराध्य दत्त प्रभुदेवा के चरणों में नमन करने के लिये हाथ जोड़कर झुक रहे थे । सुबह तीन बजे काकड आरती के बाद घंटा बजते ही दत्त प्रभु की मूर्ति को विधिवत स्थान दिया गया। उसके बाद दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। वही सांयकाल सात बजे दत्त प्रभु की महाआरती हुई और श्री मूर्ति की रथ यात्रा निकाली गई। ठंडी हवा में भी सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थीं। मन्नत “नवस” पूरा करने के लिए “तुलादान” किया जा रहा था। दिन भर में चार सौ से अधिक मन्नत “नवस” पूर्ति के लिए संबंधित परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे। “श्री दत्तात्रेय महाराज की जय, गोपाळकृष्ण भगवान की जय” के नारे से परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया था। हजारों भक्तों ने दर्शन किया। कुछ भक्त जल्दी नंबर पाने के लिए मंदिर
स्थल और गाँव में रिश्तेदारों के यहाँ ठहरे हुए थे। *दोपहर तीन मेला यात्रोत्सव का उद्घाटन हुआ* ++++++++++++++++++++++++++++ लगभग एक महीने की लंबी तैयारी के बाद बहुप्रतीक्षित सारंगखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध अश्व बाजार यात्रोत्सव मेले का उद्घाटन मंत्री श्री *400 वर्ष पालकी यात्रा के बजाय दत्तात्रेय +++++++++++++++++++++++++++ भगवान के रथ की शोभायात्रा निकाली* +++++++++++++++++++++++++++++ एकमुखी दत्त यात्रा में समय के साथ बदलाव स्वीकारते हुए पिछले साल से पालकी के बजाय रथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। लगभग चार सौ साल पुरानी पालकी की परम्परा बंद होकर अब रथ परम्परा शुरू हुई है। रात आठ बजे दत्त प्रभु का रथोत्सव निकाला गया अवसर पर मूर्ति पूजन, महाआरती, अवसर सोहळा जिल्हे के महानुभाव पंथीय भिक्षुओं ने किया। महाआरती के बाद आए प्रत्येक भक्त के हाथ में प्रज्वलित दीपक दिया गया। इस दौरान अनुयायी और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल उपस्थित थे। संध्या 7 बजे* – महाआरती हुवी, जिसका शुभारंभ पं. राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया
इस अवसर पर विधायक राम भदाणे, जिल्हाधिकारी डॉ. मित्ताली शेठी, पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल, चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपालसिंह रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐश्वर्या रावल, तहसीलदार दीपक गिरासे, सरपंच पृथ्वीराजसिंह रावल आदि उपस्थित रहे दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी महाआरती और रथ सोहळा आयोजित किया गया है। सुबह काकड़ आरती के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुला रखा गया भारी भीड़ को दर्शन के दो कतारों में व्यवस्था की गई थी फिर दो तीन घंटे में दत्त प्रभु के दर्शन हो रहें थेऔर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। संध्या 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। महाआरती में हजारों भक्त, मान्यवर, पंथीय भिक्षु, संत और महंत भाग लेंगे, सभी के हाथों में प्रज्वलित दीप होंगे। *दत्त भगवान के रथ की शोभायात्रा* –शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महाआरती के बाद दत्त प्रभु की मूर्ति को रथ में रखकर रात 11 बजे तक गाँव के यात्रास्थल तक निकाला जाएगा।
- *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर युवाओं मे खेल भावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया गया जिसका आज हुआ समापन.* *केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुई.* *धार जिला ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने कुक्षी विधानसभा मे सांसद महोदया से खेल मैदान की रखी मांग.* कुक्षी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान सभी सांसदों से अपने अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं मे खेल भावनाओं को बढ़ावा देना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, ग्रामीण एवं छोटे शहरों की प्रतिभाओं को पहचाना और युवाओ में नेतृत्व क्षमता के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने के उद्देश्य को लेकर धार-महू सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा भी अपने संसदीय क्षेत्र मे सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया ग्या। जिसमे दिनांक 6 दिसंबर 2025 को नगर कुक्षी की एक निजी संस्था मे समापन हुआ। इस खेल महोत्सव मे आउटडोर व इनडोर कई खेल शामिल थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं मे एक नई ऊर्जा का संचार करना और खेल के प्रति जागरूकता लाना है, खेल महोत्सव का यह समापन नहीं है यह एक शुरुआत है और यह आयोजन प्रतिवर्ष होंगे। वही इस समापन समारोह मे धार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने कुक्षी विधानसभा मे एक विशाल खेल मैदान कई मांग सांसद महोदया के समक्ष रखी। इस समापन समारोह मे प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल,धार जिला ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार पु. जिलाध्यक्ष रमेश धाडिवाल, पु. विधायक मुकामसीह किराड़े, SDM विशाल धाकड़,पु. मंडल अध्यक्ष मोहन चौपड़िया, भाजपा के पाचो मंडल अध्यक्ष सहित कई खिलाड़ियों, कोच व ट्रेनर उपस्थित रहे।1
- अयोध्या श्री राम जन्मभूमि ⛳🛕 श्री राम लला का शृंगार आरती दर्शन। जय श्री राम 🙏🌅🏹1
- सनावद / सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सुविख्यात पीरानपीर-शीतलामाता मेले की तैयारियों को लेकर नगरपालिका परिषद कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला,नगरपालिका मेला समिति के अध्यक्ष शेरान शेख,उपाध्यक्ष जय शिंदे और पार्षद अनिल बारे ने मेले में भूमि आवंटन,रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था,सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति,साफ-सफाई और सुविधाघर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला ने कहा कि मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए नगरपालिका परिषद हरसंभव प्रयास कर रही है। मेले में दुकानदारों को पेयजल आपूर्ति,सुविधाघर एवं रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मेला समिति अध्यक्ष शेरान शेख ने बताया कि मेले में दुकानदारों को भूमि का आवंटन पूर्णतः पारदर्शितापूर्ण तरीके से किया जा रहा है। यदि भूमि आवंटन में किसी दुकानदार को कोई शिकायत है तो नपा प्रशासन को सूचित किया जाए। उपाध्यक्ष जय शिंदे ने कहा कि मेले में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले में आने वाले नागरिकों की सभी सुविधाओं के लिए नपा परिषद संकल्पबद्ध है।1
- असदुद्दीन ओवैसी साहब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में यह स्पष्ट किया गया था कि मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाए जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला और ASI की रिपोर्ट को भी कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया। इतिहास और न्याय दोनों को समझना ज़रूरी है। #NeverForgetBabriMasjid1
- 400 Flights Cancelled IndiGo Crisis के पीछे छिपी असली चिंगारी क्या थी?1
- डीडी नगर थाना इलाका, चंगोराभाठा तालाब (रायपुर)क्या हुआ: चाकू की नोक पर एक लड़के को दूसरे लड़के के पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।वजह: यश नाम का लड़का, दूसरे पर सोशल मीडिया में मारने की झूठी बात फैलाने का आरोप लगा रहा था।वायरल वीडियो: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चिंता: शहर में चाकू का चलन फिर बढ़ रहा है, ऑनलाइन आसानी से उपलब्धता बड़ी वजह है।सवाल: वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब क्या कदम उठाती है?1
- कांग्रेस नेता ने कर डाली इस वजह से महापौर और कमिश्नर की तारीफ1
- श्री राम जन्मभूमि के लिए अपने प्राणो की आहूति देने वाले वीरों के शौर्य को शत् शत् नमन् 🙏🪔1