Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार: किशनगंज में वक्फ के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट, मुस्लिम संगठनों ने दी बड़े आंदोलन करने की चेतावनी। इस प्रोटेस्ट में इमारते शरिया, बिहार, @AIMPLB_Official, @JamiatUlama_in से जुड़े उलेमाओं के साथ-साथ सभी राजनैतिक दलों से जुड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से #WaqfAct को वापस लेने की मांग की. साथ ही वक्ताओं ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि अगर यह 'काला कानून' को वापस नहीं किया जाता है, तो बड़े आंदोलन किए जाएंगे.
MAKKI TV NEWS
बिहार: किशनगंज में वक्फ के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट, मुस्लिम संगठनों ने दी बड़े आंदोलन करने की चेतावनी। इस प्रोटेस्ट में इमारते शरिया, बिहार, @AIMPLB_Official, @JamiatUlama_in से जुड़े उलेमाओं के साथ-साथ सभी राजनैतिक दलों से जुड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से #WaqfAct को वापस लेने की मांग की. साथ ही वक्ताओं ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि अगर यह 'काला कानून' को वापस नहीं किया जाता है, तो बड़े आंदोलन किए जाएंगे.
More news from Bareilly and nearby areas
- फर्स्ट बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन टूर्नामेंट का आयोजन, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल बरेली। बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन की ओर से फर्स्ट बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन टूर्नामेंट का आयोजन पुराना शहर के बुखारपुरा क्षेत्र में अब्दुल सत्तार की आरा मशीन के पास किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर अंसारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कैरम एसोसिएशन के संरक्षक नदीम इकबाल मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन एक पंजीकृत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है। बरेली में पहली बार इस तरह के आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपने कैरम खेल कौशल को कानूनी और संगठित मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इस अवसर पर भाजपा नेता शारिक अब्बासी, पूर्वी मंडल वार्ड 71 शक्ति केंद्र संयोजक के सहयोग से जरूरतमंदों को 100 कंबलों का वितरण भी किया गया। अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर अंसारी ने बताया कि कैरम के राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को सरकार की ओर से स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरी सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य कैरम खेल को बाजी और शर्त से मुक्त कर एक सम्मानजनक और वैधानिक खेल के रूप में आगे बढ़ाना है। शारिक अब्बासी ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कमेटी हेड ताजीम मियां उस्ताद, उपाध्यक्ष शाजिब हाशमी, सचिव रफत यार खान, संयुक्त सचिव तनवीर अली, कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम, उपकोषाध्यक्ष सलीम अली सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।1
- बरेली में बेदी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल समारोह 'शौर्यम' और क्रिसमस कार्निवल की धूम #उत्तरप्रदेश1
- बरेली / ग्राम कलारी थाना इज्जत नगर जनपद बरेली के रहने वाले पीड़ित ओमकार पुत्र गेंदन लाल ने भाई को छत से पानी का टैंक हटाने को कहा तब पीड़ित ओमकार को उसके भाई ने बुरी तरह से पीटा तब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली और थाना प्रभारी इज्ज़तनगर को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार1
- रिपोर्ट सचिन मिश्रा की। जनपद बरेली के ब्लॉक मुख्यालय पर हुई सफाई कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक।1
- भौरूआ में देवहा नदी पर पुल को मंजूरी। 31.69 करोड़ की लागत से बनेगा, बीसलपुर-बरेली की दूरी 10 किमी घटेगी।2
- पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में भौरूआ में बनेगा देवहा नदी का पुल1
- Post by Pawan Verma Press Reporter1
- बरेली में 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का बरेली में सफल शुभारंभ; अशीष खंडेलवाल यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए उत्तर प्रदेश1