Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rashid Khan
More news from राजस्थान and nearby areas
- धौलपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके में गत 15 दिसंबर को नौकरी देने के नाम पर बहन भाई को घर बुलाने और भाई को डॉक्युमेंट की फोटो कॉपी कराने के बहाने बाहर भेजकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरएसी के जवान को पुलिस ने 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से महिला के वस्त्र बुरका में गिरफ्तार किया था.पुलिस ने आज बुधवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि एएसआई दिनेश चंद्र ने आरोपी आरएसी का बर्खास्त जवान रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह ठाकुर उम्र 58 साल निवासी सामौर,हाल निवास पोखरा पुरा थाना कोतवाली धौलपुर को धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से पॉक्सो न्यायाधीश ने आरोपी जवान को 14 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं.लोक अभियोजक मिश्रा ने बताया कि अनुसन्धान अधिकारी ने मामले में सभी कार्रवाई पूरी कर ली हैं.4
- Post by विकास वर्मा1
- नव वर्ष को लेकर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने की एडवाइजरी की जारी1
- इंदरगढ़ पुलिस की बड़ीकार्यवाही1
- मथुरा वृंदावन मैं पकड़ा गया1
- झांसी सीबीआई ने सीजीएसटी झांसी में 70 लाख की रिश्वतखोरी पकड़ी, पांच गिरफ्तार** **दिनांक: 31.12.2025** केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), झाँसी, उत्तर प्रदेश कार्यालय में चल रहे एक रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 30.12.2025 को चलाए गए इस अभियान के दौरान सीबीआई ने एक उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 30.12.2025 को दर्ज इस मामले में सीजीएसटी, झाँसी में तैनात उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी 2016 बैच), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता, निजी कंपनियों के स्वामियों तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक निजी फर्म को जीएसटी चोरी के मामलों में अनुचित लाभ पहुँचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की अवैध मांग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दो अभियुक्त अधीक्षकों को 70 लाख रुपये की रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सीजीएसटी झाँसी के उप आयुक्त के कहने पर ली जा रही थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दोनों अधीक्षक, उप आयुक्त, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी शामिल हैं। इसके बाद की गई तलाशी में लगभग 90 लाख रुपये नकद, कई संपत्ति दस्तावेज तथा भारी मात्रा में आभूषण/सोना-चाँदी बरामद किए गए हैं। तलाशी की प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की जाँच लगातार की जा रही है। अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। अभियुक्तों को चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात संबंधित न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं — 1. **श्रीमती प्रभा भंडारी** (आईआरएस-सी एंड आईटी, 2016 बैच), उप आयुक्त, सीजीएसटी झाँसी। 2. **श्री अनिल तिवारी**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 3. **श्री अजय कुमार शर्मा**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 4. **श्री राजू मंगतानी**, स्वामी, एम/एस जय दुर्गा हार्डवेयर (निजी व्यक्ति)। 5. **श्री नरेश कुमार गुप्ता**, अधिवक्ता (निजी व्यक्ति)।2
- धौलपुर पुलिस एडवाइजरी नव वर्ष 2026 सेलिब्रेशन पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात, धौलपुर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी धौलपुर जिले में अगर आप नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करते पाए गए तो की जायेगी सख्त कार्यवाही, ऐसे लोगों पर पुलिस की रहेगी सख्त नजर नववर्ष 2026 के प्रारंभ में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में पुलिस बल को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया है। आमजन न्यू ईयर पर सेलिब्रेट करने सड़कों पर निकलते है, इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता की गई है। पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस हेतु एडवाइजरी जारी की गई है, सभी आमजन से अपील है कि एडवाइजरी का पालन करें। ड्रंक & ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी, अभय कमांड सेंटर एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से की जाएगी कार्यवाही। सभी थानों एवं चौकियों के पुलिस बल सहित अतिरिक्त जाप्ता सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा, साथ ही सघन चैकिंग भी की जाएगी। आज 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें, क्षेत्र में फिक्स पिकेटस पर तैनात रहेगी पुलिस, मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी, आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्यवाही होगी। ध्वनि प्रदूषक/विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील की गई है। पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी,शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही। अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9530411842-9530411843 पर, डायल हंड्रेड 112/100 या संबंधित पुलिस थाने में दे सकते है|1
- धौलपुर: पत्नी ने ही प्रेमप्रसंग के चलते अपने ही पति की रच डाली हत्या की साजिश, युवक के ब्लाइंड मर्डर का सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई निर्मम हत्या, प्रेमी द्वारा पति को शराब पिलाकर नशे में ले आया था शेरगढ़ किले के जंगलों के पास , पत्थर से सिर कुचलकर शेरगढ़ किले के जंगलमें फेंक दिया था प्रेमी ने पति को, सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी1
- दतिया। जिला प्रशासन ने फाइनल मैच जीता।1