कोटा में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आक्रोश, सीपीआई (एम) करेगी आंदोलन -30 अगस्त को जेवीवीएन कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी कोटा। कोटा जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया ने उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पीपल्दा इकाई ने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं की जेब पर डाका बताते हुए इस पर कड़ा विरोध जताया है। पार्टी ने 30 अगस्त को जेवीवीएन कोटा कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि कोटा जिले के इटावा उपखंड सहित प्रदेश के कई हिस्सों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर स्थानीय लोग और सीपीआई (एम) ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों में 10-15% की वृद्धि हो रही है, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। जयपुर और कोटा में केईडीएल कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को बिना सूचना कनेक्शन कटने, मीटर हटाने और पुन: कनेक्शन के लिए 3 से 4 हजार रुपए की वसूली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सीपीआई (एम) पीपल्दा इकाई ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इटावा उपखंड और पूरे कोटा जिले में स्मार्ट मीटर की स्थापना पर तुरंत रोक लगाई जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसलिए बन रहे हैं स्मार्ट मीटर विवाद का कारण स्मार्ट मीटर में प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम और चिप आधारित नियंत्रण की व्यवस्था है, जो बिजली कंपनियों के पास रहता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि रिचार्ज न होने पर बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है, जिससे भारी असुविधा होती है। इसके अलावा, बिलिंग संबंधी शिकायतों पर सहायक अभियंताओं द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अनुचित वृद्धि हो रही है, जिसे ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। प्रदेश में स्मार्ट मीटर का विरोध तेज कोटा के अलावा नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और बूंदी जैसे जिलों में भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इन जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोकने में सफलता पाई है। सीपीआई (एम) का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में नहीं, बल्कि बिजली कंपनियों के मुनाफे के लिए हैं। लूट को नहीं करेंगे बर्दाश्त सीपीआई (एम) ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो 30 अगस्त को प्रस्तावित प्रदर्शन के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि वे स्मार्ट मीटर की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएंगे। 165 वें दिन भी जारी रहा धरना इस बीच बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना शुक्रवार को 165 वें दिन भी जारी रहा।
कोटा में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आक्रोश, सीपीआई (एम) करेगी आंदोलन -30 अगस्त को जेवीवीएन कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी कोटा। कोटा जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया ने उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पीपल्दा इकाई ने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं की जेब पर डाका बताते हुए इस पर कड़ा विरोध जताया है। पार्टी ने 30 अगस्त को जेवीवीएन कोटा कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि कोटा जिले के इटावा उपखंड सहित प्रदेश के कई हिस्सों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर स्थानीय लोग और सीपीआई (एम) ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी का कहना है कि
स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों में 10-15% की वृद्धि हो रही है, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। जयपुर और कोटा में केईडीएल कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को बिना सूचना कनेक्शन कटने, मीटर हटाने और पुन: कनेक्शन के लिए 3 से 4 हजार रुपए की वसूली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सीपीआई (एम) पीपल्दा इकाई ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इटावा उपखंड और पूरे कोटा जिले में स्मार्ट मीटर की स्थापना पर तुरंत रोक लगाई जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसलिए बन रहे हैं स्मार्ट मीटर विवाद का कारण स्मार्ट मीटर में प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम
और चिप आधारित नियंत्रण की व्यवस्था है, जो बिजली कंपनियों के पास रहता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि रिचार्ज न होने पर बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है, जिससे भारी असुविधा होती है। इसके अलावा, बिलिंग संबंधी शिकायतों पर सहायक अभियंताओं द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अनुचित वृद्धि हो रही है, जिसे ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। प्रदेश में स्मार्ट मीटर का विरोध तेज कोटा के अलावा नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और बूंदी जैसे जिलों में भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इन जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया
को रोकने में सफलता पाई है। सीपीआई (एम) का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में नहीं, बल्कि बिजली कंपनियों के मुनाफे के लिए हैं। लूट को नहीं करेंगे बर्दाश्त सीपीआई (एम) ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो 30 अगस्त को प्रस्तावित प्रदर्शन के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि वे स्मार्ट मीटर की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएंगे। 165 वें दिन भी जारी रहा धरना इस बीच बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना शुक्रवार को 165 वें दिन भी जारी रहा।
- #TragicAccident कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दिल दहलाने वाला हादसा: हिरियूर तालुक के गोरलाथू क्रॉस पर स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर: हादसे में 10 ज़िंदा जले, 21 घायल...1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव देखिए रोजाना सब्सक्राइब जरूर करें।।https://youtu.be/rkj308ildCw?si=iFSw3iwA-sKqeLdw1
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- तीन दिवसीय भजन संकीर्तन एवं 101 आसनों पर रामायण जी के पाठ सवाई माधोपुर कनक वाटिका हाउसिंग बोर्ड स्थित गीता भवन मंदिर में तीन दिवसीय भजन संकीर्तन एवं 101 आसनों पर रामायण जी के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान किशोरी दास महाराज जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 101 आसनो पर रामायण जी के पाठ किए जाएंगे। दूसरे दिन संकीर्तन किया जाएगा एवं तीसरे दिन हरि संकीर्तन के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान बताया कि दूसरे दिन संकीर्तन के बाद सांयकाल फेरी निकाली गई। जिसमें भजनो पर भक्तगण नाचते गाते पहुंचे।सांयकाल फेरी कनक वाटिका से श्याम वाटिका विभिन्न मार्गों से होते हुए गीताभवन मंदिर में जाकर संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणो ने सांयकाल फेरी में भाग लिया।1
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- शामगढ़ में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन रखा गया...1
- ब्रेकिंग न्यूज़ रोड़वेज बस के परिचालक को जान से मारने की धमकी थोड़े दिनों से चलने लगी थी बस सांगोद प्राइवेट बस वालो की खुलेआम गुंडागर्दी सांगोद 26 दिसम्बर को खानपुर से सांवलियाजी होकर बस को जाना था उदयपुर, सांगोद में मोईन खान नामक युवक ने दी धमकी, रोड़वेज परिचालक सुरेंद्र कुमार को बस को ले गया थाने, परिचालक को धमकाते हुए कहा कि अगर बस लाओगे तो कोमा में चले जाओगे, कुछ दिन पूर्व ही शुरु हुई है खानपुर-उदयपुर बस सेवा, निजी बस वाले चाहते है बंद हो जाए रोड़वेज सेवा, सांगोद सीआई अनिल गौतम ने कहा-दबंगई व दादागिरी करने वालों के लिए कानून अपना काम करेगा, नही होने दिया जाएगा रोड़वेज स्टॉफ को परेशान- बस को सांगोद से उदयपुर के लिए किया रवाना1
- Post by Lucky sukhwal1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान कि मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1