अनुशासन की सलामी, व्यवस्था की कसौटी पुलिस लाइन कौशाम्बी में एसपी राजेश कुमार का सख़्त लेकिन संवेदनशील संदेश शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन कौशाम्बी में सिर्फ परेड नहीं हुई, बल्कि अनुशासन, जिम्मेदारी और नेतृत्व की एक जीवंत तस्वीर देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने परेड की सलामी लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि कौशाम्बी पुलिस में अनुशासन औपचारिकता नहीं, बल्कि संस्कार है। टोलियों में सजी परेड, चुस्त टर्नआउट और प्रशिक्षु आरक्षियों की ऊर्जा के बीच एसपी राजेश कुमार हर बारीकी पर नज़र रखते दिखे। दौड़, पीटी अभ्यास और टोलीवार ड्रिल के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि फिटनेस ही फोर्स की पहली ताकत है। क्वार्टर गार्ड की सलामी के साथ गार्ड रूम निरीक्षण में साफ-सफाई और अनुशासन को लेकर दिए गए निर्देश, उनकी कार्यशैली की गंभीरता को दर्शाते हैं। परेड के बाद निरीक्षण का दायरा सिर्फ औपचारिक कमरों तक सीमित नहीं रहा। मेस के भोजन की गुणवत्ता से लेकर आरटीसी बैरक, प्रशिक्षण कक्ष, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा और पुलिस बैरकों तक—हर जगह व्यवस्था, स्वच्छता और कार्यक्षमता की कसौटी परखी गई। एसपी राजेश कुमार का यह निरीक्षण एक संदेश है—पुलिस लाइन केवल रहने की जगह नहीं, बल्कि अनुशासन और सेवा भावना की पाठशाला है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन/कौशाम्बी एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया। कौशाम्बी पुलिस में नेतृत्व दिखता नहीं, महसूस होता है—और शुक्रवार की यह परेड उसी का प्रमाण बनी।
अनुशासन की सलामी, व्यवस्था की कसौटी पुलिस लाइन कौशाम्बी में एसपी राजेश कुमार का सख़्त लेकिन संवेदनशील संदेश शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन कौशाम्बी में सिर्फ परेड नहीं हुई, बल्कि अनुशासन, जिम्मेदारी और नेतृत्व की एक जीवंत तस्वीर देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने परेड की सलामी लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि कौशाम्बी पुलिस में अनुशासन औपचारिकता नहीं, बल्कि संस्कार है। टोलियों में सजी परेड, चुस्त टर्नआउट और प्रशिक्षु आरक्षियों की ऊर्जा के बीच एसपी राजेश कुमार हर बारीकी पर नज़र रखते दिखे। दौड़, पीटी अभ्यास और टोलीवार ड्रिल के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि फिटनेस ही फोर्स की पहली ताकत है। क्वार्टर गार्ड की सलामी के साथ गार्ड रूम निरीक्षण में साफ-सफाई और अनुशासन को लेकर दिए गए निर्देश, उनकी कार्यशैली की गंभीरता को दर्शाते हैं। परेड के बाद निरीक्षण का दायरा सिर्फ औपचारिक कमरों तक सीमित नहीं रहा। मेस के भोजन की गुणवत्ता से लेकर आरटीसी बैरक, प्रशिक्षण कक्ष, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा और पुलिस बैरकों तक—हर जगह व्यवस्था, स्वच्छता और कार्यक्षमता की कसौटी परखी गई। एसपी राजेश कुमार का यह निरीक्षण एक संदेश है—पुलिस लाइन केवल रहने की जगह नहीं, बल्कि अनुशासन और सेवा भावना की पाठशाला है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन/कौशाम्बी एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया। कौशाम्बी पुलिस में नेतृत्व दिखता नहीं, महसूस होता है—और शुक्रवार की यह परेड उसी का प्रमाण बनी।
- कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाने, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर खातों के माध्यम से ऑनलाइन अवैध धन लेनदेन (साइबर फ्रॉड) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस क्रम में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा ठगी के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। कौशाम्बी पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। #कौशाम्बीपुलिस #UPPolice #CyberCrime #FraudAlert #CrimeControl #RajeshKumarIPS #PoliceAction #PublicSafety1
- *प्रयागराज माघमेला 2026 को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले 2 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध मे एस.पी गंगापार द्वारा दी गयी बाईट।*1
