चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द पुलिस के द्वारा लगभग 06 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल । संवाददाता - साजिद पठान देवास: टोंकखुर्द। जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द के प्रकरण क्रमांक 332/2021,अपराध क्रमांक 87/2020 धारा 188,269,270,353,332,336,506,34 भादवि के आरोपी 01.सावन पिता तुलसीराम मालवीय उम्र 27 साल निवासी रनायल गाडरी 02.तुलसीराम पिता अमरसिंह मालवीय उम्र 45 साल निवासी रनायल गाडरी 03.पिंटू उर्फ रोहित पिता तुलसीराम मालवीय उम्र 25 साल निवासी रनायल गाडरी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास 04.सचिन पिता कैलाश मालवीय उम्र 29 साल निवासी रनायल गाडरी 05.राहुल पिता रमेशचंद्र मालवीय उम्र 45 साल निवासी रनायल गाडरी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास लगभग 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे । एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी एवं चौकी टोंककला प्रभारी रमनदीप हुण्डल के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी । बुधवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को देवास एवं उज्जैन में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द पुलिस के द्वारा लगभग 06 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल । संवाददाता - साजिद पठान देवास: टोंकखुर्द। जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द के प्रकरण क्रमांक 332/2021,अपराध क्रमांक 87/2020 धारा 188,269,270,353,332,336,506,34 भादवि के आरोपी 01.सावन पिता तुलसीराम मालवीय उम्र 27 साल निवासी रनायल गाडरी 02.तुलसीराम पिता अमरसिंह मालवीय उम्र 45 साल निवासी रनायल गाडरी 03.पिंटू उर्फ रोहित पिता तुलसीराम मालवीय उम्र 25 साल निवासी रनायल गाडरी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास 04.सचिन पिता कैलाश मालवीय उम्र 29 साल निवासी रनायल गाडरी 05.राहुल पिता रमेशचंद्र मालवीय उम्र 45 साल निवासी रनायल गाडरी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास लगभग 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे । एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी एवं चौकी टोंककला प्रभारी रमनदीप हुण्डल के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी । बुधवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को देवास एवं उज्जैन में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
- दिल्ली में फिर पत्थर बाज सक्रिय !1
- इंदौर में सड़क हादसे में विधायक बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत1
- Post by Er. Rakesh Rajput1
- लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त में देरी, 15 जनवरी को खाते में आ सकता है पैसा।1
- बैंगलोर: स्कूटी से जा रहे बदमाशों ने जोमैटो वाले भाई को बीच रस्ते पीटा ...फिर लोगों ने बदमाशों को पीटा 😂1
- शुजालपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 की शुरुआत, अभिषेक सक्सेना बने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार ने दी बधाई #shujalpur #news #réel #madhyapradeshnews #1
- भोपाल स्लॉटर हाउस घोटाला | कागजों में भैंस, रिपोर्ट में गाय? | बड़ा खुलासा1
