बड़ाय में गुर्जर समाज ने सामाजिक कुरीति मृत्युभोज को बंद करने की करी पहल बकानी क्षेत्र में गुर्जर समाज ने वर्षों से चली आ रही सामाजिक कुरीति मृत्युभोज को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मृत्युभोज को पूर्ण रूप से बंद करने अथवा सीमित कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत बकानी क्षेत्र के बड़ाय गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जो देर रात तक चली। इस बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने बताया कि इस बैठक में खानपुर-बकानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक की भूमिका रही। कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर और राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर ने भी मृत्युभोज बंद कर सीमित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत उदाहरणों से समाज में जागरूकता का संदेश दिया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर ने मृत्युभोज के सामाजिक और आर्थिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बड़ाय में गुर्जर समाज ने सामाजिक कुरीति मृत्युभोज को बंद करने की करी पहल बकानी क्षेत्र में गुर्जर समाज ने वर्षों से चली आ रही सामाजिक कुरीति मृत्युभोज को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मृत्युभोज को पूर्ण रूप से बंद करने अथवा सीमित कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत बकानी क्षेत्र के बड़ाय गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जो देर रात तक चली। इस बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने बताया कि इस बैठक में खानपुर-बकानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक की भूमिका रही। कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर और राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष सूरत राम गुर्जर ने भी मृत्युभोज बंद कर सीमित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत उदाहरणों से समाज में जागरूकता का संदेश दिया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री बजरंग गुर्जर ने मृत्युभोज के सामाजिक और आर्थिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
- User7465Bakani, Jhalawar🤝11 hrs ago
- सन्यास सेलिब्रेशन विदिशा1
- Post by कालू Khan1
- विदिशा प्रेम महोत्सव शिविर में सन्यास दीक्षा, नाम मिला स्वामी प्रेम राम स्वरूपा।1
- वाय डी नगर मंदसौर थाना पुलिस ने ग्राम दौलतपुर स्थित 24 बीघा भूमि से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दाखीबाई पति हरिराम निवासी डिब्बीपुरा धान मंडी एवं राधेश्याम पिता हरिराम निवासी डिब्बीपुरा धान मंडी ने आपसी षड्यंत्र के तहत भूमि की फर्जी रचना कर दस्तावेज तैयार किए1
- Ek kavita..... HINDI.1
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी कॉलेज इकाई रावतभाटा द्बारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय युवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। एबीवीपी अध्यक्ष अजय धाकड़ ने बताया की युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। युवा पखवाड़े के प्रथम दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने पूरे जोश, उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। खेल मैदान में अनुशासन, टीम वर्क तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी दी कि पखवाड़े के अंतर्गत कल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर एवं पूर्व नगर मंत्री देव धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। ममता गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े, तो समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।1
- डायनामिक मेडिरेशन1
- #accident भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहे इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान की कल क्रैश लैंडिंग: हादसे में 7 यात्री घायल...1
- jee main 2026 में focus कैसे maintain करे ? 3-hour mindset guide1