- ये हैं आनापुर शकरदहा मार्ग पर पी यम जे एस वाई लोक निर्माण विभाग इलाहाबाद द्वारा बनाई गई नाली जिसकी जांच विभागीय अधिकारी ए,ई, पाल ने की1
- पिपरी पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान,वाहन चालकों व राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक थानाध्यक्ष पिपरी के नेतृत्व में एसएसआई विनोद यादव और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने चलाया अभियान ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक चायल /कौशांबी....पिपरी थाना पुलिस ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन और थानाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में चायल और मनौरी में 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।अभियान के दौरान वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करने, उचित दूरी बनाए रखने, ओवरटेक से बचने और लेन में बने रहने की सलाह दी है। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को घने कोहरे में गाड़ी चलाने से बचने की भी सलाह दी। उन्हें बताया गया कि यदि कोहरा बहुत घना हो और गाड़ी चलाना संभव न लगे, तो किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क से हटकर रुक जाना चाहिए और कोहरा कम होने का इंतजार करना चाहिए। एसएसआई विनोद यादव ने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे न केवल उनकी स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उनके पूरे परिवार की सुरक्षा भी होगी, क्योंकि परिवारजन उनके घर लौटने का इंतजार करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ एक बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या हैं, जिनसे हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं।छोटी-छोटी लापरवाहियाँ (जैसे हेलमेट न पहनना) जानलेवा साबित हो सकती हैं, और इनका पालन करके जान बचाई जा सकती है। चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने कहा कि युवक ओवरस्पीडिंग से बचे और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- ₹12 लाख की ऑनलाइन ठगी! अंतर्राज्यीय गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार | कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨 बड़ी खबर - कौशाम्बी से 🚨 कौशाम्बी पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो खतरनाक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गरीब ग्रामीणों को लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और फिर ऑनलाइन ठगी करते थे। 📌 मुख्य बिंदु: ₹12 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला थाना मंझनपुर पुलिस की सफल कार्रवाई 2 आरोपी गिरफ्तार: संजय (कौशाम्बी) और आसिफ (हरियाणा) महिंद्रा थार कार, 21 एटीएम कार्ड, 17 सिम कार्ड बरामद 8 फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी दस्तावेज जब्त 5 शिकायतें अलग-अलग लोगों द्वारा दर्ज ⚠️ गैंग का तरीका: आरोपी गरीब लोगों को लोन, शेयर मार्केट में मुनाफा, सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके खाते खुलवाते थे। फिर उनके एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और चेकबुक अपने पास रख लेते थे और ऑनलाइन फ्रॉड करके पैसे निकाल लेते थे। 🙏 जागरूक रहें, सावधान रहें! अपने बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। #OnlineFraud #KaushambiPolice #BankingFraud #CyberCrime #UPPolice #ArrestNews #BreakingNews #HindiNews #FraudAlert #DigitalIndia 📍 स्थान: कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश1
- कौशाम्बी: घर के बाहर बंधी कीमती भैंस चोरी सटई गांव में बीती रात चोरों ने महिला सुमित्रा देवी की भैंस चुरा ली। जब पड़ोसी ने दूसरी भैंस के साथ देखा, तो महिला को पता चला कि उनकी भैंस गायब है। पति बंबई में काम करते हैं और परिवार का भरण-पोषण इसी भैंस पर निर्भर था। सुमित्रा देवी ने बरियावा चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। #चोरी #कौशाम्बी #सतर्क_रहें1