- 2025 में भारत में लापता लड़कियों की सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन मध्य प्रदेश के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच लगभग 23,129 लड़कियां और महिलाएं गुमशुदा हुईं, जो हर दिन लगभग 43 मामलों को दर्शाता है; इन मामलों में बड़ी संख्या में किशोरियां घर से नाराज होकर या प्रेमी के साथ जाने जैसे कारणों से गायब होती हैं, जिससे पता चलता है कि यह एक बड़ी समस्या है. 👩🎤👩🏭लड़कियां विशेष ध्यान दें। *क्या आप जानते है। बॉडी पार्ट्स आते कहाँ से है???* *कैसे जरूरत के हिसाब से अंगदान नही होता, अब आप 40 लाख देकर किडनी बदलवा देते हो, अब पैसे दिए हो तो 16-25 आयु के आसपास की मजबूत किडनी ही लगाएगा 🏥डाॅक्टर...* - आखिर *बॉडीपार्ट्स कहाँ से आते* है...??? ✂️मुर्दाघरो में पड़ी लाशो से या एक्सीडेंट में मरने वालो से...??* _ये पर्याप्त नही होती और 16-25 के 🤮लड़के ज्यादातर नशा करके अपने ज्यादातर पार्ट खराब कर चुके होते हैं..._ - *एक जगह है...!!*और वो है... *भारत में मिडिल क्लास फैमिली की 🧟♀लडकियां...!!!* *_ये लडकियां सिगरेट, गुटखा या शराब नही यूज करती और बॉडी को मेंटेन रखती हैं...,_**_इनके दात, हड्डी, आँते, चमडा़, क्रेनियम, लीवर, किडनी, हृदय सब सही और ट्रांसप्लांट के लिए परफेक्ट होता है..._ *इन 🧜♀लडकियों में "लवबग" 🙋♂डालकर इनको कहीं भी ले जाना आसान होता है...*- *लावबग* का मतलब है *दिमाग मे *प्रेम-प्यार का कीड़ा* . _इसीलिए *दिसम्बर में केदारनाथ, PK जैसी लव जिहाद प्रोमोटिंग फिल्मे* आती हैं..._ दिसम्बर में *फ़िल्मी हीरोटाइप राज, करन, राहुल टाइप, अब्दुल, सलीम, जावेद जैसे आशिक घूमना शुरू करते हैं...*ये बंदे कोई *लवर* नही बल्कि *प्रोफेशनल क्रिमिनल* होते हैं,, - हर साल *फरवरी के अंत तक मिडिल क्लास फैमिली की 2 से 4 लाख लडकियां घर से गायब* हो जाती हैं... व्यौरा दिया जाता है कि... *आशिकी में घर से भाग गयी..,*ना तो कोई *केस* बनता है, ना कोई *खोजता* है... अंत में उनका *एक बाल तक नही मिलता...*जरा सोचिये, *ये 🤦♀लडकिया कहाँ पहुँच जाती है??* आप अच्छी तरह समझ सकते हो, - जैसे ही कोई *लव जिहादी* पकड़ा जाता है, *नेता और मिडिया* इसमें *फुदकना शुरू* कर देते हैं. असल में पहले तो *इन 🧞♀बच्चियों का भरपूर शारीरिक शोषण किया जाता है उसके पश्चात हत्या कर दी जाती है और अंग व्यापार से इनकी कमाई होती है..* - अभी आप गूगल पर ' *Black market price of human body parts* सर्च करके अंगो के भाव देखिएगा.. फिर *Organ Transplant Rate in India* सर्च करके अंग प्रत्यारोपण का खर्च देखना... अगर एक *🙍♀लडकी की बॉडी को ढंग से खोले, और प्रत्यारोपण योग्य अंगों की सही कीमत लगे तो कम से कम 5 करोड़ आराम से* मिल जाता है,,। इसीलिए *लव जिहाद और मानव तस्करी पर ना तो कभी कोई कानून बनता है, और ना ही कोई बनने देता है...।* - एक बात और *कभी भी किसी नेता या बिजनेसमेन की बेटी घर से नही भागती/गायब* होती है...।*हमेशा वही लडकिया गायब होती हैं, जिनके परिवार की कोई राजनितिक या क़ानूनी Approach/पकड़ नही* होती...। -- 2015 में UP से *4000 लडकिया गायब* हुई थी, केवल *ह्यूमन ट्रैफिकिंग* से बचने के लिए ही *Anti-Romio Squad* बनाया गया था, जिसका *नेताओ, मिडिया और बिना दिमाग वालों ने भरपूर विरोध* किया था,,,। - माना कि हमारी लाड़ली बहिन 🙆♂🙋♀🙋♂बेटियां *सब जानती* हैं, लेकिन *क्रिमिनल मार्केटिंग* और *अंग प्रत्यारोपण* के लिए *सही और असली अंग आते कहाँ से हैं...* ये नही जानती,,, - - अपनी बहिन🙋♀🙆♂🙆♀🤦♀ बेटियों का ध्यान दें, क्योंकि, *जो बाहर हो रहा है, वो हमारे घर में कभी भी हो सकता है...!* कृपया, पढ़कर अपने संपर्क में सभी को शेयर कीजिये जिससे *किसी की बहन-बेटी इस तरह के षड़यंत्र का शिकार ना हो!* घर में, दोस्तों में, *चर्चा करने मेँ शर्माएं नहीं* हमारी *तथाकथित बेशर्मी* किसी परिवार की *इज्जत* और *बहिन🧚♀🧚♂-बेटी की अनमोल जान* बचा सकेगी आइये हम अपना *नैतिक दायित्व* निभाएं1
- लखनऊ की सड़क पर शर्मनाक घटना: रिटायर्ड फौजी को BJP नेता चेतन बिष्ट और पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह ने बेरहमी से लात-घूंसे मारे1